प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत देश के गरीब और आर्थिक रूप से असक्षम वर्ग के नागरिकों के लिए आवास की व्यवस्था करने हेतु केंद्र सरकार द्वारा उन्हें आर्थिक सहायता मुहैया कराई जा रही है। जिसके तहत वे पीएमएवाई/PMAY की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन/Online Apply कर सकते हैं।

पीएम आवास योजना में कैसे होगा ऑनलाइन आवेदन?

योजना के अंतर्गत आवेदकों को सरकार की ओर से अपना आवास बनाने और या पुराना आवास के जीर्णोद्धार हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। इस योजना का लाभ लेने हेतु Ministry Of Housing Affair &Urban (मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स)/ PMAY Urban की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और योजना का लाभ ले सकते हैं।

Pradhan Mantri Awas Yojana Online Apply करने की प्रक्रिया: 

  • पीएम आवास योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने हेतु सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या नीचे दी गई लिंक का उपयोग करें 

https://pmaymis.gov.in/

पीएम आवास योजना 2022
  • अब होम पेज पर आने के बाद सीधे हाथ की तरफ दिए गए तीन लकीरों वाले निशान के अंतर्गत Citizen Assessment(सिटीजन एसेसमेंट) के अंतर्गत Apply Online (अप्लाई ऑनलाइन) विकल्प पर क्लिक करें
Pradhan Mantri Awas Yojana 2022
  • अब अगले पृष्ठ पर दिए गए आधार विकल्प का चयन करें, उसके अंतर्गत आधार नंबर और आधार के अनुसार अपना नाम दर्ज करें अब पृष्ठ पर नीचे की नीचे की ओर दिए गए निर्देश check here to indicate that you have read and agree to share Adhar (चेक हियर टू इंडिकेट डैट यू हैव रीड एंड एग्री टू शेयर आधार) पर टिक करें और नीचे दिए गए चेक विकल्प पर क्लिक करें 
Ministry Of Housing Affair & Urban
  • अब अगले पृष्ठ पर आपके सामने आवेदन फॉर्म/ PMAY Application Form 2022 खुलेगा, इस फॉर्म में पहले राज्य/state का चयन करें, फिर जिले/district का चयन करें, उसके बाद अपने शहर का चयन करें
प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन आवेदन 2022
  • अब अगर आप योजना क्षेत्र या प्लानिंग एरिया/planning area या फिर डेवलपमेंट एरिया/ development area या विकास क्षेत्र से हैं तो Yes पर क्लिक करें अन्यथा No पर टिक करें 
  • अब आप किस प्रकार का आवास चाहते हैं उसका चयन करें, Affordable house (अफोर्डेबल हाउस) और Beneficiary Led Construction or Enhancement (बेनिफिशियरी लेड कंस्ट्रक्शन और इनासमेंट) अर्थात आप एक किफायती घर खरीदना चाहते हैं या अपनी देखरेख में निर्माण कार्य या जीर्णोद्धार का काम करवाना चाहते हैं
  • अब आवेदन पत्र में आगे की और मुखिया का नाम लिखें, पिता का नाम दर्ज करें, मुखिया की आयु उसका पूरा पता पिन कोड आदि दर्ज करें 
  • अब अगर आप का स्थाई पता ओर, वर्तमान पता अलग-अलग हैं तो स्थाई पते की जानकारी भी दर्ज करें
  • अब आगे की ओर जिस स्थान पर आप मकान बनाना चाहते हैं उस स्थान का पूरा पता जिला, राज्य आदि सहित दर्ज करें
  • अब अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें एवं मकान मालिक की जानकारी दर्ज करें 
  • अब आवेदन पत्र में आगे की ओर, मकान का प्रकार का चयन करें कि आप पक्का, कच्चा या सेमी पक्का किस प्रकार का मकान बनाना चाहते हैं, मकान में कमरों की संख्या भी दर्ज करें 
  • अब अपने आईडी प्रूफ की जानकारी दर्ज करें और उसका नंबर दर्ज करें और अपने परिवार सदस्यों की जानकारी दर्ज करें एवं उनकी आईडी प्रूफ की जानकारी दर्ज करें और ऐड पर क्लिक करें इस प्रकार आप अपने परिवार के सदस्यों को जोड़ सकते हैं
  • अब आप अपने बैंक डिटेल जैसे कि अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड आदि दर्ज करें 
  • अब आप शहर में कितने वर्षों से रह रहे हैं, आप मकान कितने क्षेत्रफल या एरिया में बनाना चाहते हैं, आप किस प्रकार का रोजगार करते हैं, आपके परिवार की मासिक आय क्या है, क्या आपका परिवार बीपीएल कार्ड धारक है, आदि जानकारी दर्ज करें
  • अंत में नीचे की ओर कैप्चा कोड दर्ज करें एवं सारी जानकारी एक बार जांचने के बाद सेव ऑप्शन पर क्लिक करें 
PMAY Application Form 2022
  • इस तरह अब आपको एक पी एम ए वाए असेसमेंट आईडी (PMAY Assessment Id) प्राप्त होगा जिससे यह दर्शाया जाएगा कि आपका आवेदन पूर्ण हो चुका है
  • इस प्रकार आप ऑनलाइन माध्यम के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं
PMAY Assessment Id

इस प्रक्रिया के द्वारा आप प्रधानमंत्री शहरी (urban) आवास योजना का लाभ ले सकते हैं। ग्रामीण क्षेत्र में इस योजना का लाभ लेने हेतु आपको प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अधिकारी वेबसाइट का उपयोग करना होगा। 

सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्न:

1. योजना के अंतर्गत किन दो प्रकार का आवास के लिए अप्लाई कर सकते हैं?

उ- Affordable house (अफोर्डेबल हाउस) और Beneficiary Led Construction or Enhancement (बेनिफिशियरी लेड कंस्ट्रक्शन और इनासमेंट)

2.ऑनलाइन आवेदन के लिए होम पृष्ठ पर किस विकल्प का चयन करना होगा?

उ-ऑनलाइन आवेदन करने के लिए होम पृष्ठ पर दिए गए सिटीजन असेसमेंट विकल्प के अंतर्गत अप्लाई ऑनलाइन विकल्प का चयन करना होगा।

3.एसेसमेंट आईडी क्या है? 

उ-ऑनलाइन आवेदन सफलतापूर्वक पूरा होने के पश्चात आवेदन कर्ता को एक विशिष्ट आईडी प्रदान की जाएगी जो योजना का लाभ लेने हेतु भविष्य में उपयोगी होगी जिसे एसेसमेंट आईडी नाम दिया गया है।