उद्यम पंजीकरण, MSME कंपनियों के पंजीकरण के लिए नई पंजीकरण प्रक्रिया है। यह पंजीकरण उन सभी इकाइयों के लिए एक आसान प्रक्रिया है जो एमएसएमई(माइक्रो, स्मॉल, मीडियम इंटरप्राइजेज) की नई परिभाषा के तहत कवर करने के लिए पात्र हैं। जो भी व्यक्ति सूक्ष्म, लघु या मध्यम व्यवसायों को स्थापित करने का इरादा रखता है, उसे Udyam पंजीकरण पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण के लिए फाइल करना होगा। उद्यम रजिस्ट्रेशन व्यवसायों, कंपनीयो और उद्योगो के लिए एक ऑनलाइन प्रक्रिया है जो सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग(MSME) मंत्रालय के अंतर्गत आता है जिसके के अंतर्गत उद्योगों को उद्यम पंजीकरण पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण फाइल करना होगा जिसके बाद उन्हें उद्यम रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट या एमएसएमई सर्टिफिकेट एमएसएमई मंत्रालय द्वारा दिया जाएगा

उद्यम रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट क्या है?

  • उद्यम सर्टिफिकेट अर्थात आधार उद्योग सर्टिफिकेट केंद्र सरकार द्वारा प्रमाणित प्रमाण पत्र होता है। इसे सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय(MSME) द्वारा जारी किया जाता है। सरकार की सभी तरह की सुविधाओं का लाभ लेने के लिए इस सर्टिफिकेट की आवश्यकता पड़ती है।
  • उद्यम रजिस्ट्रेशन के बाद एक विशिष्ट और स्थाई पहचान संख्या सौंपी जाती है जिसे उद्यम रजिस्ट्रेशन संख्या कहा जाता है।
  • एमएसएमई/MSME मंत्रालय के तहत उद्यम पंजीकरण पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण के बाद एक प्रमाण पत्र/E certificate जारी किया जाएगा, जिसे उद्यम पंजीकरण प्रमाण पत्र या एमएसएमई सर्टिफिकेट कहा जाएगा। पंजीकरण प्रक्रिया पूरी तरह से कागज रहित है। इसमें 16 अंकों की स्थाई पहचान संख्या होती है जिसे उद्यम पंजीकरण संख्या के रूप में जाना जाता है।

MSME(Micro, Small, Medium Enterprises) में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • उद्यम रजिस्ट्रेशन के लिए आधार नंबर संख्या होना आवश्यक है।
  • कंपनी या भागीदार कंपनी के मामले में आपको आधार संख्या के साथ  जीएसटीआईएन(GSTIN) और पैन(PAN) की आवश्यकता पड़ेगी।
  • GSTIN अर्थात् गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स आईडेंटिफिकेशन नंबर/Goods & Services Tax Identification Number

Udyam Registration/उद्यम पंजीकरण के लाभ 

  • नई पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन, पेपर लेस, और पूरी तरह स्व घोषणा पर आधारित है।
  • आधार कार्ड के आधार पर एक व्यवसाय पंजीकृत हो सकता है।
  • सरकारी टेंडर के लिए आवेदन करते समय लाभ।
  • आयकर और जीएसटी रिटर्न पर सब्सिडी।
  • बैंक ऋण की ब्याज दर पर सब्सिडी।
  • बैंक ऋण बिना किसी सिक्योरिटी के प्रदान किए जाएंगे।
  • बिजली बिल भुगतान पर रियायत।
  • उद्यमी अब अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में हिस्सा ले सकता है।

Udyam Registration के अंतर्गत MSME (एमएसएमई) का अर्थ

  • Micro Enterprises(सूक्ष्म उद्योग)- उद्यम जिनका वार्षिक कारोबार 5 करोड़ से कम है।
  • Small Enterprises(लघु उद्योग)-  उद्यम जिनका वार्षिक कारोबार 50 करोड़ से कम है।
  • Medium Enterprises(मध्यम उद्योग)- उद्यम जिनका वार्षिक कारोबार 250 करोड़ से कम है।

MSME/ UDYAM रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • उद्यम रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए आपको सर्वप्रथम इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा या फिर नीचे दिए गए लिंक पर जाए।

https://udyamregistration.gov.in

  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने होम पृष्ठ खुलेगा जिसमें आपको राइट साइड में मेन्यू के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। आपके सामने कुछ विकल्प दिखाई देंगे जिसमें आपको प्रिंट ऑप्शन के अंतर्गत प्रिंट उदयम सर्टिफिकेट/print udyam certificate विकल्प का चयन करना होगा।
UDYAM REGISTRATION CERTIFICATE DOWNLOAD
MSME CERTIFICATE DOWNLOAD
  • इसके पश्चात आपके सामने एक पेज खुलकर आएगा। जिसमें आपको अपना 16 नंबर का रजिस्ट्रेशन नंबर एवं रजिस्ट्रेशन फॉर्म में भरा हुआ मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा तथा  इसके बाद ओटीपी प्राप्त करने के लिए विकल्प का चयन करें। मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी जिस भी माध्यम से आप ओटीपी प्राप्त करना चाहते हैं। अब वैलिडेट एंड जेनरेट ओटीपी/validate & Generate OTP  ऑप्शन पर क्लिक करें।
उद्यम रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड
  • अब आपको प्राप्त OTP, ओटीपी बॉक्स बॉक्स में भरना होगा।
  • इसके पश्चात आपके सामने उद्यम रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट फॉर्म खुल कर आ जाएगा जिसे आप डाउनलोड करके प्रिंट करा सकते हैं।

सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्न

1)MSME से क्या आशय है?

उ-MSME अर्थात माइक्रो स्मॉल मीडियम इंटरप्राइजेज।

2)Udyam Registration में ऑनलाइन आवेदन के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है?

उ-उदयम रजिस्ट्रेशन में ऑनलाइन आवेदन के लिए आधार संख्या आवश्यक होती है एवं कंपनी/भागीदार कंपनी के मामले में आपको आधार संख्या के साथ जीएसटीआईएन/GSTIN  एवं पैन/PAN की भी आवश्यकता होती है।

3) एमएसएमई के अंतर्गत सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों की क्या परिभाषा है?

उ-MSME के अंतर्गत सूक्ष्म उद्योग अर्थात जिनका वार्षिक कारोबार 5 करोड़ से अधिक ना हो। लघु उद्योग अर्थात जिन का वार्षिक कारोबार 50 करोड़ से अधिक ना हो एवं मध्यम उद्योग जिनका वार्षिक कारोबार 250 करोड़ से कम है।