Rajasthan Gas Cylinder Scheme : राजस्थान सरकार ने राज्य के नागरिको को महँगाई की मार से वचाने के लिए गैस सिलेंडर योजना की शुरुआत की है| इस योजना के माध्यम से प्रदेश के लोगों को 500 रूपए मे गैस सिलेंडर प्रदान किए जाएंगे, ताकि राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के नागरिको को गैस सिलेंडर प्राप्त करने के लिए आर्थिक तंगी का सामना न करना पडे| क्या है – Rajasthan Gas Cylinder Scheme, इसका लाभ किसे प्राप्त होगा और इस योजना के लिए आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी हम आपको इस आर्टीकल के जरिए प्रदान करवा रहे हैं|

Gas Cylinder Scheme raj

Mukhyamantri Gas Cylinder Yojana

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने राज्य के नागरिको को किफायती दरो पर गैस सिलेंडर प्रदान करने के लिए गैस सिलेंडर योजना को शुरू करने की घोषणा की है| इस योजना के जरिए BPL एवं उज्जवला योजना में शामिल परिवारों को 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर प्रदान किए जाएंगे | लाभार्थीयों को इतने कम रेट मे Gas Cylinder मिलने से उनके जीवन सतर मे सुधार आएगा| इस योजना को पूरे राज्य मे चलाया जाएगा, ताकि पात्र नागरिको को रियायती दरो पर गैस सिलेंडर प्रदान किए जा सके|

Key Highlight – Gas Cylinder Scheme

योजना का नाममुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना
किसके दवारा शुरू की गईराजस्थान सरकार दवारा
लाभार्थीBPL और उज्जवला गैस कनेक्शन धारी परिवार
प्रदान की जाने वाली सहायता

किफायती दरों पर गैस सिलेंडर प्रदान करना 

सब्सिडी

उज्जवला धारकों को 410 रुपए और BPL परिवारों को प्रति गैस सिलेंडर पर 610 रुपए की सब्सिडी का लाभ मिलेगा 

आवेदन प्रक्रियाऑफ़लाइन

राजस्थान मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना के लिए निर्धारित बजट 

राजस्थान गैस सिलेंडर योजना के लिए राज्य सरकार दवारा 750 करोड रूपए की राशि खर्च की जाएगी| इस राशि का उपयोग करके पात्र लाभार्थीयों को किफायती दरो पर सिलेंडर प्रदान किए जाएंगे|

Gas Cylinder Scheme

Gas Cylinder Scheme के तहत प्रदान की जाने वाली सब्सिडी

राजस्थान मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना के लिए राज्य सरकार उज्जवला योजना के कनेक्शन धारी और BPL गैस कनेक्शन धारकों को सब्सिडी प्रदान करेगी| जिसमे से उज्जवला योजना के कनेक्शन धारको को 410/- रुपए की सब्सिडी प्रति गैस सिलेंडर पर प्रदान की जाएगी और BPL गैस कनेक्शन धारकों को प्रति गैस सिलेंडर पर 610/- रुपए की सब्सिडी मिलेगी। 

राजस्थान मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना से लाभान्वित परिवार

मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना से राज्य के 73 लाख से अधिक परिवारों को सीधा लाभ प्रदान किया जाएगा। प्रदेश के पात्र नागरिको को किफायती दरो पर गैस सिलेंडर 1 अप्रैल 2023 से उपलवध करवाए जा रहे हैं| गैस सिलेंडर की वढती कीमतों को देखते हुए राज्य सरकार  ने इस योजना को शुरू करने का ऐलान किया है|

आपको वता दें कि राज्य में तीनों गैस कंपनियों IOCL, BPCL, HPCL के 1 करोड़ 75 लाख 48 हजार से अधिक गैस उपभोक्ता हैं। जिनमें से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत लगभग 69 लाख 20 हजार से अधिक कनेक्शन धारी परिवार हैं और 3 लाख 80 हजार से अधिक BPL परिवार हैं| इन सवको गैस सिलेंडर योजना मे शामिल करके 500 रुपए में गैस सिलेंडर प्रदान करवाए जाएंगे|

