पंजाब नेशनल बैंक में अब अकाउंट खुलवाना बहुत आसान हो गया है। pnb online account opening सुविधा के माध्यम से आप घर बैठे ही अपना खाता खुलवा सकते हैं | आईये बिना समय बर्बाद किये जानें कैसे आप खाता खुलवा सकते हैं|

PNB Savings Account Opening कैसे करें

सभी इच्छुक व्यक्तियों से आग्रह है के नीचे समझाई गई प्रक्रिया को फॉलो करके पंजाब नेशनल बैंक में ऑनलाइन माध्यम से खाता खुलवा लें

  • पंजाब नेशनल बैंक में ऑनलाइन अकाउंट खोलने के लिए सर्वप्रथम पोर्टल पर जाएं अथवा नीचे दी गई लिंक पर लॉगइन करें pnbindia.in
  • होम पृष्ठ खुलेगा, इस पृष्ठ पर मैंन्यू ऑप्शन का चयन करें अब उसके अंदर ऑनलाइन सर्विस ऑप्शन पर क्लिक करें
pnb official website account open
  • ऑनलाइन सर्विस ऑप्शन का चयन करने के बाद उसमें सेविंग अकाउंट विथ वीडियो केवाईसी विकल्प का चयन करें
pnb account open with video kyc
  • जब आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे और अगले पृष्ठ पर अप्लाई फॉर सेविंग अकाउंट ऑप्शन पर क्लिक करें
pnb sb account online open
apply for pnb savings account online
  • अगले पृष्ठ पर दो ऑप्शन दिखेगा, उन्नति सेविंग अकाउंट एवं पावर सेविंग अकाउंट जिसमें से आपको उन्नति सेविंग अकाउंट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • अब दी गई जानकारी पढ़कर गेट स्टार्टेड ऑप्शन का चयन करें
choose the account type
word image 39
  • अगले पृष्ठ पर एक कांस्टेंट फॉर्म दिखाया जाएगा जिसे पढ़ने के बाद आई एग्री पर टीक करें एवं प्रोसीड ऑप्शन पर क्लिक करें
pnb consent from
  • अब एक वेरिफिकेशन पृष्ठ ओपन होगा जिसमें अपना मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी डालकर प्रोसीड ऑप्शन पर क्लिक करें
verification
  • अब एक ओटीपी वेरिफिकेशन पृष्ठ खुलेगा जिसमें आप ओटीपी एंटर करें एवं वेरीफाई एंड प्रोसीड ऑप्शन पर क्लिक करें
word image 42
  • अब अगले पृष्ठ पर अपना आधार कार्ड नंबरपैन कार्ड नंबर भरे तथा प्रोसीड ऑप्शन पर क्लिक करें
word image 43
  • अब आधार ओटीपी वेरीफिकेशन पृष्ठ खुलेगा इसमें मोबाईल पर आए ओटीपी एंटर करें तथा वेरीफाई एंड प्रोसीड ऑप्शन पर क्लिक करें
word image 44
  • अब स्क्रीन पर आप से संबंधित जानकारी दर्शाई जाएगी जैसे आपका नाम, आधार नंबर, पैन कार्ड नंबर, आदि यदि इसमें दिखाया गया एड्रेस आप के आधार कार्ड के एड्रेस से मिलता है तो यस पर क्लिक करके प्रोसीड ऑप्शन पर क्लिक करें
  • अब आप ऑनलाइन अकाउंट खोलने की पहली स्टेज पूरी कर चुके हैं
  • अब अगले पृष्ठ पर आप से संबंधित कुछ अन्य जानकारी जैसे आप मैरिड हैं या अनमैरिड, आपके माता पिता का नाम, जन्म दिनांक, जन्म स्थान, ऑक्यूपेशन डिटेल्स आदि भरनी होगी
word image 45
word image 46
word image 47
  • इसके बाद आपको अपने नॉमिनी से संबंधित जानकारी भरनी होंगी
  • इसके बाद यदि आपका और आपके नॉमिनी का एड्रेस एक ही है तो यस पर ट्रिक करें तथा नीचे दिए एग्री एंड प्रोसीड ऑप्शन पर क्लिक करें
word image 48
  • अब आप दूसरी स्टेप्स पूरी कर चुके है
  • इसके बाद ब्रांच सिलेक्शन का पेज ओपन होगा इसमें आपको स्टेट, डिस्ट्रिक्ट एवं ब्रांच का नाम भरना होगा
word image 49
  • इस पृष्ठ पर थोड़ा और नीचे आने पर आप अपने डिजिटल सर्विसेज सिलेक्ट करे तथा प्रोसीड ऑप्शन पर क्लिक करें
word image 50
  • अब आप ऑनलाइन अकाउंट खोलने की तीसरी स्टेप कंप्लीट कर चुके हैं
  • अब स्क्रीन पर एक कांस्टेंट एंड डिक्लेरेशन खुलेगा
  • जिसे पढ़ने के बाद डिक्लेरेशन में वीडियो केवाईसी पर क्लिक करें एवं सम्मिट ऑप्शन पर क्लिक करें
word image 51
  • इसके बाद स्क्रीन पर डिस्प्ले प्रीव्यू एप्लीकेशन ओपन होगी इसमें यदि किसी इंफॉर्मेशन में कोई करेक्शन है तो आप पेज पर दिखाई गई पेंसिल का प्रयोग कर करेक्शन कर सकते हैं तथा इसके बाद सम्मिट ऑप्शन पर क्लिक करें
  • अब स्क्रीन पर आपकी बैंक डिटेल्स शो होंगी जैसे आपका नाम, आपका अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड आदि
  • इस प्रकार आपका अकाउंट बैंक में ऑनलाइन ओपन हो चुका है
  • आप इस पेज पर थोड़ा नीचे आने पर एक ऑप्शन दिखाई देगा प्रोसीड फॉर वीडियो केवाईसी उस पर क्लिक करें
  • यदि आप अपना अकाउंट वीडियो केवाईसी से वेरीफाई नहीं करते हैं तो आपके अकाउंट में कुछ लिमिटेशंस कर दी जाएंगी जैसे आप सिर्फ एक लाख तक डिपॉजिट कर सकते हैं और इस तरह की कुछ अन्य शर्त
  • प्रोसीड फॉर वीडियो केवाईसी ऑप्शन पर क्लिक करने पर एक पृष्ठ ओपन होगा इसमें आप कॉल नाउ ऑप्शन पर क्लिक करें
word image 52
  • अब अगला पृष्ठ ओपन होगा जिसमें भाषा सेलेक्ट करे एवं प्रोसीड ऑप्शन पर क्लिक करें
word image 53
  • अब स्टार्ट कॉलिंग ऑप्शन पर क्लिक करें
word image 54
  • अब अगला पृष्ठ खुलेगा जिसमें वीडियो कॉल करने वाले व्यक्ति का नाम होगा एवं वीडियो कॉल स्टार्ट हो जाएगा
  • वीडियो कॉल के दौरान आप अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि चीजें अपने साथ रखें अपने क्योंकि वीडियो कॉल के दौरान इन सब की जानकारी ली जा सकती है
  • इस प्रकार आपकी ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी हुई अब सुनिश्चिता के लिए अपनी नजदीकी ब्रांच में संपर्क करें।