ऑनलाइन एलआईसी प्रीमियम कैसे जमा करें, ये प्रश्न कई बार पूछा जाता है | केवल चंद मिनटों में आप एलआईसी का प्रीमियम ऑनलाइन ही जमा कर सकते हैं, आईये जानते हैं कैसे |
आज के समय में जब अधिकतर सुविधाए आनलाइन उपलब्ध है तो एलआईसी ने भी अपने ग्राहको के लिए आनलाइन प्रीमियम भरने की सुविधा अपने अधिकारिक पोर्टल पर दी हुई है जिसके उपयोग से आप आसानी से अपना प्रीमियम भर सकते है।
LIC/एलआईसी क्या है
भारतीय जीवन बीमा निगम या एलआईसी (Life Insurance Corporation/LIC) वर्तमान समय में हमारे देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी है और भारत की सबसे बड़ी निवेशक कंपनी भी है। भारतीय जीवन बीमा निगम पूरी तरह से भारत सरकार के अधीन कार्य करती है। LIC की स्थापना वर्ष 1956 में हुई थी। आज देशभर में इसके करीब 2048 कार्यालय अलग अलग शहरों में स्थित हैं और इसके 10 लाख से ज्यादा LIC एजेंट भारत भर में नागरिको के हित में काम कर रहे हैं।
एलआईसी के लाभ
एलआईसी मुख्यतः जीवन बीमा प्रदान करती है जिस के लिए LIC की विभिन्न पाॅलिसी उपलब्ध है। नागरीक अपनी सुविधानुसार एक या एक से अधिक पाॅलिसी ले सकते है। अगर पालिसी अवधि के दौरान पाॅलिसी धारक की मृत्यु होती है उस स्थित में धारक के नामिनी को पालिसी में उल्लेखित शर्तो के आधार पर LIC द्वारा लाभ दिया जाता है।
एलआईसी का मूल मंत्र है
जीवन के साथ भी, जीवन के बाद भी
यानी पाॅलिसी धारक को पाॅलिसी अवधि पूरा होने पर जीवित रहते लाभ देना और पाॅलिसी के चलते मृत्यु होने पर भी सारे लाभ नामिनी को प्रदान करना।
एलआईसी के महत्वपूर्ण और प्रचलित पाॅलिसी
- एलआईसी जीवन उमंग
- एलआईसी जीवन आनंद
- एलआईसी बीमा ज्योति
- एलआईसी बीमा प्लस
- एलआईसी जीवन लक्ष्य
- एलआईसी जीवन लाभ
- एलआईसी आधार स्तंभ
- एलआईसी आधार शीला
- एलआईसी जीवन अमर
- एलआईसी बीमा श्री
- एलआईस जीवन तरूण आदि
ऑनलाइन एलआईसी प्रीमियम /LIC Premium Online Pay करने की प्रकिया
ऑनलाइन एलआईसी प्रीमियम जमा करने हेतु सर्वप्रथम एलआईसी की ऑनलाइन साइट पर लॉगिन करें
- नीचे दी गई लिंक के द्वारा आप ऑनलाइन लोगिन कर सकते हैं https://licindia.in
- होम पृष्ठ पर ऑनलाइन प्रीमियम जमा करने का एक आप्शन आपको दिखाई देगा पे प्रीमियम ऑनलाइन उस पर क्लिक करे
- आगे के पृष्ठ पर पे डायरेक्ट नो रजिस्ट्रेशन रिक्वायर्ड ऑप्शन का चयन करें
- अब अगले पृष्ठ पर स्क्रीन के लेफ्ट साइड में पे डायरेक्ट ऑप्शन का चयन करें
- आगे के पृष्ठ पर प्रीमियम पेमेंट की तीन सिंपल स्टेप्स दर्शाई गई है जिन्हें पढ़ने उपरांत प्रोसीड ऑप्शन पर क्लिक करें
- अगले पृष्ठ पर आप अपनी संपूर्ण जानकारी जैसे पॉलिसी नंबर, मोबाइल नंबर, जन्म दिनांक, ईमेल आईडी आदि दर्ज करें तथा नीचे दिए गए निर्देशों को पढ़ें।
- निर्देश पढ़ने के उपरांत एग्री एंड सम्मिट ऑप्शन पर क्लिक करें
- इस पृष्ठ पर अब आप से संबंधित संपूर्ण जानकारी जैसे आपका नाम, पॉलिसी नंबर, पॉलिसी की दिनांक, पॉलिसी की राशि, आदि दिखाई जाएगी इन्हें देखने के बाद आप चेक एंड पे ऑप्शन पर क्लिक करें
- इस पृष्ठ पर चेक एंड पे ऑप्शन का चयन करें
- आप अपना पेमेंट नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, यूपीआई या क्रेडिट कार्ड द्वारा कर सकते हैं
- इस प्रकार आप सफलता पूर्वक अपने है एलआईसी प्रीमियम ऑनलाइन जमा कर सकते है।
- अगर आप इस पेमेंट की रसीद प्राप्त करना चाहते हैं तो व्यू/ डाउनलोड रिसिप्ट ऑप्शन पर क्लिक करें
एलआईसी पालिसी पेमेंट रसीद (Payment Receipt) कैसे पाएं
- अगले पृष्ठ पर आप अपने से संबंधित जानकारी जैसे पाॅलिसी नंबर एवं अन्य दर्ज करें जैसे ही आप यह जानकारी दर्ज करेंगे आपको अपनी पेमेंट रसीद प्राप्त हो जाएगी
आप चाहें तो ये रसीद डाउनलोड (Download LIC Payment receipt) कर सकते हैं
इस प्रकार आप घर बैठे कुछ ही मिनट में ऑनलाइन एलआईसी प्रीमियम जमा कर सकते है।
प्रीमियम जमा करने के अलावा आप इस पोर्टल की सहायता से नई पाॅलिसी लेना, विभिन्न पाॅलिसी के बारे में जानना, अपनी जानकारी में सुधार करना, प्रीमियम की अवधि में बदलाव करना, वर्तमान पाॅलिसी की रकम देखना और अन्य जानकारी जान सकते है।