क्या है पशु शेड योजना

किसानों के पशुपालन तकनीक में सुधार लाने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा Mahatma Gandhi NREGA Pashu Shed Yojana योजना आरंभ की गई है। इस योजना के अंतर्गत पशुओं की सुविधा के लिए किसानों की निजी जमीन पर मनरेगा द्वारा हवादार छत, पक्की फर्श, पशु शेड, तथा यूरिनल टैंक का निर्माण कराया जाएगा। हमारे देश में ऐसे बहुत से पशुपालक हैं जिनकी आय का मुख्य साधन पशुपालन ही है। पशुपालन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा किसानों या पशुपालक के लिए पशु शेड योजना को शुरू किया गया है।

मनरेगा पशु शेड योजना

जैसा कि आप सभी जानते हैं केंद्र सरकार द्वारा गांव से शहरों के लिए मजदूरों का पलायन रोकने के लिए बहुत सी सरकारी योजनाओं का शुभारंभ किया गया है। अब केंद्र सरकार के द्वारा गांव के बेरोजगार युवाओं को गांव में ही रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सरकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं।

पशु शेड योजना 2022 के अंतर्गत मजदूरों या किसानों को यह लाभ सीधे तौर पर नहीं बल्कि मनरेगा की देखरेख में दिया जाएगा।

पशु शेड योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक भारत का रहने वाला किसी गांव अथवा छोटे शहर का निवासी होना चाहिए।
  • MNREGA Pashu Shed Scheme का लाभ केवल उन्हीं किसानों को दिया जाएगा, जो पशुपालन से अपनी जीविका चलाता हो।
  • इस योजना का लाभ ऐसे युवक भी उठा सकते हैं जो लॉकडाउन के दौरान शहरों को छोड़कर अपने गांव में आने के पश्चात बेरोजगार हो गए।
  • इस योजना के अंतर्गत पशुपालकों के पास कम से कम 3 पशु होना अनिवार्य है।

पशु शेड योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड
  • निवासी प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • मनरेगा जॉब कार्ड

Pashu Shed Yojana 2022 के उद्देश्य

सरकार द्वारा मनरेगा पशु शेड योजना को लॉन्च करने का मुख्य उद्देश्य किसानों की आय में वृद्धि करने के साथ ही पशुओं के रहने के लिए उचित आवास की व्यवस्था करना है। यदि किसान या पशुपालक, पशुओं की सुचारू रूप से देखभाल कर पाएंगे तो स्वाभाविक रूप से उनकी आय में वृद्धि के साथ ही उनके जीवन स्तर में भी सुधार आएगा। योजना का उद्देश्य गांवों में चल रहे पारंपरिक आय स्त्रोतों को बचाए रखना है जिससे कि हमारी देश की संस्कृति और सभ्यता भी बनी रहे। हमारी सभ्यता ने हमें दूसरे जीव जंतुओं की सेवा और रक्षा करना भी सिखाया है और पशुपालन भी उसी का एक हिस्सा है।

पशु शेड योजना में आवेदन की प्रक्रिया – Application Form

  • योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम आपको बैंक के माध्यम से एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त करना होगा।
  • फॉर्म प्राप्त करने के बाद उसमें पूछी गई सभी जानकारियां दर्ज करनी होगी।
  • इसके पश्चात फॉर्म के मुताबिक दस्तावेजों की छाया प्रति संलग्न कर दस्तावेज नंबर दर्ज करें।
  • इसके पश्चात  एप्लीकेशन फॉर्म को बैंक की उस ब्रांच में जमा करना होगा जहां से आप ऋण के लिए आवेदन करना चाहते हैं।
  • इसके बाद बैंक कर्मचारियों या संबंधित अधिकारियों द्वारा आवेदन पत्र और उसमें संलग्न दस्तावेजों की जांच की जाएगी।
  • यदि जांच के दौरान आपके द्वारा दी गई सभी जानकारियां एवं दस्तावेज सही पाए जाते हैं, तो मनरेगा पशु शेड योजना के अंतर्गत आपको लाभ प्राप्त हो जाएगा।
  • इस प्रकार आप मनरेगा पशु शेड योजना में आसानी से आवेदन कर सकते हैं।

सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्न

1) पशु शेड योजना की देखरेख किस विभाग के अंतर्गत की जाती है?

उ- पशु शेड योजना की देखरेख मनरेगा विभाग के अंतर्गत की जाती है।

2) इस योजना में आवेदन के लिए कम से कम कितने पशुओं का होना अनिवार्य है?

उ- आवेदक के पास कम से कम 3 पशुओं का होना अनिवार्य है।

3) इस योजना के अंतर्गत बनने वाले शेड का निर्माण कहां किया जाएगा?

उ- इसके अंतर्गत शेड का निर्माण किसान या पशुपालक की निजी जमीन पर किया जाएगा।