AIIMS Raipur में Online Registration की प्रक्रिया
AIIMS/अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स/AIIMS) भारत के सार्वजनिक आयुर्विज्ञान महाविद्यालयों का समूह है। समूह में नई दिल्ली स्थित संस्थान भारत का सबसे पुराना उत्कृष्ट एम्स संस्थान है। इसकी आधारशिला 1953 में रखी गई तथा इसका सृजन 1956 में संसद के एक अधिनियम के माध्यम से एक स्वायत्त संस्थान के रूप में किया गया। AIIMS/एम्स रायपुर को प्रधान मंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना(पीएमएसएसवाई) के तहत भारत के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा स्थापित किया गया है।
AIIMS Raipur में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें
- AIIMS Raipur में online apply के लिए आपको सर्वप्रथम इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा या फिर आप नीचे दी गई लिंक के द्वारा भी उस पेज पर जा सकते हैं।
https://www.aiims.edu
- इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक होम पेज ओपन होगा। जिसमें आपको अपॉइंटमेंट ऑप्शन में ऑनलाइन ओपीडी अपॉइंटमेंट पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने जो पृष्ठ खुलेगा उस पर आपको बुक अपॉइंटमेंट नाऊ /Book appointment now ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको अपने Chattisgarh स्टेट का चयन करना होगा।
- इसके बाद आपको AIIMS Raipur हॉस्पिटल का चयन करना होगा।
- इसके बाद आपको दिखाई जा रहे पेज पर अपॉइंटमेंट ऑप्शन पर क्लिक करना है एवं अब न्यू अपॉइंटमेंट पर क्लिक करना है।
- न्यू अपॉइंटमेंट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पृष्ठ खुलेगा, जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर भरकर, कैप्चा कोड दर्ज कर, सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा जिसे पेज पर दर्ज कर प्रोसीड ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको स्क्रीन पर चार ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें आपको आई हेव आधार/ I have aadhar विकल्प का चयन करना होगा।
- अब आपको अपने सेंटर संबंधित डिपार्टमेंट एवं क्लीनिक का चयन कर प्रोसीड ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब चिकित्सक से मिलने के लिए समय एवं दिनांक का चयन कर कंफर्म करें।
- अब दिखाए जा रहे हैं पेज पर आपको अपना आधार नंबर डालना होगा एवं कैप्चा कोड दर्ज कर सब्मिट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा, जिसे आपको दिखाई जा रहे पेज पर प्रविष्ट करना होगा, एवं कैप्चा कोड भरकर प्रोसीड ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपको आपके द्वारा भरी गई जानकारी को एक बार जांचना होगा जैसे हॉस्पिटल का नाम, डिपार्टमेंट, मोबाइल नंबर, अपॉइंटमेंट डेट, आदि।
- यह सब जानकारी एक बार चेक करने के बाद बुक अप्वाइंटमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें। इस प्रकार आप सफलतापूर्वक AIIMS Raipur के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
AIIMS Swasthya App से करें AIIMS Raipur में ऑनलाइन OPD Booking
AIIMS/ एम्स रायपुर ने ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को अधिक सरल बनाने के लिए एक ऐप शुरू किया है, जिसके द्वारा आवेदन की प्रक्रिया निम्नानुसार है।
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आपको सर्वप्रथम अपने मोबाइल फोन में प्ले स्टोर के द्वारा AIIMS Swasthya App डाउनलोड करना होगा।
- जैसे ही आप इस ऐप को डाउनलोड करके ओपन करेंगे आपके सामने एक पृष्ठ खुलेगा जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा एवं login as patient ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा जिससे आपको खुले हुए अगले पृष्ठ पर भरकर login ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- जैसे ही आप लॉगिन करेंगे अब आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको कुछ जानकारियां प्रविष्ट करनी होगी जैसे मरीज का नाम, माता पिता का नाम, आयु, लिंग, एवं ईमेल आईडी।
- पूछी गई सभी जानकारी भरने के बाद रजिस्टर ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक consent box खुलेगा जिसमें आपको क्लिक करके प्रोसीड ऑप्शन का चयन करना होगा।
- जैसे ही आप प्रोसीड ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आप का रजिस्ट्रेशन हो जाएगा, अब आपको अपने विभाग का चयन करना होगा।
- विभाग चयन करने के बाद अप्वाइंटमेंट डेट एवं टाइम कंफर्म करना होगा।
सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्न
1) एम्स रायपुर में ओपीडी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे किया जा सकता है?
उ-AIIMS स्वास्थ्य ऐप के द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
2) रायपुर एम्स की स्थापना किस योजना के अंतर्गत की गई है?
उ- रायपुर एम्स की स्थापना प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत की गई है।
3) एम्स में लिया गया अपॉइंटमेंट कैंसिल करने की सुविधा उपलब्ध है या नहीं?
उ- आप लिया गया अपॉइंटमेंट कैंसिल कर सकते हैं।