भारत सरकार के डिजिटल इंडिया अभियान के तहत गुजरात प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा विद्यार्थियों को टेबलेट उपलब्ध करवाने हेतु नमो टेबलेट योजना की शुरुआत की गई है जिसके तहत महाविद्यालय/ विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को संस्था व सरकार के सहयोग से अध्ययन हेतु टेबलेट उपलब्ध कराए जाएंगे। केंद्र सरकार के साथ विभिन्न प्रदेशों की सरकारें भी डिजिटल भारत अभियान को पूर्ण रूप से प्रभावी और सफल बनाने के लिए विभिन्न योजनाओं के द्वारा प्रयासरत है और NAMO TABLET YOJANA भी उसी प्रयासों में से एक प्रशंसनीय प्रयास है।
जाने NAMO TABLET YOJANA (नमो टैबलेट योजना) के बारे में
नमो टेबलेट योजना गुजरात राज्य के 12वी उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए शुरू की गई है। डिजिटल भारत बनाने के लिए भारत के छात्रों को डिजिटल माध्यमों का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करना व साधन उपलब्ध कराना काफी ज्यादा जरूरी है। Namo Tablet Yojana के तहत गुजरात राज्य के गरीब वर्ग के छात्र छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण टेबलेट उपकरण सरकार द्वारा ₹1000 की न्यूनतम कीमत पर प्रदान किए जाएंगे।
NAMO TABLET YOJANA में आवेदन के लिए पात्रता
- पीएम टैबलेट योजना के लिए वही विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं जिनके परिवार की सालाना आय ₹1 lakh से अधिक नहीं है।
- विद्यार्थी गुजरात राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए।
- आवेदन कर्ता गरीबी रेखा से नीचे का होना चाहिए।
- आवेदनकर्ता ने बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण कर ली हो साथ ही किसी भी विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रम के पहले वर्ष में प्रवेश लिया हो।
नमो टैबलेट योजना(Namo Tablet Yojana) में आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- 12वी उत्तीर्ण की मार्कशीट
- जिस भी संस्था में स्नातक कोर्स या पॉलिटेक्निक कोर्स के लिए एडमिशन लिया हो उसका सर्टिफिकेट
- गरीबी रेखा से नीचे होने का प्रमाण पत्र या राशन कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
NAMO TABLET YOJANA में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया
राज्य के जिन छात्र एवं छात्राओं के द्वारा 12वीं कक्षा पास करने के बाद कॉलेज में एडमिशन/प्रवेश लिया गया है वे सभी विद्यार्थी नमो टेबलेट योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं।
- टेबलेट के लिए आवेदन करने हेतु सर्वप्रथम विद्यार्थी को अपने शैक्षणिक संस्था या कॉलेज में संपर्क करना होगा।
- इसके बाद कॉलेज के माध्यम से आपको योजना से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी।
- संस्था द्वारा ही Namo Tablet Scheme के अंतर्गत पात्र छात्र एवं छात्राओं का रजिस्ट्रेशन पूर्ण किया जाएगा
- प्रधानमंत्री टेबलेट योजना के अंतर्गत पंजीकरण हेतु छात्र छात्राओं को स्वत: ₹1000 का पेमेंट करना होगा जिसके एवज में छात्र छात्राओं को पेमेंट स्लिप भी प्रदान की जाएगी।आवेदन पूर्ण होने के बाद जो आपको पेमेंट स्लिप प्रदान की जाएगी वह अपने पास सुरक्षित रखें ताकि भविष्य में किसी प्रकार की समस्या होने पर टैबलेट के लिए क्लेम कर सके।
- PM Tablet Scheme का आवेदन पूर्ण होने के पश्चात सरकार द्वारा निश्चित समयावधि में विद्यार्थियों को टेबलेट प्रदान कर दिया जाएगा।
- इस प्रकार आप PM टेबलेट योजना में सफलतापूर्वक आवेदन कर सकते हैं।
इस योजना के अंतर्गत निश्चित संख्या में स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद एक समारोह का आयोजन कर सभी विद्यार्थियों को टेबलेट का वितरण किया जाएगा साथ ही उन्हें शिक्षा में डिजिटल टेक्नोलॉजी की महत्वता तथा टेबलेट को उपयोग करने की जानकारी भी बताई जाएगी और उन्हें डिजिटल माध्यम से अध्ययन करने हेतु प्रोत्साहित किया जाएगा।
सामान्यत में पूछे जाने वाले प्रश्न
1) नमो टेबलेट योजना क्या है?
उ- इसके अंतर्गत गुजरात राज्य के 12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों को सरकार द्वारा ₹1000 में टैबलेट प्रदान किया जाएगा।
2) Namo Tablet Yojana किस राज्य में प्रारंभ की गई है?
उ- यह योजना गुजरात राज्य के विद्यार्थियों के लिए प्रारंभ की गई है।
3) इस योजना के अंतर्गत आवेदन की क्या प्रक्रिया रहेगी।
उ-12वी उत्तीर्ण करने के बाद स्नातक कोर्स के लिए आपने जिस भी संस्था में एडमिशन लिया है वहां से आपको इस योजना के लिए आवेदन करना होगा।