|| पत्रकार गृह निर्माण ऋण अनुदान योजना | CG Patrakar Grah Nirman Anudan Yojana | Journalist House Construction Grant Scheme Online Registration & Application Form | Helpline Number|| छत्तीसगढ सरकार ने राज्य के पत्रकारो के लिए एक नई योजना शुरू की है, जिसका नाम है – पत्रकार गृह निर्माण ऋण अनुदान योजना| इस योजना को लागु करने की घोषणा मुख्यमंत्री जी दवारा बजट के दौरान की गई है| पत्रकार गृह निर्माण ऋण अनुदान का लाभ कैसे प्राप्त करे और इसके लिए क्या पात्रता व मानदंड है और Patrakar Grah Nirman Anudan Yojana के लिए आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी आपको इस आर्टीकल के जरिए मिलेगी|
PATRAKAR GRAH NIRMAN ANUDAN SCHEME
पत्रकार गृह निर्माण ऋण अनुदान योजना वह योजना है, जिसमे छत्तीसगढ सरकार राज्य के पत्रकारों को निजी आवास निर्माण के लिए ऋण प्रदान करती है| जिसकी सहायता से पत्रकारों को 2500000 रुपए तक के आवास ऋण पर ब्याज का अनुदान दिया जाएगा| सरकार दवारा मिलने वाली इस आर्थिक मदद से अब पत्रकारों को घर वनाने मे आसानी होगी|
छत्तीसगढ पत्रकार गृह निर्माण ऋण अनुदान योजना – बजट 2023-24
छत्तीसगढ पत्रकार गृह निर्माण ऋण अनुदान योजना के लिए बजट 2023-24 के लिए 50 लाख रुपए का प्रावधान रखा गया है| जिसकी घोषणा छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री जी ने योजना को शुरू करते समय की है|
Overview of the CG Patrakar Grah Nirman Anudan Scheme
योजना का नाम | पत्रकार गृह निर्माण ऋण अनुदान योजना |
किसके दवारा शुरू की गई | छत्तीसगढ सरकार दवारा |
लाभार्थी | पत्रकार |
योजना के जरिए मिलने वाली सहायता | घर निर्माण के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना |
सहायता राशि | 2500000 रुपए |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन / ऑफ़लाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | जल्द शुरू की जाएगी |
CG पत्रकार गृह निर्माण ऋण अनुदान योजना की मुख्य विशेषताएं
- पत्रकारों को घर वनाने के लिए सहायता प्रदान करना
- योजना का लाभ लेने वाले पत्रकारों के जीवन स्तर मे सुधार लाना
- पत्रकारों को इस योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा|
- लाभार्थी पत्रकारों को योजना का लाभ उनकी योग्यता व पात्रता के आधार पर प्रदान करना
CG Journalist House Construction Grant Scheme के लिए पात्रता
- योजना का लाभ लेने वाले आवेदक को छत्तीसगढ राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए|
- लाभार्थी पत्रकार होना चाहिए|
- लाभार्थी का बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए|
छत्तीसगढ पत्रकार गृह निर्माण ऋण अनुदान योजना के लिए दस्तावेज
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- पत्रकारिता प्रमाण पत्र
- बैंक खाता
- मोबाइल नम्वर
- पासपोर्ट साइज फ़ोटो
CG Journalist House Construction Grant Scheme के लाभ
- पत्रकार गृह निर्माण ऋण अनुदान योजना छत्तीसगढ राज्य के पत्रकारों के लिए शुरू की गई है|
- इस योजना के माध्यम से राज्य के पत्रकारों को गृह निर्माण के लिए सरकार दवारा सहायता राशि प्रदान की जाती है|
- सरकार से मिलने वाली सहायता राशि 2500000 रुपए होगी, जिसमे से पत्रकारों को निजी गृह का निर्माण करने पर ऋण में अनुदान प्रदान किया जाएगा।
- इस योजना के लिए 50 लाख रुपए का प्रावधान रखा गया है|
- पत्रकारों को मिलने वाली ऋण राशि उनके बैंक अकाउंट मे DBT मोड के जरिए भेजी जाएगी|
- ऋण राशि बैंक खाते मे आने के बाद पत्रकार बिना किसी परेशानी के घर वना सकेंगे|
- CG Patrakar Grah Nirman Anudan Scheme के लिए आवेदन ऑनलाइन व ऑफ़लाइन मोड के जरिए किया जाएगा|
How to Apply for the CG Patrakar Grah Nirman Anudan Yojana
अभी योजना को शुरू किया गया है| पत्रकार गृह निर्माण ऋण अनुदान योजना के लिए आवेदन करने के वारे मे अभी आधिकारिक रूप से पुष्टि नही की गई है| योजना के लिए ऑनलाइन व ऑफ़लाइन मोड के जरिए जैसे ही आवेदन किए जाएंगे, तो हम आपको इस आर्टीकल के जरिए सूचित कर देंगे|
छत्तीसगढ पत्रकार गृह निर्माण ऋण अनुदान योजना – Helpline Number
पत्रकार गृह निर्माण ऋण अनुदान योजना से जुड़ी सारी जानकारी या समाधान लेने हेतु हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके प्राप्त की जा सकती है| ये हेल्पलाइन सेवा छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा बहुत जल्द ही शुरू की जाएगी। इस सेवा के शुरू जोने के बाद ही आवेदक दवारा इस योजना का लाभ प्राप्त किया जा सकेगा|