आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज माना जाता है और यदि इसमें कोई गलती या कमी है तो सरकारी कार्यालयों में भी स्वीकार नहीं किया जाता है। जिसकी वजह से नागरिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यूआईडीएआई ने अपने पोर्टल पर इसकी एक नई सुविधा उपलब्ध कर दी है अब नागरिक आधार कार्ड करेक्शन ऑनलाइन कर सकते हैं।

Aadhar Correction ऑनलाइन कैसे करें :

UIDAI ने लोगों के लिए अपने आधार कार्ड करेक्शन करना या सुधार करना ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से आसान बना दिया है जिसके माध्यम से लोग आसानी से अपने आधार कार्ड की जानकारी को अपडेट या सुधार सकते हैं।

आधार कार्ड मे सुधार की जा सकने वाली जानकारियां:

  • व्यक्ति का नाम
  • पिता का नाम
  • मोबाइल नंबर
  • एड्रेस
  • फोटो
  • जन्मतिथि 
  • लिंग

ऊपर दी गई सूची में से आपने अपने आधार कार्ड में कुछ भी गलत जानकारी दे दी है तो आप उसे बदल सकते हैं या सुधार सकते हैं।

Aadhar Card Correction Online Process के लिए आवश्यक दस्तावेज:

  • वोटर आईडी
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पैन कार्ड
  • 10वीं 12वीं की मार्कशीट
  • राशन कार्ड
  • यूनिवर्सिटी मार्कशीट
  • बैंक अकाउंट
  • पिछले 3 माह का बिजली का बिल
  • डाक विभाग द्वारा पता कार्ड

आधार कार्ड अपडेट करते समय ध्यान रखने योग्य बातें:

  • व्यक्तिगत रूप से किए जाने वाले परिवर्तन सही होने चाहिए व उपयुक्त दस्तावेज होने चाहिए जो कि किसी व्यक्ति के फॉर्म के साथ संलग्न है।
  • आवश्यक जानकारी अंग्रेजी स्थानीय भाषा में दर्ज की जानी चाहिए।
  • यदि कार्ड धारक के पास अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर नहीं है तो Aadhar card update के लिए ऑफलाइन विधि अपनानी चाहिए।
  • धारक का नाम लिखते समय किसी भी उपनाम का प्रयोग ना करें।
  • केवल वही दस्तावेज फॉर्म के साथ संलग्न करें जो प्रमाण के रूप में आवश्यक है।
  • भेजे गए दस्तावेजों की फोटो कॉपी को प्रेषक द्वारा सेल्फ अटेस्ट किया जाना चाहिए।

आधार कार्ड के लाभ:

  • कोई भी सरकारी फॉर्म यदि आप भर रहे हैं तो आपको आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है।
  • किसी भी सरकारी नौकरी में आवेदन करने के लिए आधार कार्ड आवश्यक होता है।
  • किसी भी बैंक में अकाउंट खुलवाने के लिए भी आधार कार्ड जरूरी होता है।
  • किसी भी सरकारी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए।
  • सरकारी कार्यों के साथ-साथ निजी कार्यों में भी आधार कार्ड महत्वपूर्ण माना जाता है।

आधार कार्ड ऑनलाइन करेक्शन प्रक्रिया:

  • Aadhar Correction के लिये सर्वप्रथम आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा या फिर आप नीचे दी गई नहीं पता भी प्रयोग कर सकते हैं।

https://uidai.gov.in

  • होम पेज पर पहुंचने के बाद आधार को अपडेट करें (Update Aadhar card) विकल्प के अंतर्गत डेमोग्राफिक डाटा एंड चेक स्टेटस (Demographic data & Check Status) विकल्प पर क्लिक करें
आधार कार्ड करेक्शन ऑनलाइन
  • अगले स्क्रीन पर आपके सामने लॉगइन पेज ओपन होगा लॉगइन विकल्प पर क्लिक करें 
आधार कार्ड करेक्शन
  • अगले पृष्ठ पर अपना आधार नंबर डालें तथा कैप्चा कोड डालकर सेंट ओटीपी विकल्प पर क्लिक करें, अब आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा जिसे दर्ज कर लॉगिन प्रक्रिया पूरी करें
Aadhaar Correction Online Process 2022
  • अब अगली स्क्रीन पर अपडेट आधार ऑनलाइन विकल्प पर क्लिक करें और फिर प्रोसीड टो अपडेट आधार विकल्प पर क्लिक करें 
Aadhar Correction
  • अगले पृष्ठ पर नाम, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर, एड्रेस आदि विकल्पों में से अपनी सुविधानुसार विकल्प का चयन करें (ध्यान रहे कि आधार अपडेट करते समय आप अपना नाम दो बार, डेट ऑफ बर्थ एक बार, जन्म दिनांक एक बार, जेंडर एक बार ही अपडेट कर सकते हैं और साथ ही अपना एड्रेस आप अनेकों बार अपडेट कर सकते हैं) सही जानकारी दर्ज करने के बाद प्रोसीड विकल्प पर क्लिक करें। और उससे संबंधित डॉक्यूमेंट या पहचान पत्र, पैन कार्ड मार्कशीट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, आदि अटैच करें जिसमें सही जानकारी उपलब्ध हो (ध्यान रहे कि डॉक्यूमेंट स्कैन करते समय इस तरह से स्कैन करें कि वह पूरी तरह से पढ़ने योग्य हो)
Aadhar card update
  • डॉक्यूमेंट अपलोड करने के पश्चात नेक्स्ट विकल्प पर क्लिक करें उसके बाद पेमेंट की प्रक्रिया पूरी करें जिसके लिए आपको ₹50 शुल्क का भुगतान करना होगा। पेमेंट प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपका ऑनलाइन करेक्शन का आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी जिसके अंतर्गत 1 माह का समय करेक्शन हेतु लगता है जिसके बाद आप अपना अपडेट आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
Aadhar Card Correction Online Process

सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्न:

1) यदि मोबाइल नंबर यूआईडीएआई में रजिस्टर्ड नहीं है तो आधार कार्ड ऑनलाइन करेक्शन किया जा सकता है?

उ- यदि आपका मोबाइल नंबर यूआईडीएआई में रजिस्टर्ड नहीं है तो आप आधार कार्ड से संबंधित किसी भी ऑनलाइन सुविधा का लाभ नहीं उठा पाएंगे।

2) आधार कार्ड करेक्शन की आवश्यकता क्यों पड़ती है?

उ- आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज माना जाता है जिसकी आवश्यकता हमें सभी जगह होती है यदि इसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि होती है तो हमें कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है जिसके कारण आधार कार्ड करेक्शन आवश्यक हो जाता है।

3) आधार कार्ड ऑनलाइन अपडेट के क्या लाभ  है?

उ- नागरिकों तथा आधार सेवाओं का ऑनलाइन रूप से उपलब्ध कराने के लिए आधार सेवाओं के लिए वेब पोर्टल लॉन्च किया गया है जिसमें नागरिक घर बैठे ऑनलाइन मोड में सभी सेवाओं का लाभ घर बैठे अपने मोबाइल या स्टाफ की सहायता से प्राप्त कर सकते हैं।