Skip to content
Views24hours.com – Latest Hindi News, आज की ताज़ा खबरें
  • Home
  • Yojana
  • Dharmik
  • Recruitment
  • Latest News
Views24hours.com – Latest Hindi News, आज की ताज़ा खबरें
Financial

Probo Online – Login कैसे करें, App से पैसा कैसे कमाएं

ByVertika March 14, 2022March 14, 2022

Probo Online App एक Indian Opinion Trading App है जिसका इस्तेमाल करके आप घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं। प्रोबो ऐप/Probo App इस समय भारत में तेजी से डाउनलोड किया जा रहा है। प्रोबो ऐप को आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आसानी से Download कर सकते हैं।

Probo Online से पैसा कैसे कमाएं

Probo एक भारतीय ओपिनियन ट्रेडिंग ऐप हैं जिसे Sachin Gupta और Ashish Garg ने मिलकर बनाया है। इस ऐप में आपको फ्यूचर ट्रेडिंग/Future Trading करने का ऑप्शन मिलता है, इसके जरिए आप आने वाले किसी भी इवेंट के लिए ट्रेडिंग कर सकते हैं। और यदि आपका अनुमान सही होता है तो आपके द्वारा लगाए गए पैसे लगभग दोगुने हो जाते हैं और यदि अनुमान गलत रहता है तो आप के पैसे कट जाते है।

प्रोबो ऑनलाइन ऐप से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य:

  • Probo एक इंडियन ओपिनियन ट्रेडिंग एप है।
  • प्रोबो ऐप को फिलहाल 300000 से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है।
  • कंपनी का दावा है कि प्रोबो एप 100% Safe and Secure हैं।
  • Probo App के जरिए अभी तक 75 लाख रुपए से भी ज्यादा Withdraw हो चुके हैं।
  • ऐप से आप पैसे को तुरंत Withdraw कर सकते हैं क्योंकि इस एप में आप को UPI की सुविधा मिलती है।
  • Probo App 12.24MB का होता है।

Probo Online डाउनलोड करने की प्रक्रिया:

  • प्रोबो एप डाउनलोड करने के लिए आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा या फिर आप नीचे दी गई लिंक का भी प्रयोग कर सकते हैं।

https://probo.in

  • अब आपके सामने होम पेज खुलेगा जिसके अंतर्गत आप Download App/ डाउनलोड एप विकल्प का चयन कर एप को डाउनलोड कर सकते हैं।
Probo App download

Probo App के Features:

  • प्रोबो ऐप में आपको लेटेस्ट इवेंट में अनुमान लगाने का मौका मिलता है।
  • इसके अंतर्गत आपको Help And Support का ऑप्शन मिलता है जिसके द्वारा आप किसी भी प्रकार की समस्या होने पर सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
  • प्रोफाइल ऑप्शन में जाकर आप अपना फोटो एवं नाम आदि जानकारी बदल सकते हैं ।
  • Search Option में आप अपने मन मुताबिक इवेंट खोज सकते हैं।

Probo App Login करने की प्रक्रिया:

  • Probo App Install करने के बाद इसे ओपन करें, अब आपके सामने एक होम पेज खुलेगा जिसके अंतर्गत आप Get Started विकल्प का चयन करें।
Probo App Login
  • अब अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें एवं Get OTP विकल्प पर क्लिक करें । आपको अपने मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा जो अपने आप डिटेक्ट हो जाएगा।
Probo Online App
  • आपको रेफरल कोड डालने का ऑप्शन प्राप्त होगा यदि आप रेफरल कोड डालते हैं आपको ₹25 मिलते हैं। इस प्रकार आपका प्रोबो ऐप पर अकाउंट क्रिएट हो जाएगा।
  • अब आप प्रोफाइल ऑप्शन में क्लिक करके User Name, E-mail और DOB दर्ज करें।
  • आप अपनी प्रोफाइल में जाकर अपना नाम चेंज कर सकते हैं एवं फोटो अपलोड कर सकते हैं।
  • इस प्रकार लॉगइन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Probo Online App से पैसे कमाने या Trading की प्रक्रिया:

