क्रेडिट कार्ड बैंकों द्वारा जारी किया जाने वाला फाइनेंशियल असेट है जिसकी प्रीसेट क्रेडिट लिमिट है जिससे आपको कैशलेस ट्रांजैक्शन करने में मदद मिलती है। अब आप घर बैठे मोबाइल या कंप्यूटर की सहायता से ऑनलाइन माध्यम से क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई (Credit Card Online Apply) कर सकते हैं।

ऐसे करें क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई:

क्रेडिट यानी उधारी खाता। क्रेडिट कार्ड फाइनेंशियल संस्थानों द्वारा जारी किया जाने वाला एक कार्ड है जो आपको अपने खरीद के लिए भुगतान करने के लिए प्री- अप्रूव्ड लिमिट से पैसे उधार लेने की सुविधा देता है। तथा बाद में आपको निश्चित तारीख के अंदर राशि का भुगतान करना होता है। यदि आप भुगतान करने में असमर्थ रहते हैं तो आपसे उस मासिक शेष राशि पर ब्याज लिया जाएगा। क्रेडिट कार्ड के अंतर्गत यह जानना आवश्यक है कि कार्ड का उपयोग करके आप कितनी राशि उधार ले सकते हैं। इसकी एक सीमा होती है इस सीमा को कई बातों पर विचार करके बैंक के द्वारा अनुमोदित किया जाता है और इससे क्रेडिट लिमिट(credit limit) के रूप में जाना जाता है।

क्रेडिट कार्ड से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण तथ्य:

  • सुनिश्चित करें कि आप ब्याज और देर से शुल्क भुगतान से बचने और अपने क्रेडिट स्कोर बनाए रखने के लिए उधार ले गई राशि को एक निर्धारित समय सीमा के भीतर चुकाते हैं।
  • क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट करने के लिए पिन नंबर जरूरी होता है।
  • क्रेडिट कार्ड के पीछे 3 डिजिट का सीवीवी नंबर (CVV number) होता है और ऑनलाइन खरीददारी (online shopping) में सीवीवी नंबर आवश्यक होता है।
  • क्रेडिट कार्ड पर एक्सपायरी डेट होती है और क्रेडिट कार्ड के पिन नंबर के बिना ट्रांजेक्शन नहीं हो सकता।
  • क्रेडिट कार्ड का भुगतान करने से ना चुके क्योंकि इसके लिए आपको जुर्माना देना पड़ सकता है।
  • अपने क्रेडिट सीमा से बाहर ना जाए।
  • यदि आप बड़ी खरीदारी के लिए भुगतान करने में असमर्थ है तो ईएमआई का विकल्प चुने ताकि आप बिल भुगतान मे चुक ना करें।
  • अपने क्रेडिट कार्ड से जुड़े सभी प्रभार और शुल्कों से अवगत रहे।
  • अपने कार्ड के फायदे और रिवार्ड पॉइंट्स का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं।
  • अपने उपलब्ध क्रेडिट बैलेंस का लगभग 40% आपात स्थिति के लिए रखें।
  • सुरक्षा निर्देशों का पालन करें और अपने क्रेडिट कार्ड की जानकारी किसी से साझा ना करें।
  • अपने क्रेडिट कार्ड की जानकारी को ऑनलाइन सेव ना करें।
  • अपने क्रेडिट कार्ड तो ऐसे ही कहीं भी ना छोड़े और ध्यान रखें कि वह आपकी मौजूदगी में ही स्वाइप किया जाए।

क्रेडिट कार्ड के फायदे:

  • अगर आप इंटरनेट का प्रयोग करते हैं और ऑनलाइन शॉपिंग और लेन-देन करते है तो यह कार्ड आपके लिए बहुत उपयोगी है।
  • आप ऑनलाइन पेमेंट (online payment)पर कोई भी वस्तु खरीद सकते हैं इस पर आपको डिस्काउंट भी मिलता है और पैसों के भुगतान के लिए समय भी।
  • आप अपने टेलीफोन, मोबाइल, बिजली बिल, इंश्योरेंस पॉलिसी का प्रीमियम आदि भी क्रेडिट कार्ड के जरिए भर सकते हैं।
  • यदि आपके पास भुगतान के लिए पर्याप्त पैसा नहीं है तो मिनिमम बैलेंस चुका कर अगले माह के बिल का भुगतान कर सकते हैं।
  • इसके लिए आपको फाइनेंशियल शार्क जरूर देना पड़ेगा पर आपका बजट नहीं बिगड़ेगा।

Top 5 Credit Cards in India:

  • Axis Bank Credit Card
  • ICICI Credit Card
  • HDFC Credit Card
  • SBI Credit Card
  • Yes First Credit Card

Credit Card Online Apply की प्रक्रिया:

आप जिस भी बैंक या संस्थान का क्रेडिट कार्ड प्राप्त करना चाहते हैं उस संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। विभिन्न बैंकों की वेबसाइट पर होमपृष्ठ पर ही क्रेडिट कार्ड हेतु विकल्प उपलब्ध रहता है। 

सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्न:

1) क्रेडिट कार्ड क्या होता है?

उ- क्रेडिट कार्ड बैंकों द्वारा जारी किया जाने वाला फाइनेंशियल असेट है जिसकी प्री -सेट क्रेडिट लिमिट होती है तथा जिसके द्वारा आप को कैशलैस ट्रांजैक्शन करने में मदद मिलती है।

2) क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की क्या प्रक्रिया होती है?

उ- आप जिस भी संस्थान या बैंक का क्रेडिट कार्ड प्राप्त करना चाहते हैं उस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप Credit Card Online Registration करा सकते हैं।

3) भारत की टॉप क्रेडिट कार्ड कौन से हैं?

उ- एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड, एसबीआई क्रेडिट कार्ड, एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड, एसबीआई क्रेडिट कार्ड, यस बैंक क्रेडिट कार्ड, इस प्रकार यह कार्ड भारत के टॉप क्रेडिट कार्ड की श्रेणी में आते हैं।