कर्मचारी राज्य बीमा योजना(Employee State Insurance Corporation) भारत सरकार के श्रम और रोजगार मंत्रालय के एक प्रभाग, कर्मचारी राज्य बीमा निगम के तत्वाधान में विश्व स्तर पर सबसे बड़ी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में से एक है। कोई भी कर्मचारी घर बैठे ईएसआईसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ESIC Challan Payment Online जमा कर सकता है।

ESIC Challan क्या है, Online Payment कैसे करें ?

कर्मचारी राज्य बीमा योजना अपने सूचना पोर्टल और सेवा पोर्टल के माध्यम से नियोक्ताओं और कर्मचारियों दोनों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं प्रदान करती है। नियोक्ता और कर्मचारी दोनों को कर्मचारी के राज्य बीमा में योगदान करने की आवश्यकता होती है। यह योगदान आधिकारिक वेबसाइट के द्वारा ऑनलाइन किया जा सकता है।

श्रमिकों द्वारा कर्मचारी राज्य बीमा के अंतर्गत ईएसआईसी एक्ट/ESIC Act 1948 के प्रावधानों को मानते हुए अपने आमदनी का कुछ हिस्सा ईएसआईसी चालान पेमेंट के रूप में ESIC के पास जमा कराया जाता है। प्रत्येक श्रमिक जिसकी आमदनी ₹21000 मासिक या उससे कम है की स्थिति में कर्मचारी के कुल वेतन का 3.25 प्रतिशत नियोक्ता/ कंपनी, तथा 0.75 कर्मचारी द्वारा कर्मचारी राज्य बीमा योजना के अंतर्गत जमा कराया जाता है। अर्थात् कुल पेमेंट का 4% जमा कराया जाता है।

श्रमिक राज्य बीमा योजना के लाभ:

  • ESIC Challan Payment के रूप में जमा कराया गया धन किसी भी प्रकार की बीमारी, प्रसूति, स्थाई अथवा अस्थाई विकलांगता, आकस्मिक मृत्यु आदि के समय उसे तथा उसके परिवार को सुरक्षा प्रदान करता है।
  • डिजिटल इंडिया मुहिम के अंतर्गत टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए कर्मचारियों को पहचान स्मार्ट कार्ड(esic pehchan card) प्रदान किया गया है। जिनका उपयोग स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए किया जा सकता है।

ईएसआईसी ऑनलाइन भुगतान 2022 की विशेषताएं:

  • कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने अपने सदस्यों को ESIC ऑनलाइन चालान का भुगतान करने में सक्षम बनाया है।
  • राज्य बीमा निगम एक स्वायत्त निगम है जो कर्मचारी राज्य बीमा का प्रबंधन करता है।
  • कर्मचारी राज्य बीमा भारत के श्रमिकों के लिए एक स्वास्थ्य बीमा एवं सामाजिक सुरक्षा योजना है।
  • वे सभी कर्मचारी जो दैनिक वेतन के रूप में ₹137 से कम कमा रहे हैं उन्हें उनके भुगतान में छूट दी जाती हैं।
  • श्रमिकों को चालान का भुगतान करने के लिए किसी भी सरकारी कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं है।
  • इससे बहुत समय एवं प्रयास की बचत होगी और सिस्टम में पारदर्शिता भी आएगी ।

ESIC Online Payment करने के लिए महत्वपूर्ण पहलू:

  • नेट बैंकिंग सुविधा
  • ईएसआईसी सेवा पोर्टल के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड

ईएसआईसी भुगतान ऑनलाइन करने की प्रक्रिया:

नवंबर 2016 के बाद से कर्मचारी राज्य बीमा योजना से संबंधित समस्त ESIC (e- challan payment) केवल ऑनलाइन ही की जा सकती है। प्रत्येक कर्मचारी को महीने की 15 तारीख के पहले ई-चालान पेमेंट करना अनिवार्य है अन्यथा वे पेनल्टी के भागीदार हो सकते हैं।

  • ईएसआईसी ऑनलाइन चालान पेमेंट के लिए आपको सर्वप्रथम एम्पलाई स्टेट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा या फिर आप नीचे दी गई लिंक का भी प्रयोग कर सकते हैं।

https://esic.in

ESIC Challan pay
  • अब होम पृष्ठ पर नीचे की तरफ नीले रंग के एंपलॉयर लॉगइन/नियोक्ता लॉगइन (ऊपर वाले चित्रानुसार) विकल्प पर क्लिक करें जिससे आपके सामने होम पृष्ठ खुलेगा।
ESIC Challan online payment
  • जिस पर थोड़ा नीचे आने पर Quick Link के अंतर्गत Pay e-challan विकल्प का चयन करना होगा।
ईएसआईसी ऑनलाइन चालान पेमेंट
  • अब आपके सामने जो पेज खुलेगा इसके अंतर्गत आपको अपना एंपलॉयर कोड दर्ज करना होगा एवं कैप्चा कोड प्रविष्ट कर Search ऑप्शन पर क्लिक करें।
ईएसआईसी ऑनलाइन चालान
  • अब आपको अपना चलान नंबर सिलेक्ट करना होगा।
एम्पलाई स्टेट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन
  • इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से भुगतान करने के लिए बैंक का चयन करना होगा।
Employee State Insurance Corporation
  • अब आप अपना यूजर नेम एवं पासवर्ड दर्ज करें। तथा लॉगइन विकल्प का चयन करें।
ईएसआईसी भुगतान ऑनलाइन
  • अब ऑनलाइन पेमेंट प्रक्रिया पूरी करने के लिए अपना एंप्लॉय कोड एवं अमाउंट चेक कर कंफर्म ऑप्शन पर क्लिक करें।
श्रमिक राज्य बीमा योजना
  • अब आपको एक रसीद प्राप्त होगी जिसे आप प्रिंट कर अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं। इस प्रकार ESIC Challan Online Payment प्रक्रिया पूरी होती है।

सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्न:

1)ESIC का पूरा नाम क्या है?

उ- ईएसआईसी अर्थात Employee State Insurance Corporation या फिर कर्मचारी राज्य बीमा निगम ।

2) ईएसआईसी चालान पेमेंट क्या है?

उ- श्रमिकों द्वारा कर्मचारी राज्य बीमा के अंतर्गत ईएसआईसी एक्ट 1948 के प्रावधानों को मानते हुए अपनी आय का कुछ हिस्सा ESIC Challan Payment के रूप में ESIC को जमा कराया जाता है।

3) Challan का Online Payment किस तरह किया जाता है?

उ-Employee State Insurance Corporation की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आसानी से चालान का ऑनलाइन भुगतान किया जा सकता है।