Seekho-Kamao Yojana मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य मे रोजगार के अवसर मे वढोतरी लाने के लिए सीखो-कमाओ योजना को शुरू करने की घोषणा की है | इस योजना के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को ट्रेनिग के दौरान सरकार आर्थिक सहायता प्रदान करेगी, ताकि युवाओं को रोजगार अपने राज्य मे ही मिल सके| क्या है Seekho-Kamao Yojana, कैसे मिलेगा इसका लाभ और इसके लिए आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी हम आपको इस लेख के जरिए उपलवध करवा रहे हैं|
Madhya Pradesh Seekho-Kamao Yojana
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने प्रदेश के युवक-युवतियों को रोजगार हेतु सहायता प्रदान करने के लिए सीखो-कमाओ योजना को शुरू करने की घोषणा की है| इस योजना के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को उनके कौशल के आधार पर 8000 से 10,000/- रूपए की आर्थिक सहायता उस समय प्रदान की जाएगी जब वे प्रशिक्षण कर रहे होंगे| प्रशिक्षण प्राप्त कर लेने के बाद पात्र युवाओं को आसानी से रोजगार भी मिल सकेगा| इससे राज्य मे वेरोजगारी दर मे कमी आएगी और युवाओं को योजना का लाभ लेने मे प्रेरणा मिलेगी| Seekho-Kamao Yojana का लाभ आवेदक दवारा ऑनलाइन व ऑफ़लाइन मोड के जरिए किया जा सकेगा|
Key Highlight Seekho-Kamao Yojana
योजना का नाम | सीखो-कमाओ योजना |
किसके दवारा शुरू की गई | मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी दवारा |
लाभार्थी | राज्य के युवा वर्ग के नागरिक |
प्रदान की जाने वाली सहायता | प्रशिक्षण हेतु वित्तीय सहायता प्रदान करना |
सहायता राशि | 8000 से 10,000/- रुपए (प्रति माह) |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन / ऑफ़लाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | जल्द शुरू की जाएगी |
MP सीखो-कमाओ योजना मे 700 से अधिक कार्य-क्षेत्र किए गए हैं चिन्हित
आपको वता दें कि – सीखो कमाओ योजना में लगभग 700 से अधिक कार्य-क्षेत्र चिन्हित किए गए हैं। जिनमे से विनिर्माण क्षेत्र, इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, सिविल, प्रबंधन, मार्केटिंग, होटल मैनेजमेंट, टूरिज्म, ट्रेवल, अस्पताल, रेलवे, आई.टी. सेक्टर, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, बैंकिंग, बीमा, लेखा, चार्टर्ड एकाउंटेंट और अन्य वित्तीय सेवाओं से जुड़े प्रतिष्ठान शामिल किए गए हैं। इसके अलावा मीडिया, कला, कानूनी और विधि सेवाएँ, शिक्षा-प्रशिक्षण तथा सेवा क्षेत्र में कार्यरत प्रतिष्ठान जैसे कार्य भी योजना में शामिल होंगे। इन कार्य क्षेत्रों मे योजना से प्रशिक्षण लेने वाले युवाओं को उद्योग उन्मुख प्रशिक्षण, नवीनतम तकनीक और प्रक्रियाओं में सहायता प्रदान की जाएगी, ताकि उन्हे अपनी इच्छा के ट्रेड के आधार पर आसानी से रोजगार मिल सके|
मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना के तहत मिलने वाला स्टाइपेंड
योग्यता | स्टाइपेंड |
5 वी से 12वीं पास युवक व युवतियों को | 8,000/- रुपए |
ITI पास करने वाले युवाओं को | 85,00/- रुपए |
डिप्लोमा करने वाले पात्र लाभार्थी छात्रों को | 9,000/- रुपए |
और डिग्री या उच्च शिक्षा ग्रहण करने वाले युवाओं को | 10,000/- रुपए |
Mukhyamantri Seekho-Kamao Scheme – Important Dates
योजना के सबंध मे जानकारी | दिनांक |
जिन प्रतिष्ठानों में छात्र-छात्राओं को काम सिखाया जाएगा, उनका रजिस्ट्रेशन शुरु होगा | 07 जून 2023 |
