ड्राइविंग लाइसेंस एक कानूनी दस्तावेज हैं जो किसी व्यक्ति को कानूनी रूप से वाहन चलाने की अनुमति देता है। Driving Licence उन व्यक्तियों को जारी किये जाते है जिनके पास दोपहिया या चार पहिया वाहन होता है। परिवहन पोर्टल ने प्रक्रिया को परेशानी मुक्त बनाकर ड्राइविंग लाइसेंस को लागू करने एवं ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करने की प्रक्रिया को आसान बना दिया है।

Driving Licence (DL) डाउनलोड कब करें

अगर आपका ड्राइविंग लाइसेंस गुम हो गया है तो आप इसकी डिजिटल कॉपी या पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड कर सकते हैं

जैसा के आप जानते हैं, ड्राइविंग लाइसेंस के द्वारा लोगों को यह परमिट मिलती है कि वह अपना वाहन चाहे वो कार, मोटर बाइक, ट्रक, बस या दूसरा कोई वाहन हो उसे रास्ते या पब्लिक रोड पर officially चला सके। भारत में ड्राइविंग लाइसेंस को ईशु उसी राज्य के Regional Transport Authority(RTA) or Regional Transport Office(RTO) के द्वारा किया जाता है। ड्राइविंग लाइसेंस एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो हर ड्राइवर के पास होना आवश्यक है क्योंकि आरटीओ भारत में कई प्रकार के लाइसेंस जारी करता है। आपके पास जिस श्रेणी का वाहन है उसका ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए अन्यथा ट्रैफिक पुलिस द्वारा आप पर जुर्माना लगाया जा सकता है।

 Online DL Download करने की प्रक्रिया

परिवहन पोर्टल ने ड्राइविंग लाइसेंस को ऑनलाइन डाउनलोड करने की प्रक्रिया को आसान बना दिया है जो निम्नानुसार है:

  • सर्वप्रथम आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा या फिर आप नीचे दी गई लिंक का उपयोग कर सकते हैं।

https://parivahan.gov.in

  • अब आपके सामने एक होम पेज खुलेगा जिसमें आप लेफ्ट साइड में दिखाई दे रहे 3 लकीर वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने कुछ विकल्प दिखाई देंगे जिसमें आपको Driving licence related services ऑप्शन का चयन करना होगा।
 DL PDF Online
Driving licence download
  • इस ऑप्शन का चयन करने के बाद आपको लाइसेंस मेन्यू (licence menu) ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
 ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन डाउनलोड
  • लाइसेंस मैन्यू पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ ऑप्शंस दिखाई देंगे जिसमें आपको ड्राइविंग लाइसेंस/ Driving Licence पर क्लिक करना होगा। इसके अंतर्गत प्रिंट ड्राइविंग लाइसेंस /print driving licence विकल्प का चयन करें।
Online DL PDF Download
Driving License Download
  • इसके उपरांत आपके सामने जो पृष्ठ खुलेगा उसमें आपको अपना एप्लीकेशन नंबर एवं जन्म दिनांक प्रविष्ट कर सबमिट /submit ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
ऑनलाइन DL PDF
  • इस तरह आप अपना ऑनलाइन DL PDF प्राप्त कर सकते हैं।

Digilocker से Driving License PDF कैसे डाउनलोड करें

इसके अतिरिक्त आप Digilocker App के माध्यम से भी अपना Online डीएल पीडीएफ प्राप्त कर सकते हैं जिसकी प्रक्रिया निम्नानुसार है:

  • इसके लिए आपको सर्वप्रथम अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से डीजी लॉकर ऐप को इंस्टॉल करना होगा।
  • इस ऐप को इंस्टॉल करने के बाद जब आप ओपन करेंगे तो आपके सामने एक होम पृष्ठ खुलेगा जिसमें आपको Get Started विकल्प का चयन करना होगा।
 Online डीएल पीडीएफ
  • यदि आप  इस ऐप पर नए हैं तो आपको अपना अकाउंट बनाना होगा जिसके लिए Create Account ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन डाउनलोड
  • अब आपके समक्ष एक पेज ओपन होगा जिसमें आपको पूछी गई आवश्यक जानकारी प्रविष्ट करनी होगी एवं सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Online डीएल पीडीएफ
  • अब आपको पुनः होम पेज पर जाना होगा एवं सर्च बार में ड्राइविंग लाइसेंस सर्च कर उस पर क्लिक करें।
 ऑनलाइन DL PDF
  • अब अपने स्टेट का चयन करें।
ड्राइविंग लाइसेंस को ऑनलाइन डाउनलोड
  • अब आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें आप के आधार कार्ड अनुसार आपका नाम एवं जन्म दिनांक पहले से दिखाई देगा इसमें आपको अपना ड्राइविंग लाइसेंस नंबर भरना होगा एवं Get Document ऑप्शन पर क्लिक करें।
Driving Licence pdf online डाउनलोड
  • इस प्रकार आप ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड कर सकते हैं।

सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्न

1)Driving Licence pdf online डाउनलोड करने की कौन कौन सी प्रक्रियाएं हैं?

उ- परिवहन पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट या फिर डीजी लॉकर ऐप इन दो प्रक्रियाओं के माध्यम से आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।

2) ड्राइविंग लाइसेंस किसके द्वारा जारी किया जाता है?

उ- भारत में ड्राइविंग लाइसेंस संबंधित राज्य के Regional Transport Authority(RTA) या Regional Transport Office(RTO) के द्वारा जारी किया जाता है।

3) Driving Licence(DL) की क्या उपयोगिता है?

उ- ड्राइविंग लाइसेंस के द्वारा लोगों को यह परमिट मिलता है कि वह अपना कोई भी वाहन पब्लिक रोड पर Officially चला सके।