BHU OPD Online Registration कैसे करें
वर्तमान समय में सभी बड़े अस्पतालों की तरह बीएचयू ओपीडी में भी Online OPD appointment booking की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है देश में बढ़ते हुए कोविड-19 संक्रमण की स्थिति को देखते हुए अनावश्यक भीड़ जमा होने से रोकने के लिए BHU SSH के OPD विभाग द्वारा यह सुविधा नागरिकों एवं कर्मचारियों स्वास्थ्य कर्मी एवं डॉक्टर सभी की सुविधा एवं सुरक्षा के लिए शुरू की गई है। आइए जानते हैं बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University/BHU) के सर सुंदरलाल हॉस्पिटल (SSH) के बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) में चिकित्सक परामर्श हेतु ऑनलाइन बुकिंग की प्रक्रिया
यह है BHU OPD Appointment की प्रक्रिया
- बीएचयू के ओपीडी में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले आपको इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें
- bhu.ac.in जैसे ही आप इस वेबसाइट पर जाएंगे आपके सामने एक होम पृष्ठ खुलेगा
- जिसमें नीचे आकर हेल्थ सर्विसेज ऑप्शन पर क्लिक करें
- उसके बाद आप लेफ्ट साइड में ओपीडी ऑप्शन पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नया पृष्ठ खुलेगा जिसमें आपको Online OPD booking for SSH Hospital BHU का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करें।
- इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके समक्ष हॉस्पिटल का एक नया होम पृष्ठ खुलेगा जिसमें थोड़ा नीचे आने पर आपको कुछ ऑप्शंस दिखाई देंगे जिसमें आपको पब्लिक हॉस्पिटल विजिट ओपीडी ऑप्शन का चयन करना होगा।
- अब अगली स्क्रीन पर आपको कैप्चा कोड दर्ज करना होगा तथा आई एम नॉट ए रोबोट (I M Not a Robot)पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको दिखाई दे रहे पृष्ठ में आपकी कैटेगरी का चुनाव करना होगा एवं आपको किस विभाग के चिकित्सक की आवश्यकता है उस विभाग का चयन करना होगा। इसका चुनाव करने के बाद चेक ऑप्शन पर क्लिक करें।
- चेक ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर सिलेक्ट स्लॉट (select a slot) पृष्ठ खुलेगा।
- जिसमें आपको चिकित्सक से मिलने के लिए अपनी सुविधानुसार समय एवं तिथि का चयन करना होगातथा इसके बाद प्रोसीड ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब स्क्रीन पर एक फॉर्म ओपन होगा जिसमें आपको मरीज से संबंधित सभी जानकारी प्रविष्ट करनी होगी जैसे मरीज का नाम , मोबाइल नंबर, उम्र ,ईमेल आईडी , लिंग, आधार कार्ड नंबर एवं पता। तथा यह सभी जानकारी प्रविष्ट करने के उपरांत कंटिन्यू ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक पृष्ठ ओपन होगा जिसमें आपको पेमेंट करना होगा। इसमें आपको अपने एटीएम कार्ड का नंबर पीछे दिया गया तीन अक्षर का कोड तथा अन्य आवश्यक जानकारी प्रविष्ट करने के बाद कंफर्म पेमेंट(confirm payment) ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। पेमेंट के लिए आप नेट बैंकिंग की सहायता भी ले सकते हैं।
- जैसे ही आप अपने पेमेंट को कन्फर्म करेंगे आपके मोबाइल पर एक ओटीपी प्राप्त होगा जिसे आप को वेरीफाई कराना होगा।
- जैसे ही आप ओटीपी का वेरिफिकेशन करेंगे आप की बीएचयू ओपीडी ऑनलाइन बुकिंग की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी अब आप प्रिंट अपॉइंटमेंट पब्लिक हॉस्पिटल विजिट ऑप्शन के माध्यम से अपनी अपॉइंटमेंट स्लीप का प्रिंट आउट निकलवा सकते हैं।
- अब आप निर्धारित तिथि एवं समय पर हॉस्पिटल जाकर चिकित्सक को दिखा सकते हैं।
- इस प्रकार आप सफलतापूर्वक बीएचयू ओपीडी (BHU OPD) में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्न-
1) क्या ऑनलाइन बुकिंग करते समय मरीज की जानकारी देना अनिवार्य है?
उ-हां ,ऑनलाइन बुकिंग करते समय मरीज से संबंधित जानकारी देना अनिवार्य है।
2) क्या ऑनलाइन बुकिंग करते समय दिनांक एवं समय निर्धारित किए जा सकते हैं?
उ-हां ,ऑनलाइन बुकिंग करते समय दिनांक एवं समय निर्धारित किए जा सकते हैं।
3) क्या ऑनलाइन बुकिंग करते समय कोई शुल्क देय है?
उ-हां ऑनलाइन बुकिंग करते समय आपका पेमेंट कंफर्म होने के उपरांत ही आपको अपनी अपॉइंटमेंट स्लीप प्राप्त होगी।