  • अब आपको प्रोबो ऐप को ओपन करना होगा। जैसे ही आप ओपन करेंगे आपको एक होम पेज दिखाई देगा जिसके अंतर्गत आपको बहुत सारे इवेंट दिखाई देंगे जिसमें आपको किसी एक इवेंट का चुनाव करना होगा।
Probo Opinion Trading App
  • अब आपसे इस इवेंट से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे जिसके मुताबिक आपको Yes/No में  से किसी एक विकल्प का चयन करना होगा।
प्रोबो ऑनलाइन ऐप
  • जैसे ही आप यस या नो में से किसी एक विकल्प का चयन करते हैं आप उस इवेंट में प्रवेश कर लेंगे।
  • पैसे लगाने के लिए आपको black dot को आगे पीछे करना होगा।
प्रोबो ऐप से पैसा कैसे कमाएं
  • पैसे लगाने के बाद swipe for yes ऑप्शन में स्वाइप कर दें। इस प्रकार आपका ट्रेडिंग कंप्लीट हो जाएगा।
  • अब आपको इंतजार करना है कि आपका अनुमान सही है या नहीं। इस प्रकार आप Probo App Trading कर सकते हैं।

Refer and Earn प्रक्रिया द्वारा ट्रेडिंग:

प्रोबो ऐप में रेफर एंड अर्न द्वारा पैसे कमाने का तरीका भी बहुत आसान है। इस एप के अंतर्गत रेफर एंड अर्न का ऑप्शन दिया होता है, जिसमें आप का रेफरल कोड दिया होता है। आपको अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों को उस रेफरल कोड के द्वारा Probo App में लॉगइन करवाना होता है इसके बदले में आपको ₹25 प्रदान किए जाते हैं। इस तरह आप इस ऐप को विभिन्न सोशल मीडिया में शेयर कर सकते हो एवं ढेर सारे पैसे कमा सकते हैं। इसमें आपको पैसे लगाने की भी जरूरत नहीं होती।

सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्न:

1)Probo Online Trading App किस देश का ऐप है?

उ-प्रोबो एक Indian Opinion Trading App हैं। Probo App को Sachin Gupta और Ashish Garg ने मिलकर बनाया है।

2) प्रोबो एप डाउनलोड करने की क्या प्रक्रिया है?

उ- प्रोबो ऐप की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आप इस ऐप को सफलतापूर्वक डाउनलोड कर सकते हैं।

3)Probo App कितने MB का होता है?

उ-Probo App 12.24 MB का होता है।

Post Tags: #Probo App Install#Probo App Login#Probo Online App Trading#Probo Online Login कैसे करें#Probo Online से पैसा कैसे कमाएं#प्रोबो एप डाउनलोड#प्रोबो ऑनलाइन ऐप

आपका हमारी views24hours.com वेबसाइट पर स्वागत है। यह वेबसाइट केंद्र सरकार, राज्य सरकार या किसी अन्य संस्था की आधिकारिक वेबसाइट नहीं है, यह एक निजी वेबसाइट है।

Recent Posts

  • CG कौशल्या समृद्धि योजना | रोजगार के लिए मिलेगी आर्थिक मदद | कैसे करें योजना के लिए REGISTRATION
  • विधवा बी.एड. संबल योजना | विधवाओं को BEd. करने के लिए मिलेगी मदद | कैसे करें योजना के लिए REGISTRATION
  • मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा ऋण गारंटी योजना | छात्रों को मिलेगा शिक्षा के लिए ऋण | कैसे करें योजना के लिए REGISTRATION
  • छत्तीसगढ़ युवा मितान परिवहन योजना हुई शुरू | अब कॉलेज के छात्रों को मिलेगी निशुल्क बस सेवा
  • छत्तीसगढ़ ग्रामीण आवास न्याय योजना | रहने के लिए मिलेगें पक्के मकान | कैसे करें योजना के लिए REGISTRATION

© 2023 Views24hours.com - Latest Hindi News, आज की ताज़ा खबरें - WordPress Theme by Kadence WP

  • Home
  • Yojana
  • Dharmik
  • Recruitment
  • Latest News