Bihar Vridhjan Pension Yojana क्या है?
बिहार सरकार द्वारा प्रदेश के वृद्धजनों के लिए मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना प्रारंभ की गई है। सरकार द्वारा इस योजना का शुभारंभ 01 अप्रैल 2019 को किया गया था।इस योजना के अंतर्गत बिहार राज्य के बुजुर्ग जिनकी आयु 60 वर्ष से अधिक है, इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।इस योजना के अंतर्गत जिन बुजुर्गों की आयु 60 से 79 वर्ष है उन्हें प्रतिमाह ₹400 पेंशन प्रदान की जाएगी एवं जिन बुजुर्गों की आयु 80 वर्ष से अधिक है उन्हें ₹500 प्रति माह पेंशन प्रदान की जाएगी। बिहार राज्य के रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी Bihar CM Vridhjan Pension Yojana के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं।
बिहार वृद्धजन पेंशन योजना का लाभ बुजुर्गों को उनके जीवन के अंतिम समय तक दिया जाएगा।
बिहार सीनियर सिटीजन पेंशन योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आवेदक का आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- बैंक अकाउंट पासबुक
- आयु प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
Bihar Vridhjan Pension Yojana का उद्देश्य
Bihar Senior Citizen Pension Scheme का उद्देश्य राज्य के बुजुर्गों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना, समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत आती हैं जिसमें राज्य के बुजुर्ग महिला एवं पुरुषों को अच्छे तरीके से जीवन व्यतीत करने के लिए पेंशन प्रदान की जाती है।
बिहार वृद्धजन पेंशन योजना में ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें-
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम आपको Department of Social Welfare Bihar Government की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा। जिसके बाद स्क्रीन पर एक होम पेज खुलेगा। जिसमें आपको मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना विकल्प का चयन करना होगा। या नीचे दी गई लिंक के द्वारा भी आप सीधे उस पेज पर पहुंच सकते हैं।
https://sspmis.bihar.gov.in
- जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पृष्ठ खुलेगा जिसमें आपको आपका आधार सत्यापित करना होगा।
- इसके अंतर्गत आपको कुछ आवश्यक जानकारी दर्ज करनी होगी जैसे नाम, जन्म तिथि, जिला, ब्लॉक, योजना, आधार संख्या, मतदाता संख्या, आदि एवं यह सब जानकारी भरने के बाद नीचे दिखाई दे रहे ऑप्शन वैलिडेट आधार पर क्लिक करें। आधार सत्यापित होने के बाद प्रोसीड ऑप्शन पर क्लिक करें।
- प्रोसीड ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अब एक नया पेज खुलेगा जिसमें अब आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा। रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आप से संबंधित संपूर्ण विवरण जैसे आपका नाम, पता, माता पिता का नाम, बैंक विवरण, आदि अन्य जानकारियां एवं अंत में मांगे गए आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें एवं प्रीव्यू/preview ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म में भरी गई सभी जानकारियां पुनः एक बार जांच लें एवं फाइनल सबमिशन के लिए आगे बढ़े।
- इस प्रकार आप बिहार वृद्धजन पेंशन योजना के लिए सफलतापूर्वक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
बिहार वृद्धजन पेंशन योजना में स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया
- इसके लिए आपको सर्वप्रथम योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब होम पेज पर Go To विकल्प में Beneficiary status पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने पृष्ठ खुलेगा जिसमें आपको आपका ब्लॉक बेनिफिशिरी आईडी जानकारी दर्ज करनी होगी। एवं इसके बाद दिखाई दे रहे कैप्चा कोड को प्रविष्ट कर सर्च ऑप्शन पर क्लिक करें।इस प्रकार आप अपने ऑनलाइन आवेदन की स्थिति का पता लगा सकते हैं।
सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्न
1) इस योजना के लिए राज्य के किस वर्ग के नागरिक आवेदन कर सकते हैं?
उ- राज्य के 60 वर्ष से अधिक आयु के नागरिक इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
2) क्या रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं?
उ- रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते।
3) इस योजना के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली पेंशन की राशि क्या है?
उ- इसके अंतर्गत 60 से 79 वर्ष के बुजुर्गों को ₹400 प्रति माह एवं 80 से अधिक वाले बुजुर्गों को ₹500 प्रति माह पेंशन प्रदान की जाएगी।