PAN Card (Permanent Account Number) को हिंदी में स्थाई खाता नंबर कहते हैं। पैन कार्ड भारत सरकार के आयकर विभाग द्वारा बनता है। पैन कार्ड में जो नंबर मौजूद है वह किसी भी प्रकार के फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन के लिए बहुत आवश्यक होता है। पैन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन करने के बाद आपके पास PAN card Delivery कब होगी या Pan Card Status की जानकारी हेतु, यह आप इनकम टैक्स विभाग/Income Tax Department की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर Check या Track कर सकते हैं।

PAN Card/ पैन कार्ड क्या है?

PAN Card का पूरा नाम Permanent Account Number होता है। PAN Card एक Unique पहचान पत्र होता है। पैन कार्ड में 10 डिजिट का Alphanumeric Number मौजूद रहता है जो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से मिलता है। पैन कार्ड Income Tax Act 1961 के तहत भारत में laminated card के रूप में बनता है जिसे Income Tax Department, Central Board For Direct Tax (CBDT) की देखरेख में जारी करता है। पैन कार्ड में जो नंबर मौजूद होता है वह सभी प्रकार के आर्थिक लेन देन के लिए जरूरी होता है।

PAN Card की आवश्यकता:

  • पैन कार्ड में फोटो, नाम और सिग्नेचर होता है इसलिए इसे पहचान पत्र के रूप में भी उपयोग किया जा सकता है।
  • इसका मुख्य उपयोग टैक्स भरने के लिए किया जाता है। बिना पैन कार्ड के आपको Tax में ज्यादा भुगतान करना पड़ सकता है।
  • पैन कार्ड के यूनिक नंबर की सहायता से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट एक व्यक्ति के द्वारा किए गए सारे ट्रांजैक्शन को लिंक करता है तथा उन पर नजर रखता है ताकि टैक्स की चोरी को रोका जा सके।
  • आजकल सभी बैंकों में खाता खोलने के लिए भी पैन कार्ड आवश्यक होता है।
  • पैन कार्ड सिर्फ टैक्स भरने के साथ ही किसी भी ज्यादा मूल्य के लेन देन/ट्रांजैक्शन करने के लिए भी आवश्यक होता है।

पैन कार्ड कैसे बनवाएं:

PAN Card के लिए अप्लाई करना बहुत ही आसान है इसे आप दो तरह से बनवा सकते हैं।

  • पहला या तो आप खुद ही इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
  • दूसरा आप अपने शहर में मौजूद सेवा केंद्र पर जा सकते हैं जहां पैन कार्ड बनायें जाते हैं।

PAN Card बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज:

  • जन्म प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • ऐड्रेस प्रूफ
  • आधार कार्ड

PAN Card के लाभ:

  • इनकम टैक्स में होने वाली गड़बड़ी से यह कार्ड बचाता है।
  • इंडियन गवर्नमेंट द्वारा ईशु किया जाता है इसलिए यह हर जगह वैलिड होता है। 
  • किसी भी सरकारी या प्राइवेट संस्था में आप पैन कार्ड को आईडी प्रूफ के रूप में प्रस्तुत कर सकते हैं।
  • हम अपने बैंक खाते से कितना लेनदेन कर रहे हैं, टैक्स भरा है या नहीं,हम टैक्स के दायरे में आते हैं या नहीं आदि टैक्स से जुड़ी जानकारी पैन कार्ड से पता चल जाती है।

PAN Card Status ट्रैक/चेक करने की प्रक्रिया:

पैन कार्ड स्टेटस को आसानी से Online Track किया जा सकता है।

  • इसके लिए आपको सर्वप्रथम इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा या फिर आप नीचे दी गई लिंक का भी प्रयोग कर सकते हैं।

https://incometax.nic.in

  • इस लिंक को ओपन करने के बाद आपके सामने एक होम पृष्ठ खुलेगा।
PAN Card  status check online
  • होम पेज पर थोड़ा नीचे आने पर आपको कुछ विकल्प दिखायी देगें जिसके अन्तर्गत आपको Instant E-PAN विकल्प का चयन करना होगा।
permanent account number card
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको Check Status/Download PAN के अन्तर्गत Continue पर क्लिक करना होगा।
स्थाई खाता नंबर/ पैन कार्ड स्टेटस ट्रैक
  • अब दिखायी दे रही स्क्रीन पर अपना आधार नम्बर दर्ज करे एवं Continue ऑप्शन पर क्लिक करे।
Check Status/Download PAN card
  • अब आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा जिसे पेज पर प्रविष्ट करें एवं पुन: Continue पर क्लिक करें।
पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई
  • इस प्रकार आपके सामने आपके PAN Card से संबंधित जानकारी खुल जाएगी। आप अपना PAN Card Status इस प्रकार देख सकते हैं।
Income Tax Department PAN card

सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्न:

1)PAN Card का पूरा नाम क्या है?

उ- पैन कार्ड अर्थात Permanent Account Number जिसे हिंदी में स्थाई खाता संख्या कहा जाता है।

2)Permanent Account Number कैसा होता है?

उ- यह 10 डिजिट का अल्फान्यूमैरिक नंबर होता है। जिसे भारत सरकार के आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है।

3)PAN Card Status किस प्रकार से ट्रैक किया जा सकता है?

उ- इनकम टैक्स की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आप अपने पैन कार्ड से संबंधित स्टेटस की जानकारी ट्रैक कर सकते हैं।