पीएफ अमाउंट/PF amount यानी भविष्य निधि किसी भी सरकारी और निजी या अर्ध सरकारी संस्था में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए उनके पूरे सेवा काल की जमा पूंजी होती है। ईपीएफओ (एम्पलाई प्रोविडेंट फंड आर्गनाइजेशन) की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन पीएफ अप्लाई के द्वारा कर्मचारी अपना पीएफ राशि निकाल सकते हैं।
ऑनलाइन कैसे निकाले PF का पैसा
कर्मचारियों की मासिक तनख्वाह या मंथली सैलेरी से कुछ अंश राशि निकालकर पीएफ अकाउंट में जमा की जाती है जिसे कर्मचारी किसी प्रकार की इमरजेंसी के दौरान या फिर सेवानिवृत्ति के उपरांत अपने जीवन यापन के लिए उपयोग कर सकते हैं। पीएफ राशि दो भागों में बँटी हुई रहती है, पहली पीएफ राशि प्रोविडेंट फंड और दूसरी पेंशन राशि जो एक निश्चित आयु और सेवाकाल के बाद ही कर्मचारियों को प्रदान की जाती है। EPFO (Employee Provident Fund Organisation) की ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से कर्मचारी इन दोनों राशि को जरूरत के हिसाब से अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं। Provident Fund और Pension को ट्रांसफर करने के लिए ईपीएफओ द्वारा निर्धारित कुछ नियम कर्मचारियों को पालन करना होते हैं जिनके पूर्ण होने पर ही ईपीएफओ द्वारा कर्मचारी के नाम से जमा की गई राशि उसके खाते में ट्रांसफर की जाती है। इन नियमों को बनाने का विशेष कारण किसी प्रकार की धोखाधड़ी को रोकना है जिससे कि संबंधित कर्मचारी तक ही वह राशि पहुंचे।
पीएफ राशि हेतु ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए शर्तें:
PF Online Apply करने से पहले आपके पीएफ अकाउंट में निम्नलिखित बातें या नियम पूरे होना चाहिए आपका आधार पीएफ अकाउंट से लिंक होना चाहिए
- आपका आधार पीएफ अकाउंट से लिंक होना चाहिए
- आपका मोबाइल नंबर पीएफ अकाउंट में दर्ज होना चाहिए
- आपका बैंक खाता नंबर पीएफ अकाउंट में दर्ज होना चाहिए
- आपकी फोटो पीएफ अकाउंट में अपडेट होना चाहिए
- आपकी एड्रेस डिटेल पीएफ अकाउंट में अपडेट होना चाहिए
- आपका पीएफ ई–नॉमिनेशन पूरा होना चाहिए
- आप की डेट ऑफ बर्थ पीएफ अकाउंट में अपडेट होना चाहिए
कौन सा पीएफ फॉर्म कब भरे:
पीएफ अकाउंट से राशि निकालने के लिए EPFO द्वारा ईपीएफओ ऑनलाइन पोर्टल पर विभिन्न ऑनलाइन भविष्य निधि आवेदन पत्र या पीएफ एप्लीकेशन फॉर्म / Online PF Application Form उपलब्ध है जिन्हें भरने की अलग-अलग स्थित निर्धारित की गई है
PF Form 31: अग्रिम पीएफ राशि निकालने या Advance PF withdrawal हेतु उपयोग किया जाता है
PF Form 19: संपूर्ण पीएफ राशि निकालने या Complete PF withdrawal के लिए उपयोग किया जाता है
PF Form 10c: सेवानिवृत्ति राशि या Pension withdrawal के लिए उपयोग किया जाता है
पीएफ निकालने की ऑनलाइन प्रक्रिया:
- पीएफ ऑनलाइन आवेदन 2022 करने के लिए सबसे पहले ईपीएफओ ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं या नीचे दी गई लिंक का उपयोग करें
https://www.epfindia.gov.in/
- होम पेज पर पहुंचने के बाद ऑनलाइन क्लेम मेम्बर अकाउंट ट्रांसफर (online claim member account transfer) पर क्लिक करें
- अगले पृष्ठ अपना यूएन आईडी / UAN (Universal Account Number) पासवर्ड तथा कैप्चा कोड डालकर लॉगिन करें
- लॉग इन करने के पश्चात दिए गए आनलाइन सर्विस विकल्प का चयन करें, उसके अंतर्गत form-31, form 19, form 10c विकल्प का चयन करें
- अगले पृष्ठ पर जिस अकाउंट में पैसा प्राप्त करना चाहते हैं उस अकाउंट नंबर को दर्ज करें (ज्ञात रहे कि अकाउंट नंबर पीएफ अकाउंट से लिंक होना चाहिए)
- बैंक अकाउंट नंबर डालने के बाद वेरीफाई विकल्प पर क्लिक करें
- तत्पश्चात खुलने वाले अंडरटेकिंग फॉर्म को पढ़कर यस विकल्प का चयन करें
- उसके बाद प्रोसीड फॉर ऑनलाइन क्लेम विकल्प पर क्लिक करें अगले पृष्ठ परअपनी आवश्यकता अनुसार पीएफ फॉर्म-31, पीएफ फॉर्म 19, पीएफ फॉर्म 10c चयन करें
- अगले पृष्ठ पर एंपलाई से संबंधित जानकारी दर्ज करें एवं चेक बुक/पासबुक की स्कैन कॉपी अपलोड करें (याद रहे पासबुक या चेक बुक उसी खाते का होना चाहिए जो पीएफ अकाउंट में दर्ज है तथा स्कैन की गई कॉपी पर आपका नाम, खाता नंबर, आईएफएससी कोड स्पष्ट रूप से दिखना चाहिए)
- अब नीचे दिए गए स्टेटमेंट या कथन को पढ़कर आई एग्री ऑप्शन पर क्लिक करें व अपडेट आधार ओटीपी विकल्प पर क्लिक करें
- अब मोबाइल पर आए हुए ओटीपी को दर्ज करें, वैलिडेट ओटीपी एंड सबमिट विकल्प पर क्लिक करें
- इस प्रकार आप ऑनलाइन पीएफ आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं
सामान्यता पूछे जाने वाले प्रश्न:
1- क्या पीएफ राशि सीधे अकाउंट में ट्रांसफर होती है?
उ- हाँ, पीएफ राशि पीएफ खाते में दर्ज बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है।
2- कर्मचारी द्वारा जमा की गई पीएफ राशि किन दो रूपों में जमा होती है?
उ-पीएफ खाते में पीएफ राशि, पेंशन राशि और भविष्य निधि नाम से जमा होती है।
3- एडवांस पीएफ के लिए कौन सा फॉर्म भरा जाता है?
उ-एडवांस पीएफ या अग्रिम पीएफ के लिए फॉर्म 31 भरा जाता है।