भारत के 9 रत्न कंपनियों में शामिल एनबीसीसी इंडिया की ओर से एनबीसीसी जूनियर इंजीनियर(NBCC JE recruitment 2022) के पदों पर वैकेंसी जारी हुई है। इसमें आवेदन के लिए उम्मीदवारों को NBCC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एनबीसीसी आवेदन ऑनलाइन माध्यम से NBCC Application Form भरना होगा।

NBCC JE Recruitment 2022 क्या है?

एनबीसीसी अर्थात Nationals Building Construction Corporation जिस का हिंदी अर्थ होता है राष्ट्रीय भवन निर्माण कार्पोरेशन। यह भारत के नवरत्न कंपनियों में शामिल है इसमें नौकरी पाने का अच्छा मौका सामने आया है इसके द्वारा Junior Engineers(JE) के पदों पर वैकेंसी जारी हुई है। इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 80 पदों पर भर्तियां की जाएगी। एनबीसीसी इंडिया की ओर से जारी इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं।

एनबीसीसी जेई रिक्रूटमेंट 2022 के महत्वपूर्ण तथ्य:

  • एनबीसीसी इंडिया द्वारा जारी की गई इस वैकेंसी के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
  • आवेदन करने से पूर्व उम्मीदवार एनबीसीसी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर सभी नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ना तथा उसके बाद ही अप्लाई करें।
  • एनबीसीसी इंडिया द्वारा जारी की गई इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 मार्च 2022 से शुरू हो गई है।
  • ऑनलाइन अप्लाई के लिए आवेदकों को 14 अप्रैल 2022 तक का समय दिया गया है।
  • इस वैकेंसी के लिए होने वाली परीक्षा की तारीखों की घोषणा अभी तक नहीं की गई है।

NBCC JE Recruitment 2022 में ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रक्रिया:

  • सर्वप्रथम आपको एनबीसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा या फिर आप नीचे दी गई लिंक का भी प्रयोग कर सकते है।

https://nbccindia.com

  • अब आपके सामने एक होम पृष्ठ खुलेगा।
NBCC JE Recruitment
  • जिसके अंतर्गत थोड़ा नीचे आने पर apply for JE (civil) ऑप्शन पर क्लिक करें।
एनबीसीसी जेई रिक्रूटमेंट 2022
  • अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन पोर्टल ओपन होगा जिसमें आपको Register विकल्प पर क्लिक करना होगा।
NBCC JE Recruitment 2022
  • रजिस्ट्रेशन के लिए ईमेल आईडी दर्ज करें एवं पासवर्ड क्रिएट करें।
NBCC JE post
  • इसके बाद मोबाइल नंबर दर्ज करें एवं आई एम नॉट ए रोबोट पर क्लिक करके रजिस्टर ऑप्शन का चयन करें।
junior engineer NBCC
  • अब आपको अपने मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर एक ओटीपी प्राप्त होगा जिसे दर्ज कर validate ऑप्शन पर क्लिक करें।
एनबीसीसी जूनियर इंजीनियर
  • अब जो पेज खुलेगा के अंतर्गत start/view application विकल्प का चयन करें।
NBCC india ltd
  • स्क्रीन पर कुछ जानकारी दिखाई जाएगी जिसे ध्यानपूर्वक पढ़कर अंत में कंफर्म डाटा पर चेक कर continue ऑप्शन पर क्लिक करें।
राष्ट्रीय भवन निर्माण कार्पोरेशन
  • अब पोस्ट सेलेक्ट कर सेव एंड कंटिन्यू विकल्प का चयन करें।
एनबीसीसी इंडिया
  • यदि आपकी उम्र 18 वर्ष है तो यस पर क्लिक करें एवं आपने परीक्षा 60% के साथ उत्तीर्ण की है तो यस पर क्लिक करें एवं save & continue का चयन करें।
NBCC Application Form
  • अब आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा जिसके अंतर्गत सर्वप्रथम आपको आपकी पर्सनल डिटेल्स भरनी होगी जैसे आपका नाम, जन्म दिनांक, जेंडर, आधार कार्ड नंबर, कैटेगरी आदि।
Junior Engineers(JE) NBCC 2022
  • अब अपने पिता का नाम दर्ज करें एवं अपना पूरा पता प्रविष्ट करें।
एनबीसीसी जूनियर इंजीनियर वैकेंसी
  • अपने एड्रेस की पूरी जानकारी भरने के बाद अंत में सेव एंड कंटिन्यू ऑप्शन पर क्लिक करें।
NBCC JE vacancy 2022
  • फॉर्म के अगले भाग में आपको अपने क्वालीफिकेशन डिटेल्स दर्ज करनी होंगी जो भी आपका हाईएस्ट क्वालीफिकेशन होगी उससे संबंधित जानकारी जैसे विषय, आपके प्रतिशत, परीक्षा पास करने का वर्ष, यूनिवर्सिटी का नाम एवं डिवीजन आदि।
 JE vacancy 2022
  • क्वालिफिकेशन डिटेल्स में भरी जानकारी के आधार पर डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे जिसके अंतर्गत दसवीं की मार्कशीट, 12वीं की मार्कशीट, डिप्लोमा मार्कशीट आदि अपलोड करने के बाद सेव एंड कंटिन्यू पर क्लिक करें।
एनबीसीसी इंडिया
  • अगले भाग में ऑक्यूपेशन डिटेल जिसके अंतर्गत यदि आप कहीं एंप्लॉय हैं तो उस जगह से संबंधित जानकारी एवं यदि नहीं है तो Non employee सिलेक्ट करें एवं save & continue पर क्लिक करें।
nbcc vacancy 2022
  • अब आपको अपने डॉक्युमेंट्स अपलोड करने होंगे जिसमें आपका एक फोटो सिग्नेचर एवं जाति प्रमाण पत्र यह तीनों अपलोड करने के बाद सेव & कंटिन्यू विकल्प का चयन करें।
2022 junior  engineer nbcc
  • अपने टेस्ट सेंटर का चुनाव कर सेव एंड कंटिन्यू पर क्लिक करें।
JE NBCC 2022
  • अब प्रीव्यू सेक्शन के अंतर्गत अपने द्वारा भरी गई संपूर्ण जानकारी एक बार चेक कर लो यदि कोई त्रुटि है तो एडिट विकल्प का चयन कर उसे सुधार सकते हैं अन्यथा एग्री ऑप्शन पर क्लिक कर फॉर्म को सबमिट करें। इस प्रकार आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हुई।
Junior Engineers(JE) 2022

सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्न:

1)NBCC India क्या है?

उ- एनबीसीसी अर्थात नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन। 

2)NBCC JE recruitment 2022 क्या हैं?

उ- एनबीसीसी के द्वारा जूनियर इंजीनियर के लिए भर्ती निकाली गई है जिसके अंतर्गत उम्मीदवार एनबीसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

3) एनबीसीसी इंडिया के द्वारा कितने पदों के लिए भर्तियां निकाली गई है?

उ- एनबीसीसी इंडिया के द्वारा कुल 80 पदों के लिए भर्ती निकाली गई है।