देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। इलेक्शन होने से पहले इलेक्शन कमिशन के द्वारा इलेक्शन लिस्ट वार्ड नंबर के अनुसार जारी की जाती है उसमें हर वार्ड में वोटर्स की लिस्ट दी जाती है इस लिस्ट के अनुसार ही जिन लोगों का जिस वार्ड में नाम होता है वह लोग उस वार्ड के अनुसार वहां जाकर अपना वोट डालते हैं। चुनाव से पहले एक मतदाता के लिए यह जरूरी है कि वह देख ले की Voter List/ वोटर लिस्ट में उसका नाम है या नहीं। चुनाव आयोग ने यह जांचने का तरीका बेहद आसान कर दिया है। अब मतदाता घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से वोटर लिस्ट 2022 के अंतर्गत अपना नाम देख सकता है।
Voter ID Card क्या होता है?
वोटर आईडी कार्ड एक आईडेंटिटी कार्ड/Identity card होता है। जो इंडियन सिटीजन यानी हर भारतीय नागरिक को Election Commission Of India द्वारा जारी किया जाता है। भारतीय नागरिक के लिए वोटर आईडी कार्ड एक आईडेंटिटी प्रूफ या फिर एड्रेस प्रूफ के रूप में काम में आती है ना कार्ड से वोट देने के काम ही नहीं आता बल्कि बहुत से सरकारी योजनाओं में भी यह आवश्यक होता है। जब किसी भी सिटीजन की उम्र 18 साल की हो जाए तो वह वोटर आईडी कार्ड के लिए अप्लाई कर सकता है। इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया के अनुसार हर वो नागरिक जो वोट देने के लिए पात्र है उसे वहां वोटर आईडी कार्ड बना कर देती है।
Voter list 2022/ Electoral Search – मतदाता सूची में नाम चेक करने की प्रक्रिया:
चुनाव आयोग ने मतदाताओं के लिए वोटर लिस्ट में अपना नाम करने की प्रक्रिया को बहुत आसान कर दिया है मतदाता घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से Voter List Search कर सकते हैं।
- वोटर लिस्ट में नाम देखने के लिए सर्वप्रथम आपको राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल/National Voters Service Portal की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा या फिर आप नीचे दी गई लिंक का भी प्रयोग कर सकते हैं। https://nvsp.in
- इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक होम पृष्ठ खुलेगा।
- जिसके अंतर्गत थोड़ा नीचे आने पर आपको कुछ विकल्प दिखाई देंगे जिसमें आपको Search In Electoral Roll के विकल्प का चयन करना होगा।
- अब आपके सामने नाम सर्च करने का एक नया पेज खुलेगा जिसके अंतर्गत आप दो तरह से वोटर लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं। आपको पेज पर वही ऊपर यह दो विकल्प दिखाई देंगे। Search by details एवं Search By EPIC number। यदि आप सर्च बाय डिटेल्स विकल्प का चयन करते है तो आपको कुछ आवश्यक जानकारी दर्ज करनी होगी।
जैसे आपका नाम पिता या पति का नाम उम्र लिंग राज्य जिला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र तथा अंत में कैप्चा कोड दर्ज कर Search/ सर्च बटन पर क्लिक करें। इस प्रकार आप सर्च बाय डिटेल के द्वारा वोटर लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं।
- आप यदि आप सर्च बाय ईपिक नंबर/Search EPIC Number विकल्प का चयन करते हैं तो इसके अंतर्गत आपको ईपिक नंबर दर्ज करना होगा स्टेट का चयन करना होगा एवं अंत में कैप्चा कोड दर्ज कर Search ऑप्शन पर क्लिक करें। सर्च बटन पर क्लिक करने के बाद आप वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं।
सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्न:
1) वोटर आईडी कार्ड/ Voter ID Card किस विभाग द्वारा जारी किए जाते हैं?
उ- वोटर आईडी कार्ड इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडियाElection Commission Of India द्वारा जारी किया जाता है। भारतीय नागरिक का आईडेंटिटी कार्ड होता है।
2)Voter ID Card के अंतर्गत EPIC Number क्या होता है?
उ-EPIC Number अर्थात मतदाता संख्या क्रमांक जो आपके वोटर आईडी कार्ड पर लिखी होती हैं।
3 )कोई भी मतदाता वोटर लिस्ट में अपना नाम किस प्रकार चेक कर सकता है?
उ- मतदाता राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल/National Voters Service Portal की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकता है।