दोस्तों अगर आप झारखण्ड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के उपभोक्ता हैं तो आपको इस लेख में बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी मिलने वाली है | सभी उपभोक्ता जान सकते हैं के jharkhand online bijli bill check कैसे देखें, बिल डाउनलोड कैसे कर लें और ऑनलाइन पेमेंट कैसे करें | आईये शुरू करते हैं
Jharkhand Bijli Bill Check कैसे चेक करें
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ – jbvnl.co.in
- Quick pay bill सेक्शन पर जाएँ |
- जैसे ही पेज खुलेगा आपको “Search Bill By” ड्राप डाउन बटन पर क्लिक करना है |
- अब आप “Consumer No.” या Bill No.” में किसी एक का चुनाव कर लें
- अगर आप कंस्यूमर नंबर का चुनाव कर रहे हैं तो पहले अपनी लोकेशन का चुनाव करें और इसके बाद अपना “Consumer number” डाल दें |
- इसके बाद “Get Bill Details” लिंक पर क्लिक करें
- अब आपको अपना लेटेस्ट बिजली बिल ऑनलाइन ही देखने को मिल जायेगा
यूँ करें jharkhand electricity bill download
अगर आप ऑनलाइन बिजली बिल चेक करने वाले पेज तक पहुँच गए हैं तो डाउनलोड करने की प्रक्रिया नीचे से समझें :
- इस पेज पर जाएँ https://secure.urjamitra.in/onlinepay/
- अपना कंस्यूमर नंबर या बिल नंबर डालें
- इसके बाद आप अगले पेज पर पहुंचेंगे
- यहाँ पर आप “Current Bill” या “प्रीवियस बिल “Previous Bill” पर क्लिक करें
- उदाहरण के लिए हमने प्रीवियस बिल लिंक पर क्लिक किया, अब आपको पुराने बिजली बिल देखने को मिलेंगे
- किसी भी बिल नंबर पर क्लिक करें और आप उसे डाउनलोड कर पाएंगे
ये फाइल PDF फॉर्मेट में मिलेगी | आप चाहें तो डायरेक्ट प्रिंट भी निकाल सकते हैं |
JBVNL Online Payment करने की यह है प्रक्रिया
बिजली बिल ऑनलाइन जमा करना बहुत ही आरामदायक प्रक्रिया है | आईये जानें कैसे आप ऑनलाइन बिल जमा कर सकते हैं
- सबसे पहले तो आप ऊपर बताये गए स्टेप्स फॉलो कर लें
- जैसे ही आप बिजली बिल चेक पेज पर पहुंचेगे तो उसके अंत में आपको पेमेंट का ऑप्शन मिलेगा
- “Online Payment Through” सेक्शन में आप “Pay Now” बटन पर क्लिक करें
- आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं |
- पेमेंट जमा होने के बाद आपको स्क्रीन पर रिसीप्ट दिख जाएगी आप चाहें तो डाउनलोड कर लें
jbvnl Electricity Bill Payment Receipt ऐसे निकालें
पेमेंट के बाद उसके प्रूफ के रूप में रिसीप्ट डाउनलोड करना काफी महत्वपूर्ण है | आईये जानते हैं क्या है प्रक्रिया
- इस पेज पर जाएँ https://secure.urjamitra.in/onlinepay/
- अपना कंस्यूमर नंबर या बिल नंबर डालकर डैशबोर्ड पर पहुंचें
- स्क्रॉल डाउन करने के बाद “Month Wise Billing Details” सेक्शन में जाएँ
- बिल के सामने “View” पर क्लिक करें
- इसके बाद “Payment” बटन पे क्लिक करके आप रसीद देख पाएंगे और चाहें तो डाउनलोड भी क्र सकते हैं