वर्तमान समय में डिजिटल इंडिया मुहिम के तहत सरकारी विभाग में भी अधिक से अधिक प्रक्रियाएं ऑनलाइन माध्यम के द्वारा हो रही है। इसी के तहत आजकल आप ऑनलाइन माध्यम से अपना इलेक्ट्रिसिटी बिल जमा कर सकते हैं। ऑनलाइन बिजली बिल जमा करने के लिए अनेक प्रकार के विकल्प उपलब्ध है जैसे कि बिजली विभाग की आधिकारिक वेबसाइट, फोन पे (Phonepe) पेटीएम (Paytm), गूगल पे (Google pay) मोबाइल एप इत्यादि की सहायता से आप आसानी से घर बैठे ऑनलाइन बिजली का बिल जमा/Electricity Bill Payment Process कर सकते हैं।
इस प्रकार घर बैठे ऑनलाइन बिजली बिल भरे
ऑनलाइन इलेक्ट्रिसिटी बिल जमा करने के लिए आप बिजली प्रदान करने वाले विभिन्न उपविभाग/सर्विस प्रोवाइडर(electricity service provider) जैसे कि टोरेंट पावर (Torrent power), एनबीपीडीसीएल(NBPDCL-North Bihar Power Corporation Distribution Ltd), उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन(Uttar Pradesh Power Corporation), एनपीसीएल नोएडा (NPCL-Noida),पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन लिमिटेड(PSPCL-Punjab State Power Corporation Ltd) आदि विभिन्न राज्यों की राज्यों के विभागों की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से या फिर फोन पे (Phonepe) पेटीएम (Paytm), गूगल पे (Google pay) मोबाइल एप आदि के माध्यम से आसानी से ऑनलाइन बिजली बिल जमा/ Electricity Bill Payment Processकर सकते हैं।
उदाहरण के लिए हम आपको एनबीपीडीसीएल(NBPDCL-North Bihar Power Corporation Distribution Ltd) की आधिकारिक वेबसाइट के द्वारा और फोन पे (Phonepe) की सहायता से बिजली बिल जमा करने की प्रक्रिया बताते हैं।
एनबीपीडीसीएल/NBPDCL वेबसाइट पर बिजली बिल जमा करने की ऑनलाइन प्रक्रिया:
- इसके लिए नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कॉरपोरेशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- अब अपना उपभोक्ता नंबर या कंजूमर नंबर(consumer no.) या खाता संख्या दर्ज करें
- अब आपके सामने आपके बकाया बिल की पूरी जानकारी आ जाएगी जैसे कि बिल किसके नाम पर है, बिल किस माह के लिए है, बिल में कितनी राशि का भुगतान करना है आदि। जानकारी देखने के बाद आप पे बिल (pay bill) विकल्प पर क्लिक करें
- अब विभिन्न ऑनलाइन भुगतान प्लेटफार्म जैसे कि बिल डेस्क(bill desk), पे यु (PAYU)आदि में से अपनी सुविधानुसार विकल्प का चयन करें
- इसके पश्चात अपनी बैंक डिटेल दर्ज करें, अब मोबाइल पर आए हुए ओटीपी या अपना पासवर्ड दर्ज करें और पेमेंट की प्रक्रिया पूर्ण करें
- अब आपको ट्रांजैक्शन आईडी और पेमेंट रिसिप्ट या भुगतान रसीद प्राप्त हो जाएगी, इस प्रकार आप विभिन्न विभागों की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से बिजली बिल भुगतान कर सकते हैं
फोन पे (Phonepe) के माध्यम से बिजली बिल जमा करने की प्रक्रिया :
- Phonepe App के माध्यम से बिजली बिल जमा करने हेतु गूगल प्ले स्टोर से फोन पे (Phonepe) App मोबाइल में डाउनलोड करें और उस पर अपना खाता बनाएं
- अब फोन पे (Phonepe) home screen पर नीचे दिए गए इलेक्ट्रिसिटी /Electricity विकल्प का चयन करें
- अब अगले इंटरफ़ेस पर दी गई विभिन्न सर्विस प्रोवाइडर से अपने लिए उपयुक्त सर्विस प्रोवाइडर का चयन करें
- अब अगले पृष्ठ पर अपना कंज्यूमर नंबर/Consumer No. या खाता संख्या या सर्विस नंबर या आईवीआरएस नंबर/IVRS no. जो भी उचित हो उसको दर्ज करें
- अब अगले पृष्ठ पर बकाया राशि आपके सामने आ जाएगी जिसके अनुसार राशी डालकर अपना पासवर्ड डालकर पेमेंट प्रक्रिया या भुगतान की प्रक्रिया पूर्ण करें
इसी प्रकार पेटीएम मोबाइल एप (Paytm App)/पेटीएम एप्लीकेशन या गूगल पे (Google pay) या अन्य विभिन्न भुगतान ऐप पर भी इलेक्ट्रिसिटी बिल विकल्प के अंतर्गत अपनी सुविधानुसार सर्विस प्रोवाइडर का चयन कर आप घर बैठे आसानी से Electricity Bill Payment Process कर सकते हैं।
सामान्यत: पूछे जाने वाले प्रश्न:
1. क्या ऑनलाइन बिल जमा करने के लिए कंजूमर आईडी या अन्य कोई आईडी आवश्यक है?
उ- हां ऑनलाइन बिल ऑनलाइन बिजली बिल जमा करते वक्त एक विशिष्ट आईडी दर्ज करना आवश्यक है।
2. क्या ऑनलाइन बिल जमा करने के बाद पेमेंट रिसिप्ट प्राप्त होती है?
उ- हां ऑनलाइन बिजली बिल जमा करने के बाद आपके मोबाइल भुगतान ऐप और मेल पर पेमेंट रिसिप्ट प्राप्त होती है।
3.बिजली बिल किन-किन मोबाइल ऐप से जमा किया जा सकता है?
उ- इलेक्ट्रिसिटी बिल फोन पे (Phonepe), पेटीएम (Paytm), गूगल पे (Google pay) मोबाइल एप आदि भुगतान ऐप के द्वारा जमा किया जा सकता है।