हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र जी मोदी के द्वारा 1 जून 2020 को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में स्वनिधि योजना को शुरू करने का फैसला लिया था। इस योजना के अंतर्गत देश के रेहडी और पटरी विक्रेताओं (छोटे सड़क विक्रेताओं) को अपना खुद का काम नए सिरे से शुरू करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा ₹10000 तक का लोन उपलब्ध कराया जा रहा है। इस स्वनिधि योजना को प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि के नाम से भी जाना जाता है।

क्या है PM Svanidhi Yojana?

देश में ग्रामीण और शहरी सड़कों के किनारे स्ट्रीट वेंडर जो फल, सब्जियां बेचते हैं या रेहड़ी पर छोटी मोटी दुकान लगाते हैं वे इस स्वनिधि योजना के तहत सरकार द्वारा ₹10000 लोन प्राप्त कर सकते हैं। सरकार द्वारा दिया गया यह लोन रेहड़ी/पटरी वाले कामगार को 1 साल के भीतर लौटाना होगा। इस लोन को समय पर चुकाने वाले वेंडर्स को 7 फ़ीसदी का वार्षिक ब्याज सब्सिडी के रूप में उनके अकाउंट में सरकार की तरफ से स्थानांतरित किया जाएगा। देश के जो इच्छुक नागरिक इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं वे इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं।

स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि (svanidhi) योजना का उद्देश्य:

  • कोरोना महामारी के कारण देश के रेहड़ी एवं पटरी वालों और ठेले पर सामान बेचने वाले अपना जीवन यापन करने के लिए काम नहीं कर पा रहे हैं, जिसकी वजह से उन्हें बहुत समस्या का सामना करना पड़ा इस समस्या को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने स्वनिधि योजना का प्रारंभ करने की घोषणा की।
  • Svanidhi Yojana के अंतर्गत लोगों को अपना काम दोबारा शुरू करने के लिए कार द्वारा लोन उपलब्ध कराया जाएगा।
  • इस योजना के जरिए रेहड़ी पटरी वालों को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाना और गरीब लोगों की स्थिति में सुधार लाना इस योजना का मुख्य उद्देश्य।

Svanidhi Yojana के लाभ:

  • देश के स्ट्रीट वेंडर सीधे ₹10000 की कार्यशील पूंजी ऋण का लाभ उठा सकते हैं। जिसे वे 1 वर्ष में मासिक किस्तों में चुका सकते हैं।
  • इस योजना के अंतर्गत 50 लाख से ज्यादा लोगों को लाभ पहुंचाया जाएगा।
  • इस योजना के द्वारा लोग कोरोना संकट के समय अपने कारोबार को नए सिरे से शुरू कर आत्मनिर्भर भारत अभियान को गति देंगे।
  • इस योजना के तहत लोन का पूरा पैसा आपको तीन किस्तों में प्राप्त होगा यानी हर 3 महीने पर एक किस्त मिलेगी।

PM Svanidhi Yojana में Online Apply की प्रक्रिया:

  • पीएम स्वनिधि योजना में ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको सर्वप्रथम इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा या फिर नीचे दी गई लिंक का प्रयोग कर सकते हैं।

https://pmsvanidhi.mohua.gov.in

PM Svanidhi Scheme
  • हम आपके सामने जो होम पेज खुलेगा उसमें आपको Apply For LOR (Letter Of Recommendation) ऑप्शन का चयन करना होगा।

अब आप अपना आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करें एवं आई एम नॉट ए रोबोट पर टिक करें एवं रिक्वेस्ट ओटीपी ऑप्शन पर क्लिक करें।

पीएम स्वनिधि योजना ऑनलाइन आवेदन

आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा जिससे आपको दिखाई दे रही स्क्रीन पर दर्ज करना होगा वेरीफाई ओटीपी ऑप्शन पर क्लिक करें।

PM Svanidhi Yojana

अब आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा एवं आई एम नॉट ए रोबोट पर टिक करें,इसके बाद आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे वेरीफाई विथ ओटीपी एवं वेरीफाई विथ बायोमैट्रिक, आप अपनी सुविधा अनुसार विकल्प का चयन करें।

प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि

आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा जिसे आपको दिखाई दे रहे स्क्रीन पर दर्ज करना होगा एवं वेरीफाई ऑप्शन पर क्लिक करें।

आत्मनिर्भर भारत अभियान

अब आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा जिसमें सर्वप्रथम आपको अपने स्टेट, तहसील एवं वार्ड का चयन करना होगा। इसके उपरांत पर्सनल इंफॉर्मेशन जैसे आवेदक का नाम, जन्म दिनांक, उम्र, मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। एवं इसके बाद आपके परिवार के सदस्यों से संबंधित जानकारी,  इसके बाद आवेदक के कार्य से संबंधित जानकारी जैसे कार्य करने के स्थान का पता, पिन कोड, आवेदक कितने घंटे काम करता है, बैंक खाते की जानकारी आदि। यह सब जानकारियां प्रविष्ट करने के बाद अंत में आपको सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

स्वनिधि योजना
Street Vendor Atma Nirbhar Nidhi Yojana
स्वनिधि योजना

सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्न:

1) स्वनिधि योजना का प्रारंभ कब किया गया था?

उ-Svanidhi Scheme का शुभारंभ 1 जून 2020 को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के अंतर्गत किया गया था।

2)PM Svanidhi Scheme के अंतर्गत कितनी राशि का ऋण प्रदान किया जाएगा?

उ- पीएम स्वनिधि स्कीम के अंतर्गत ₹10000 का ऋण  में प्रदान किया जाएगा।

3) स्वनिधि योजना का प्रारंभ किस वर्ग के लोगों के लिए किया गया है?

उ- इस योजना का प्रारंभ रेहड़ी एवं पटरी विक्रेताओं के लिए किया गया है