पात्र युवाओं का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। | 15 जून 2023 |
प्लेसमेंट शुरु होने की तिथि | 15 जुलाई 2023 |
जिन प्रतिष्ठानों में युवा काम करेंगे उनके और प्रदेश सरकार के बीच ऑनलाइन अनुबंध प्रारंभ करने की तिथि | 31 जुलाई 2023 |
युवाओं को काम देना शुरू किया जाएगा | 01 अगस्त 2023 |
सीखो-कमाओ योजना के लिए राशि का वितरण राज्य सरकार और संस्था के सहयोग से किया जाएगा
MP सीखो-कमाओ योजना के के लिए ट्रेनिंग के दौरान राज्य सरकार द्वारा स्टाइपेंड की 75% राशि और बाकी 25% राशि का भुगतान संस्थान द्वारा किया जाएगा|
मध्य प्रदेश सीखो-कमाओ योजना के लिए पात्रता-मानदंड
- मध्य प्रदेश राज्य का निवासी योजना का लाभ ले सकेंगे|
- राज्य के शिक्षित व वेरोजगार युवक व युवतियाँ योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे|
- लाभार्थी की योजना के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 05 वीं पास होनी चाहिए|
- आवेदक की आयु 18 से 29 वर्ष के बीच होनी चाहिए|
- लाभार्थी का बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए|
मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- शैक्षिक योग्यता दस्तावेज
- स्थायी प्रमाण पत्र
- बैंक खाता विवरण
- पासपोर्ट साइज फ़ोटोग्राफ
- पंजीकृत मोबाइल नम्वर
MP Seekho-Kamao Yojana के लाभ व विशेषताऐं
- सीखो कमाओ योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी दवारा की गई है|
- इस योजना के माध्यम से राज्य के बेरोजगार शिक्षित युवाओं को सरकार हर महीने 8000 से 10,000/- रूपए तक की आर्थिक सहायता प्रशिक्षण के दौरान प्रदान करेगी|
- इस योजना के लिए दी जाने वाली राशि आवेदक के बैंक खाते मे DBT मोड के जरिए ट्रांसफर की जाएगी|
- Seekho-Kamao Yojana के लिए 700 से अधिक कार्य-क्षेत्र चिन्हित किए गए है, जहाँ पे काम करने वाले युवाओं को प्रशिक्षण मिलेगा|
- प्रशिक्षण प्राप्त कर लेने के बाद इन युवाओं को उसी कार्य-क्षेत्र मे रोजगार भी मिल सकेगा|
- इस योजना से राज्य के 1 लाख युवाओं को सीधा लाभ मिलेगा।
- इस योजना से राज्य मे बेरोजगारी दर मे कमी आएगी|
- सीखो कमाओ योजना से युवाओं की रोजगार न मिलने की समस्या खत्म होगी|
- इस योजना से युवा आत्म-निर्भर वनेगे|
सीखो-कमाओ योजना का उद्देश्य
राज्य के शिक्षित वेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण के दौरान सरकार दवारा आर्थिक मदद पहुचाना है, ताकि इनके जीवन स्तर को वेहतर वनाया जा सके|
How to Apply Online for the Seekho-Kamao Yojana
लाभार्थीयों की सुविधा के लिए Seekho-Kamao Yojana के लिए लिंक सक्रिय कर दिया जाएगा, उसके बाद आवेदक इस लिंक पे क्लिक करके घर बैठे आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
Mukhyamantri Seekho-Kamao Yojana Download to Application Form PDF
जब आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी तो आवेदक को साइट के होम पेज मे “Seekho-Kamao Yojana Application Form Download” करने का लिंक मिलेगा| इस लिंक पे किलक करते ही आपके सामने Application Form PDF मे खुल जाएगा| जिसे आपको Download कर लेना है|
Seekho-Kamao Yojana – Helpline Number
जल्द ही लाभार्थीयों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नमवर भी शुरू किए जाएंगे, ताकि आवेदक दिए गए नम्वर पर फोन करके योजना के वारे मे जानकारी प्राप्त कर सके|