अन्य राज्यों की तरह बिहार राज्य के नागरिक भी अब राज्य के मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग बिहार (Bihar Prohibition, Excise & Registration Department) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जमीन की ऑनलाइन रजिस्ट्री देख सकते हैं। इसके लिए अब नागरिकों को रजिस्ट्री के अलावा कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा।

कैसे चेक करें बिहार में जमीन की रजिस्ट्री ऑनलाइन

बिहार सरकार द्वारा राज्य के जमीनी विवादों से निपटने एवं नागरिकों को ऑनलाइन जमीन रजिस्ट्री व उससे जुड़ी सेवाए उपलब्ध करवाने के लिए सरकार ने सख्त नियम लागू कर दिए हैं। सरकार द्वारा पोर्टल पर विभिन्न प्रकार के तीन मॉडल उपलब्ध कराए गए हैं, जिससे नागरिकों को रजिस्ट्री करने में सहायता प्राप्त होगी। पोर्टल पर इंग्लिश व हिंदी में 31 डीड मॉडल (Bihar Deed Model) एवं उर्दू में 29 डीड मॉडल उपलब्ध है जो सरकार के निबंधन कार्यालय ने नागरिकों की सुविधा हेतु जारी किए है। सरकार ने निबंधन कार्यालयों को भी आदेश दिया है कि नागरिकों से रजिस्ट्री के अलावा किसी भी प्रकार का और कोई शुल्क ना लिया जाए। सरकार का आदेश है की रजिस्ट्री की प्रक्रिया को एक ही दिन में पूर्ण करने की कोशिश की जाए जिससे कि नागरिकों को कम से कम समय में अपनी जमीन की रजिस्ट्री प्राप्त हो सके।

रजिस्टरी हेतू आवश्यक दस्तावेज 

बिहार के नागरिकों को ऑनलाइन जमीन की रजिस्ट्री करवाने हेतु निम्नलिखित दस्तावेजों की प्रति पोर्टल पर जमा करनी होगी

  • सेल एग्रीमेंट/ sale agreement 
  • जमीन का नक्शा या plot map 
  • जमीन खरीदने और बेचने वाले का पहचान प्रमाण पत्र जमीन खरीदने और बेचने वाले के पैन कार्ड की प्रति 
  • स्टांप शुल्क भुगतान चालान की कॉपी 
  • फॉर्म 60/ 61 और ई-फाइलिंग की रसीद

ऊपर बताए गए दस्तावेजों के साथ आप ऑनलाइन जमीन की रजिस्ट्री भी कर सकते हैं। 

आइए जानते हैं जमीन की रजिस्ट्री चेक करने के बारे में, जिन नागरिकों ने अपनी जमीन की रजिस्ट्री ऑनलाइन पोर्टल पर करवा रखी हैं उन्हें अपनी Online Bihar Jameen Registry Check करने हेतु पोर्टल पर किस प्रक्रिया को अपनाना होगा इसकी जानकारी कुछ इस प्रकार है।

बिहार ऑनलाइन रजिस्ट्री चेक करने की प्रक्रिया:

  • बिहार राज्य में अपनी पंजीकृत या रजिस्टर्ड जमीन की जानकारी देखने के लिए बिहार राज्य के निबंधन विभाग के आधिकारिक पोर्टल पर जाएं नीचे दी गई लिंक करें

                               http://nibandhan.bihar.gov.in/

  • अब होम पृष्ठ पर दिखाई दे रहे हैं विकल्प e Service for Registration click here (ई सर्विसेज फॉर रजिस्ट्रेशन क्लिक हियर) पर क्लिक करें 
Bihar Jameen Registry Check Online Process
  • अब अगले पृष्ठ पर दिखाई दे रहे हैं विकल्प भूमि जानकारी पर क्लिक करें जिससे आपके सामने एक नई स्क्रीन खुलकर आएगी 
चेक करें बिहार में जमीन की रजिस्ट्री ऑनलाइन
  • अब अगले स्क्रीन पर आपको तीन विकल्प दिखाई देंगे 
  1. Online Registration 2016 to till date/ (2016 से अब तक के पंजीकरण)
  2. Post Computerisation 2005 to 2016/ (कंप्यूटराइजेशन के बाद 2005 से 2016)
  3. Pre Computerisation Before 2005/(कंप्यूटराइजेशन के पहले/2005 के पहले)
बिहार ऑनलाइन रजिस्ट्री चेक
  • अब अपनी सुविधानुसार ऊपर दिए गए विकल्पों में से किसी एक का चयन करें और उसके बाद रजिस्ट्रेशन ऑफिस या अपने जिले का चयन करें, अपने गांव, अपने प्रखंड, अपने पोस्ट  पंजीकरण की तारीख आदि जानकारी दर्ज करें उसके पश्चात सर्च डिटेल्स विकल्प पर क्लिक करें 
  • अगले स्क्रीन पर आपके सामने रजिस्ट्री से संबंधित जानकारियां संक्षिप्त रूप में खुलकर आएंगे अब दिखाई दे रहे हैं नीले रंग के विकल्प व्यू डिटेल/view detail पर क्लिक करें जिससे कि आपके सामने पंजीकरण या जमीन की रजिस्ट्री की संपूर्ण जानकारी खुलकर आ जाएगी जिसमें आप का टोकन नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, डीड नंबर और बाकी अन्य जानकारियां आपको दिखाई देंगी। पेज के नीचे की ओर दिए गए प्रिंट विकल्प के माध्यम से आप इन जानकारियों की एक प्रति निकाल सकते हैं 

इस प्रकार आप बिहार लैंड रजिस्ट्रेशन डिटेल ऑनलाइन चेक (Bihar land record online check) कर सकते हैं।

सामान्यता पूछे जाने वाले प्रश्न: 

1-बिहार राज्य में ऑनलाइन रजिस्ट्री चेक करने किसके हेतु कौन सा पोर्टल उपलब्ध है? 

उ-बिहार राज्य में ऑनलाइन जमीन की रजिस्ट्री चेक करना है तो आप प्रोहिबिट एक्साइज एंड रजिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट के पोर्टल का उपयोग कर सकते हैं।

2-पोर्टल पर किन किन भाषाओं में डीड के मॉडल उपलब्ध है?

उ-पोर्टल पर हिंदी इंग्लिश उर्दू भाषा में डेड मॉडल उपलब्ध है

3-पोर्टल उपलब्ध डीड मॉडल ओं की संख्या कितनी है?

उ-पोर्टल पर हिंदी व इंग्लिश भाषा में 31 मॉडल, उर्दू भाषा में 29 मॉडल उपलब्ध है।