भारत एक कृषि प्रधान देश है जहां की 70% आबादी गांव में निवास करती है यहां के लोग पारंपरिक खेती करते हैं और उनका मुख्य व्यवसाय भी कृषि ही होता है। किसान कृषि के साथ-साथ पशुपालन पर भी जोर देता है। भारत की अर्थव्यवस्था भी कृषि पर ही टिकी हुई है इसीलिए केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार किसानों के लिए नई-नई योजनाएं समय-समय पर लाते रहते हैं जिससे किसानों को लाभ प्राप्त हो सके। दिन प्रतिदिन जलवायु परिवर्तन की समस्या बढ़ती जा रही है और इसका सबसे ज्यादा नुकसान किसानों की फसल पर पड़ रहा है।
अभी कोरोना वायरस के संक्रमण ने देश की आर्थिक व्यवस्था को हिला कर रख दिया है जिससे किसानों को बहुत ज्यादा समस्या हो रही है। जब यह समस्या हरियाणा सरकार के सामने आई तो उन्होंने किसानों के लिए एक महत्वकांक्षी तथा महत्वपूर्ण योजना का शुभारंभ किया जिसका नाम किसान मित्र योजना है।
आज हम इस लेख के माध्यम से आपको हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही, किसान मित्र योजना 2020 के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे तथा हम यह भी बताएंगे कि किसानों को इस योजना से क्या लाभ प्राप्त होगा।
किसान मित्र योजना 2020 क्या है
हम सब यह जानते हैं कि कोरोना नहीं देश को ही नहीं बल्कि विश्व की अर्थव्यवस्था को भी हिला कर रख दिया है उन देशों को बहुत ज्यादा आर्थिक क्षति पहुंची है। जो देश पूर्णता कृषि पर निर्भर थे उनमें से भारत भी है जिसकी आर्थिक स्थिति कृषि पर निर्भर करती है। यह योजना हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा शुरू की गई है इसके तहत जिन किसानों के पास 2 एकड़ या इससे कम होनी है उसे इस योजना का लाभ प्राप्त होगा। इसके अंतर्गत किसान कृषि के साथ-साथ पशुपालन बागवानी डेयरी या अन्य कृषि संबंधित कार्य करना चाहते हैं। उनको इस योजना के माध्यम से आर्थिक सहायता प्रदान की जाएंगी।
किसान मित्र योजना 2020 का उद्देश्य
यह योजना किसानों को अत्यधिक लाभ देंगी इसका उद्देश्य यह है कि हरियाणा के निवासियों को जिनके पास 2 एकड़ या इससे कम खेती योग्य भूमि है। वह कृषि के साथ-साथ पशुपालन डेयरी तथा अन्य कृषि से संबंधित व्यवसाय करना चाहते हैं। उसके लिए सरकार आर्थिक सहायता प्रदान करेंगे इसका यही उद्देश्य है कि किसानों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना जिससे वह अपने कार्यों को अच्छे से कर सकें इस योजना के माध्यम से हरियाणा सरकार को 15 करोड़ रुपए की अनुदान राशि प्राप्त होगी।
किसान मित्र योजना के लाभ
- इस योजना से किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
- इस योजना के माध्यम से जो व्यक्ति पशुपालन तथा डेयरी उत्पादकता का कार्य करना चाहता है उन्हें पशुपालन क्रेडिट कार्ड प्राप्त होगा।
- इसका लाभ वह किसान ले सकते हैं जिनके पास 2 एकड़ तथा इससे कम खेती योग्य भूमि हो।
- इस योजना से किसान आत्मनिर्भर तथा सक्षम बनेगा।
- किसान कृषि के साथ-साथ अन्य बागवानी तथा पशुपालन के माध्यम से कमाई कर सकता है।
- इनको नई तकनीक तथा व्यवसाय से संबंधित जानकारी प्राप्त होगी इस योजना के माध्यम से देश की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी।
- जो व्यक्ति इस कोरोना वायरस संक्रमण काल में इधर-उधर घूम रहा था उससे कार्य करने का मौका मिलेगा।
किसान मित्र योजना 2020 हेतु दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- बैंक खाता पासबुक
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- जमीन के कागजात
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज का फोटो
किसान मित्र योजना 2020 के लिए आवेदन कैसे करें
यह योजना किसानों के लिए अत्यंत लाभकारी है यह योजना का लाभ केवल हरियाणा राज्य के किसान ही ले पाएंगे जो कि लाभार्थी इस योजना का लाभ लेना चाहता है। उन्हें अभी थोड़ा इंतजार और करना होगा, क्योंकि इसकी आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है। जैसे ही आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी तब लाभार्थी किसान मित्र योजना 2020 के तहत ऑनलाइन आवेदन कर सकता है और इस योजना का लाभ भी प्राप्त कर सकता है। हरियाणा सरकार जल्द से जल्द इस योजना की आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर देंगे।
आशा करता हूं मेरे द्वारा दी गई जानकारी से संतुष्ट होंगे। इस लेख का उद्देश्य यह है कि किसान मित्र योजना 2020 के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को पता चले ताकि किसान इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकें।