देश के बढ़ते विकास के चलते सभी कार्यों को डिजिटल माध्यम से पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है और स्वास्थ्य से जुड़ी सभी सेवाएं भी डिजिटल रूप से पूरी की जा रही है। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र जी मोदी जी ने कुछ समय पहले आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन को शुरू किया है, इस मिशन को शुरू करने का उद्देश्य हेल्थ सेक्टर में क्रांति लाना है।डिजिटल मिशन के तहत नागरिकों का डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड बनाया जाएगा। इस HEALTH ID CARD में नागरिक की स्वास्थ्य से जुड़ी सभी चीजों का रिकॉर्ड सेव रहेगा। जिससे आपको पेशेंट की मेडिकल हिस्ट्री के बारे में पता चल जाएगा।

क्या है Digital Health Id Card?

जो भी नागरिक आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन से जुड़ना चाहते है उन्हें एक हेल्थ आईडी कार्ड बनाना होगा। हेल्थ आईडी कार्ड के अंतर्गत 14 डिजिट का नंबर जनरेट होगा। इस आईडी कार्ड का प्रयोग आप नीचे बताई बातों के लिए कर सकते है जैसे: 

  • आपकी पहचान यानी यूनिक आईडेंटिफिकेशन हेतु 
  • आपके हेल्थ रिकॉर्ड को आप की सहमति से कई सिस्टम व हित धारकों तक पहुंचाने के लिए

डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बातें

  • हेल्थ आईडी कार्ड में एक क्यूआर कोड होगा जिससे स्कैन करके हॉस्पिटल या क्लीनिक, पेशेंट से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  • यह जानकारी प्राप्त करने के लिए हॉस्पिटल को हेल्थ आईडी कार्ड एवं ओटीपी की आवश्यकता होगी जिसके बिना जानकारी नहीं देखी जा सकेगी।
  • हेल्थ आईडी कार्ड में ब्लड ग्रुप, दवाई रिपोर्ट तथा डॉक्टर से संबंधित सभी जानकारी दर्ज की जाएगी।
  • इस आईडी कार्ड पर 14 डिजिट का एक नंबर होगा जो कि हर एक पेशेंट की यूनिक आईडी होगी।
  • हेल्थ आईडी कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराना आवश्यक है।
  • इस योजना का कार्यभार नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के पास है।

डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

Health Id Card बनवाने के फायदे

  • यदि आप किसी दूसरी जगह इलाज करवाना चाहते हैं तो आपको पुराने पर्चे एवं रिपोर्ट की आवश्यकता नहीं होगी। इन सभी की जानकारी आपके हेल्थ कार्ड में उपलब्ध होगी।
  • यदि कोई भी नागरिक किसी भी हॉस्पिटल में भर्ती है तो इस दौरान किसी भी समय अपने हेल्थ रिकॉर्ड को एक्सेस कर सकता है।
  • इस आईडी कार्ड के माध्यम से मरीज देशभर में वेरीफाईड डॉक्टरो की पहचान कर पाएंगे एवं उन तक पहुंच पाएंगे।

Digital Health ID Card(ABHA) में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया

  • हेल्थ आईडी कार्ड या आभा कार्ड में ऑनलाइन अप्लाई के लिए आपको सर्वप्रथम इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा या फिर नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।

https://healthid.ndhm.gov.in

  • जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक होम पृष्ठ खुलेगा जिसमें आपको Create your ABHA now विकल्प का चयन करना होगा।
Digital Health Id Card
  • इसके बाद जो पेज खुलेगा उसमें आपको चयन करना होगा कि आप अपनी आईडी आधार कार्ड के द्वारा बनवाना चाहते हैं या फिर ड्राइविंग लाइसेंस के द्वारा। आधार कार्ड के द्वारा बनवाना चाहते हैं तो Generate Via Aadhar ऑप्शन पर क्लिक करें।
डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड
  • आप अपना आधार नंबर दर्ज करें एवं आई एग्री पर टिक करें तथा i m not a robot पर क्लिक करके सबमिट विकल्प का चयन करें।
हेल्थ आईडी कार्ड में ऑनलाइन अप्लाई
health ID card online application
  • अब आपको अपने मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा जिसे दिखाई जा रही स्क्रीन पर दर्ज कर सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करें।
हेल्थ आईडी कार्ड
  • अब आपके सामने जो पेज खुलेगा उसमें आपको वह मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा जो आप अपनी हेल्थ आईडी से लिंक कराना चाहते हैं।
Health id card
  • आपके मोबाइल मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा जिसे आपको दिखाई दे रहे पेज पर प्रविष्ट करना होगा एवं सबमिट ऑप्शन का चयन करना होगा।
Ayushmaan Bharat Health Account
  • अब आपके सामने स्क्रीन पर आपकी प्रोफाइल खुल जाएगी जिसमें आपका नाम, जन्म, दिनांक पता, आदि जानकारी होगी। इसमें आपको कुछ अतिरिक्त जानकारी दर्ज करनी होगी जैसे इसमें आप को हेल्थ आईडी भरनी होगी जो आप रखना चाहते हैं।
आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन
डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज

एवं ई मेल आईडी दर्ज करनी होगी (अगर आपके पास है तो) एवं यह जानकारी भरने के बाद फॉर्म को सबमिट करें।

  • इस प्रकार आप अपना हेल्थ आईडी कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।

सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्न:

1)डिजिटल  हेल्थ आईडी कार्ड क्या है?

उ- इसमें व्यक्ति के स्वास्थ्य से संबंधित संपूर्ण जानकारी का रिकॉर्ड रहेगा।

2) हेल्थ आईडी कार्ड के ऑनलाइन आवेदन के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज कौन-कौन से हैं?

उ- आधार कार्ड, बैंक पासबुक, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो एवं राशन कार्ड।

3)डिजिटल  हेल्थ आईडी कितने अंको का होगा?

उ- इसके अंतर्गत प्रत्येक नागरिक के लिए 14 डिजिट का यूनीक आईडेंटिफिकेशन नंबर जनरेट किया जाएगा।