राजस्थान राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक जी गहलोत ने राज कौशल योजना पोर्टल को प्रारंभ किया है। इसके अंतर्गत कोरोनावायरस लॉकडाउन की वजह से जिन श्रमिकों का रोजगार चला गया है उन्हें रोजगार प्रदान किया जाएगा। पात्र लाभार्थी पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Raj Kaushal Scheme Online Apply करा सकते हैं।

 कैसे करें Raj Kaushal Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन

कोरोनावायरस के चलते श्रमिक वर्ग के लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में कई श्रमिक बेरोजगार हो गए हैं। इसके चलते उनके परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर हो गई है। उनकी इस परेशानी को देखते हुए राजस्थान सरकार ने श्रमिक वर्ग के लोगों को घर के नजदीक रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु तथा विभिन्न व्यवसायिक गतिविधियों के लिए अपेक्षित योग्य कर्मीको की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए राजस्थान राज कौशल योजना का प्रारंभ किया हैं। इस योजना का लाभ पात्र लाभार्थियों को आसानी से मिल सके इसलिए Raj Kaushal Portal को भी लॉन्च किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से नागरिक अपनी इच्छा अनुसार रोजगार का चयन कर सकते हैं। यदि वह किसी प्रकार के व्यापारिक गतिविधि करना चाहते हैं तो उसका भी चयन कर सकते हैं या फिर वह किसी संस्था से जुड़कर उसमें कार्य करना चाहते हैं या नौकरी करना चाहता है तो उसका भी विकल्प पोर्टल पर उपलब्ध है।  आवेदक आवेदन करते समय अपनी योग्यता एवं अपनी रूचि के अनुसार व्यापार या नौकरी दोनों में से किसी भी विकल्प का चयन कर सकता है। जिसके अनुसार ही उसे रोजगार प्रदान करने का कार्य राजस्थान राज्य सरकार के राज कौशल पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा।

Rajasthan Raj Kaushal Scheme के लिए पात्रता:

  • आवेदक राजस्थान राज्य का स्थाई निवासी हो।
  • श्रमिक वर्ग
  • आवेदक दूसरे राज्य से पलायन किया हुआ श्रमिक होना चाहिए।
  • लाभार्थी बेरोजगार होना चाहिए।

राज कौशल पोर्टल पंजीयन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज:

  • आधार कार्ड
  • जन आधार कार्ड
  • एसएसओ आईडी
  • मोबाइल नंबर

राज कौशल योजना ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया:

  • राज कौशल स्कीम ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आपको सर्वप्रथम इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। या फिर आप नीचे दी गई लिंक का भी प्रयोग कर सकते हैं।

https://rajkaushal.rajasthan.gov.in/

  • अब होम पृष्ठ पर आपको SSO (single sign on) लॉगिन करें विकल्प पर क्लिक करना होगा।
Raj Kaushal Scheme Online Apply
  • अब आपको ऐसे सो लॉगइन करना होगा जिसके लिए आपको लॉगइन आईडी पासवर्ड एवं कैप्चा कोड दर्ज करना होगा
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसके अंतर्गत आपको राजस्थान राज्य सरकार द्वारा चलाई जाने वाली विभिन्न सेवाओं के एप्प दिखाई देंगे जिसमें से आपको राज कौशल एप्लीकेशन पर क्लिक करना होगा
राज कौशल स्कीम ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
  • अगले पोस्ट पर आपको श्रमिक या जनशक्ति पंजीकरण विकल्प पर क्लिक करना होगा
राज कौशल पोर्टल पंजीयन
  • अब अगले पेज पर आपको अपना आधार नंबर में मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद राज कौशल डाटा में तलाश में विकल्प पर क्लिक करना होगा जिसके माध्यम से आपकी जानकारी खुलकर आ जाएगी, यदि आप का पंजीकरण श्रम एवं रोजगार रोजगार विभाग में अब तक नहीं हुआ है तो अपना पंजीकरण करवा ले
Rajasthan Raj Kaushal Scheme
  • अब नया पंजीयन विकल्प पर क्लिक करें, जिसके बाद क्या आप मूल निवासी हैं विकल्प में से हां के विकल्प पर क्लिक करें
  • अब अगले स्क्रीन पर जनाधार एवं आधार नंबर दर्ज करने के बाद वेरिफिकेशन विकल्प पर क्लिक करें जिसके बाद आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आए हुए ओटीपी को दर्ज करें
Raj Kaushal Portal
  • अब आपके सामने आपके परिवार के जनाधार लिस्ट खुलकर आ जाएगी जिसमें सारे सदस्यों के नाम दिखाई देंगे जिसमें से अपने नाम का चयन करें 
राज कौशल योजना ऑनलाइन आवेदन
  • अब अगले पृष्ठ पर आपके सामने पंजीकरण फॉर्म खुलकर आ जाएगा जिसके अंतर्गत अपना नाम, डेट ऑफ बर्थ, ईमेल आईडी, श्रेणी, मोबाइल नंबर अपना पता, आप राजस्थान राज्य से है या अन्य राज्य से उसका चयन करें, इसके बाद आप किस प्रकार का रोजगार करना चाहते हैं उसके विवरण की जानकारी दर्ज करें। यदि आपके पास पूर्व का कोई अनुभव है तो उसकी जानकारी दर्ज करें, आप की योग्यता क्या है उसकी जानकारी दर्ज करें एवं सेव करें विकल्प पर क्लिक करें
राज कौशल पोर्टल पंजीयन
  • इसके बाद यदि आप किसी प्रकार का प्रशिक्षण चाहते हैं तो उसका चयन करें अन्यथा अंततः सबमिट करें विकल्प पर क्लिक करें
Raj Kaushal Yojana Online Registration

इस प्रकार आप Raj Kaushal Yojana Online Registration कर सकते हैं।

सामान्यता पूछे जाने वाले प्रश्न: 

1- राजस्थान कौशल योजना क्या है?

उ-राजस्थान सरकार द्वारा कोरोना महामारी के कारण जिन नागरिकों के नौकरी व व्यापार बंद हुए हैं उन्हें फिर से नए रोजगार प्रदान करने हेतु यह योजना शुरू की गई है।

2- एस ए ओ का क्या अर्थ है?

उ-एसएसओ अर्थात सिंगल साइन ऑन के द्वारा एक ही लॉगिन आईडी के माध्यम से लॉगिन कर राजस्थान सरकार के सभी सेवा पोर्टल का लाभ लिया जा सकता है। 

3 क्या यह योजना श्रमिकों के लिए भी है?

उ- हां इस योजना के माध्यम से श्रमिकों को भी रोजगार प्रदान किया जाएगा।