देश के नागरिकों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक बेहतर बनाने हेतु अनेक सेवाएं शुरू की जा रही है। इसी क्रम में राजस्थान सरकार द्वारा एक नई योजना की शुरुआत की गई है जिसका नाम मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना 2022 है। अगर आप राजस्थान राज्य के निवासी हैं एवं राजस्थान चिरंजीवी योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन मोड द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Rajasthan Chiranjeevi Yojana Online Apply कर सकते हैं।

Rajasthan Chiranjeevi Yojana कैसे करें ऑनलाइन आवेदन

मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत ने राजस्थान सीएम चिरंजीवी योजना का प्रारंभ किया है। सीएम गहलोत जी ने 24 फरवरी 2021 को अपने बजट भाषण में आगामी वित्तीय वर्ष में 3500 करोड़ रुपए के साथ इस यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम की घोषणा की थी। CM Chiranjeevi Health Scheme के तहत राज्य सरकार परिवारों को ₹500000 तक का हेल्थ कवर प्रदान करेगी। Mukhya Mantri Chiranjeevi Swasthya Yojana के माध्यम से सभी पात्र व्यक्ति जो किसी गंभीर बीमारी से लड़ रहे हैं अब मुफ्त में इलाज करा सकेंगे।

राजस्थान चीरंजीवी योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन के लिए पात्रता :

  • योजना में खाघ सुरक्षा अधिनियम के तहत योग्य परिवार, सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 के योग्य परिवार, राज्य के समस्त विभागों में कार्यरत संविदा कर्मी, लघु एवं सीमांत कृषक बिना प्रीमियम दिये इस बीमा योजना के लाभार्थी बन सकते हैं।
  • ऐसे परिवार जो इन चार श्रेणियों मे शामिल नहीं हैं , लेकिन केंद्र और राज्य सरकार की मेडिकल/ मेडिक्लेम अटेंडेंट नियमों के अंतर्गत पात्र है वह प्रीमियम का 50% यानी ₹850 भुगतान कर योजना से जुड़ सकते हैं।
  • योजना में परिवार के सदस्यों की संख्या की पाबंदी नहीं है। सदस्यों के उम्र की सीमा भी नहीं है, जन्मे बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक सभी इस योजना के लाभार्थी बन सकते हैं।
  • इस योजना के तहत चयनित बीमारियों के लिए ₹50000 एवं गंभीर बीमारियों के लिए ₹1000000 का बीमा कवर मिलेगा।
  • योजना के तहत मरीज के अस्पताल में भर्ती होने के 5 दिन पूर्व के चिकित्सा परामर्श, जांच, दवाइयां एवं डिस्चार्ज होने के बाद 15 दिन का खर्चा भी कवर है।
  • मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ राज्य के सभी सरकारी अस्पताल एवं चुने हुए प्राइवेट अस्पताल मे प्राप्त किया जा सकता है।
  • राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना ऑनलाइन पंजीकरण किसी भी ई-पोर्टल पर जाकर निशुल्क कराया जा सकता है,  इसका पंजीकरण शुल्क राज्य सरकार वहन करेगी।

CM Chiranjeevi Swasthya Bima Scheme Online Registration के लिए आवश्यक दस्तावेज:

  • आवेदक राजस्थान राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों में से होना चाहिए।
  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता विवरण
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आय प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड

Rajasthan Chiranjeevi Health Insurance Scheme Online Apply की प्रक्रिया:

  • राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको सर्वप्रथम इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा या फिर आप नीचे दी गई लिंक का भी प्रयोग कर सकते है।

https://chiranjeevi.rajasthan.gov.in

  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पृष्ठ खुलेगा जिसके अन्तर्गत आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
CM Chiranjeevi Health Scheme
  • अब दिखाई दे रहे पेज पर Redirect to SSO विकल्प पर क्लिक करना होगा।
Rajasthan Chiranjeevi Health Insurance Scheme Online Apply
  • अब आपको लॉगइन एवं रजिस्ट्रेशन दो ऑप्शन दिखाई देंगे जिसके अंतर्गत आपको रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
सीएम चिरंजीवी योजना
  • आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको कुछ विकल्प दिखाई देंगे आपको किसी एक विकल्प का चयन करना होगा तथा उसी के अनुसार नीचे रजिस्ट्रेशन के लिए किसी एक विकल्प का चयन करना होगा(जन आधार, भामाशाह, या फिर गूगल)।
यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसके अंतर्गत आपको अपना यूजर आईडी एवं पासवर्ड जनरेट करना होगा तथा रजिस्टर ऑप्शन पर क्लिक करें।
CM Chiranjeevi Swasthya Bima Scheme
  • अब स्क्रीन पर अलर्ट नोटिफिकेशन बॉक्स ओपन होगा। जिसमे आपको अपना रजिस्ट्रेशन सक्सेसफुल का मैसेज प्राप्त होगा। जिसे  ध्यान पूर्वक पढ़कर ओके ऑप्शन पर क्लिक करे।
राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना ऑनलाइन पंजीकरण
  • तथा पुनः लॉगइन पेज पर जाकर आईडी पासवर्ड दर्ज कर एवं कैप्चा कोड भरकर लॉगइन कर सकते हैं।

सामान्यतः पूछें जाने वाले प्रश्न :

1) राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना की शुरुआत किसके द्वारा की गई?

उ- मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत राजस्थान राज्य में वहां के मुख्यमंत्री श्री अशोक जी गहलोत द्वारा की गई।

2) सीएम चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन की क्या प्रक्रिया है।

उ- चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

3) मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए कौन से दस्तावेज आवश्यक है?

उ- आवेदक राजस्थान राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए इसके अलावा आधार कार्ड, राशन कार्ड, बैंक खाता विवरण, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, आदि।