500 रूपए मे गैस सिलेंडर प्राप्त करने वाले लाभार्थीयों को रखना होगा कुछ वातो का ध्यान 

  • सिलेंडर लेते समय आवेदक को पूरे पैसे देने होंगे 
  • आवेदक का बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए
  • BPL और उज्जवला गैस कनेक्शन धारी परिवार ही योजना का लाभ ले सकेंगे|
  • सब्सिडी की राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते मे पात्रता व मानदंडों को पूरा करने के बाद भेजी जाएगी।

गैस सिलेंडर योजना का उद्देश्य

राज्य के BPL और उज्जवला गैस कनेक्शन धारी परिवारों को किफायती दरो पर गैस सिलेंडर उपलवध करवाने के लिए सब्सिडी की राशि उनके बैंक खाते मे स्थानातरित करना है|

राजस्थान मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना के लाभ व विशेषताएं 

  • राजस्थान के मुख्यमंत्री जी ने राज्य के नागरिको के कल्याण के लिए गैस सिलेंडर योजना को शुरू करने का ऐलान किया है|
  • गैस सिलेंडर योजना से राज्य के लगभग 73 लाख से अधिक परिवार लाभान्वित होंगे|
  • इस योजना के लिए राज्य सरकार दवारा 750 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे|
  • इस योजना के माध्यम से राज्य के BPLऔर उज्ज्वला योजना में शामिल परिवारों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर प्रदान किए जाएंगे|
  • लाभार्थी ये गैस सिलेंडर सब्सिडी के तोर पर प्राप्त कर सकेंगे|
  • जिसके लिए बीपीएल गैस धारकों को प्रति गैस सिलेंडर 610 रुपए सब्सिडी पर और उज्जवला योजना में शामिल कनेक्शन धारियों को 410 रुपए की सब्सिडी पर प्रदान किए जाएंगे|
  • सब्सिडी की राशि आवेदक के बैंक खाते मे DBT मोड के जरिए भेजी जाएगी।
  • योजना मे शामिल होने वाले लाभार्थीयों का बैंक खाता जन आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य है, जिनका बैंक खाता जन आधार कार्ड से लिंक नही है उन्हे Rajasthan Gas Cylinder योजना का लाभ नही मिलेगा|
  • अब राज्य के नागरिको को किफायती दरो पर गैस सिलेंडर उपलव्ध हो सकेंगे|
  • इस योजना का लाभ पाकर BPLऔर उज्ज्वला योजना में शामिल परिवार आत्म-निर्भर वनेगे|

Rajasthan Gas Cylinder Yojana के लिए पात्रता

  • लाभार्थी को राजस्थान का निवासी होना चाहिए|
  • BPL कार्ड धारक परिवार और उज्जवला कनेक्शन धारक परिवार ही योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे।
  • योजना का लाभ लेने वालो का बैंक खाता जन आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए|

मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जन आधार कार्ड
  • BPL राशन कार्ड
  • बैंक खाता विवरण 
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

How to Apply for the Rajasthan Gas Cylinder Yojana

राजस्थान गैस सिलेंडर योजना के लिए आवेदक को अलग से आवेदन करने की जरूरत नही है| जैसे ही लाभार्थी द्वारा सिलेंडर खरीदा जाएगा, तो उसके जन आधार से लिंक बैंक अकाउंट में योजना से प्राप्त सब्सिडी की राशि जमा कर दी जाएगी|

Mukhyamantri Gas Cylinder Scheme – Helpline Number

गैस सिलेंडर बुक करने के लिए लाभार्थीयों को एक नमवर दिया जाता है, जो कि गैस कॉपी मे मौजूद होता है| इस नंबर पर फोन करके आवेदक Gas Cylinder Scheme का लाभ प्राप्त कर सकते हैं|