MP Yuva Kaushal Kamai Yojana मध्य प्रदेश सरकार ने प्रदेश के युवाओं के लिए युवा कौशल कमाई योजना की शुरुआत की है| इस योजना के माध्यम से युवाओं को कौशल प्रदान करके रोजगार देने मे सहायता दी जाती है| क्या है – Yuva Kaushal Kamai Scheme, इसका लाभ लाभार्थीयों को कैसे मिलेगा और इसके लिए आवेदन ऑनलाइन व ऑफ़लाइन मोड के जरिए कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी आपको इस आर्टीकल के जरिए मिलेगी, जिसके लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा|


yuva

Madhya Pradesh Yuva Kaushal Kamai Yojana

मध्य प्रदेश के युवाओं को रोजगर से जोड़ने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने युवा कौशल कमाई योजना को शुरू करने की घोषणा की है| इस योजना के माध्यम से प्रदेश के युवक व युवतियों को जिस कंपनी मे कौशल देने की सुविधा मिलेगी, उन्हे उसी कंपनी मे रोजगार भी दिया जाएगा| रोजगार मिलने से पात्र युवाओं की आमदनी मे सुधार होगा और उन्हे नौकरी की तलाश मे भटकना भी नही पडेगा| जो आवेदक Yuva Kaushal Kamai Yojana का लाभ प्राप्त करना चाहता है, उन्हे आधिकारिक वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा|

Key Highlight – Yuva Kaushal Kamai Yojana

योजना का नामयुवा कौशल कमाई योजना
किसके दवारा शुरू की गईमध्य प्रदेश सरकार दवारा
लाभार्थी

राज्य के युवक व युवतियाँ 

प्रदान की जाने वाली सहायता

रोजगार दिलाने मे सहायता प्रदान करना 

आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटyuvaportal.mp.gov.in

युवाओं को ट्रेनिग के दौरान सरकार दवारा मिलने वाली सहायता

युवा कौशल कमाई योजना का लाभ राज्य के युवाओं को दोहरा मिलेगा| जिसके लिए राज्य सरकार दवारा भी सहायता प्रदान की जाएगी| आपको वता दें कि – इस योजना के लिए अलग-अलग कंपनियों में ट्रेनिंग के दौरान लाभार्थीयों को 8000/- रूपए की आर्थिक सहायता हर महीने दी जाएगी। इन युवाओं को मिलने वाली ट्रेनिंग अलग-अलग कंपनियों में 1 साल तक प्रदान की जाएगी। राज्य के जो भी युवा रोजगार के लिए सहायता चाहते हैं, उन्हे अलग-अलग कंपनियों में कौशल प्राप्त करना होगा, तब उन्हे 96000/- रूपए प्रति वर्ष मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा प्रदान किए जाएंगे|

Yuva Kaushal Kamai Scheme

मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना – कौशल प्राप्त करने के क्षेत्र

  • बैंकिंग क्षेत्र
  • होटल मैनेजमेंट
  • मीडिया मार्केटिंग
  • इंजीनियरिंग
  • चार्टर्ड अकाउंटेंट
  • CA 
  • इलेक्ट्रॉनिक
  • इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी आदि

मध्य प्रदेश युवा कौशल कमाई योजना का उद्देश्य

राज्य के युवक व युवतियों को कौशल प्रदान करके उन्हे उनकी ट्रेड के आधार पर रोजगार दिलाने मे सहायता करना है|

युवा कौशल कमाई योजना के लिए पात्रता

  • नागरिको को मध्य प्रदेश राज्य का निवासी होना चाहिए|
  • बेरोजगार / शिक्षित होने के बावजूद नौकरी न मिलने वाले आवेदनकर्ता योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे|
  • लाभार्थी की आयु 15 से 29 वर्ष होनी चाहिए|
  • आवेदक कम से कम 12 वीं पास होना चाहिए|
  • लाभार्थी का बैंक खाता आधार से लिंक होना अनिवार्य है|

युवा कौशल कमाई योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • समग्र आईडी
  • निवास प्रमाण पत्र
  • शैक्षिक योग्यता दस्तावेज
  • बैंक खाता
  • मोबाइल नम्वर
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटो

MP युवा कौशल कमाई योजना के लाभ

  • युवा कौशल कमाई योजना का लाभ मध्य प्रदेश के युवा ही प्राप्त करेंगे|
  • इस योजना के जरिए बरोजगार व रोजगार की तलाश करने वाले युवक व युवतियों को अलग-अलग कंपनियों के जरिए कौशल प्रदान करवाया जाएगा और उन्हे उसी कंपनी मे रोजगार भी दिलाया जाएगा|
  • इतना ही नही इन युवाओं को ट्रेनिग के दौरान सरकार दवारा ₹8000 प्रति महीना स्टाइपेंड भी प्रदान किया जाएगा।
  • इस योजना से युवा ₹96000 सालाना प्राप्त कर सकेंगे|
  • Yuva Kaushal Kamai Yojana से युवाओं को अधिकतम 1 वर्ष के लिए ट्रेनिंग देने का प्रावधान है|
  • इस योजना से युवाओं को अपने आर्थिक परेशानी दूर होगी|
  • प्रदेश मे बढ रही वेरोजगारी दर मे कमी लाना
  • युवाओं को योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित करना
  • पात्र युवाओं को आत्म-निर्भर व सशकत वनाना|
  • आपको वता दें – इस योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन किए जाएंगे|

Online Registration for the Mukhyamantri Yuva Kaushal Kamai Yojana

  • अब आपको पंजीयन करे के विकल्प पे किलक करना है|
  • उसके बाद आपके सामने Registration Form खुल जाएगा|

 MP Yuva Kaushal Kamai Yojana online registration

  • अब आपको इस फॉर्म मे सारी जानकारी ध्यान-पूर्वक दर्ज करनी होगी| 
  • फिर आपको आवश्यक दस्तावेज भी अपलोड करने हैं|
  • उसके बाद आपको अंत मे पंजीयन करे के विकल्प पे किलक कर देना है|
  • इस तरह आप Mukhyamantri Yuva Kaushal Kamai Yojana के जरिए ऑनलाइन मोड से सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे|

Login कैसे करे

  • सवसे पहले लाभार्थी को आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा| 
  • फिर आपको लॉग इन के बटन पे किलक करना होगा|

mp Yuva Kaushal Kamai Yojana login process

  • उसके बाद आपके सामने लॉगिन फार्म खुल जाएगा|
  • इस फॉर्म मे आपको यूजर आईडी/ मोबाइल नम्वर, पासवर्ड, केपचा कोड दर्ज करना होगा|
  • फिर आपको लॉगिन कर देना है|
  • इस प्रक्रिया का पालन करके आप पोर्टल पर लॉगिन हो जाओगे|

Yuva Kaushal Kamai Yojana