भारत सरकार के राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक/ नाबार्ड (National Bank for Agriculture & Rural Development/ NABARD) विभाग के पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन विभाग (Department of animal husbandry Dairying and Fisheries/DAHD&F) ने 2005-06 में Venture Capital Scheme for Dairy & Poultry नाम से एक योजना शुरू की थी जिसका वर्तमान में नाम परिवर्तित होकर डेयरी उद्यमिता विकास योजना (Dairy Entrepreneurship Development Scheme/ DEDS) हो गया है।साधारणतः इस स्कीम को Nabard dairy farm scheme के नाम से जाना जाता है|

वर्ष 2021 में भारत सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह घोषणा की है कि कोरोना वायरस महामारी के चलते किसानों को हुई क्षति की भरपाई के लिए योजना के निर्धारित 90 हजार करोड़ रुपयों के अलावा 30 हजार करोड़ अतिरिक्त रुपयों की सहायता किसानों को दी जाएगी, इस सहायता से 3 करोड़ किसानों को लाभ मिलेगा।

नाबार्ड डेयरी फार्म लोन योजना

DEDS योजना का उद्देश्य

योजना के निम्न मुख्य उद्देश्य है:

  • ग्रामीण क्षेत्रो में लोगो को स्वरोजगार उपलब्ध कराना व देश में रोजगार के अवसरो को बढ़वा देना।
  • देश में दूध के उत्पादन के लिए डेयरी फार्म की स्थापना को बढ़ावा देना।
  • गाय व भैंसों की नस्लों का संरक्षण।
  • असंगठित क्षेत्रों में उत्पादन को बढ़ावा देना आदि।

NABARD DEDS Dairy Farm Loan scheme के तहत सब्सिडी का प्रावधान

योजना में अलग अलग भागों में निवेशों पर 25 % और अनुसूचित जाति /जनजाति (SC/ST) के किसानों के लिए 33% तक सब्सिडी की सुविधा।

योजना के भाग

  • दुधारू पशुओं की छोटी डेयरी यूनिट के लिए कम से कम 2 और अधिकतम 10 पशुओं की डेयरी पर ₹5,00,000/- के निवेश पर 1.25 लाख रुपये और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लिए 1.67 लाख रुपये की सब्सिडी
  • 5 से 20 बछिया बछड़ों के पालन पर 4.80 लाख के खर्च पर 1,20,000 रूपयों व अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लोगों को ₹1,60,000 रुपयों तक की सब्सिडी है|
  • वर्मीकंपोस्ट और खाद के काम में 20,000 रुपये तक निवेश पर 5000 रुपयों और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लिए 6700 रुपयों की सब्सिडी।
  • 2000 लीटर क्षमता वाले फ्रीज तथा दूध निकालने वाली मशीनों/उपकरण की खरीद पर 18 लाख रुपए के निवेश पर 4.5 लाख रुपयों और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लिए 6 लाख रुपयों तक की सब्सिडी।
  • डेयरी प्रोसेसिंग उपकरण की खरीदी में 12 लाख रुपए के निवेश पर 3 लाख रुपयों और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लिए 4 लाख रुपयों तक की सब्सिडी।
  • डेयरी उत्पाद परिवहन और शीत श्रृंखला के लिए 24 लाख रुपए के निवेश पर 6 लाख रुपयों और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लिए 8 लाख रुपयों तक की सब्सिडी।
  • शीत भंडारण पर 30 लाख रुपए के निवेश पर 7.5 लाख रुपयों और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लिए 10 लाख रुपयों तक की सब्सिडी।
  • चलित पशु चिकित्सा केंद्र के लिए 2.4 लाख रुपए के निवेश पर 60 हजार रुपयों और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लिए 80 हजार रुपयों तक की सब्सिडी।
  • स्थिर पशु चिकित्सा केंद्र के लिए 1.8 लाख रुपए के निवेश पर 45 हजार रुपयों और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लिए 60 हजार रुपयों तक की सब्सिडी।
  • डेयरी पार्लर जैसे आउटलेट पर 56 हजार रूपयों के निवेश पर 14 हजार रुपयों और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लिए 18 हजार 600 रुपयों तक की सब्सिडी।

डेयरी फ़ार्म ऋण /सब्सिडी योजना का लाभ कौन ले सकते है

  • किसान
  • उद्यमी
  • संगठित समूह
  • असंगठित क्षेत्र
  • कंपनियां
  • गैर सरकारी संगठन
  • दुग्ध संघ
  • डेयरी कोओपरेटिव सोसाइटी

योजना के अंतर्गत लोन देने वाली संस्थाएं

  • व्यवसायिक बैंक
  • क्षेत्रीय बैंक
  • राज्य सहकारी बैंक
  • राज्य सहकारी कृषि और ग्रामीण विकास बैंक
  • अन्य संस्थान जो नाबार्ड से पुनर्वित्त के लिए पात्र हैं

नाबार्ड डेरी सब्सिडी योजना की पात्रता

  • योजना से उपर उल्लेखित व्यक्ति/संगठन बार ही लाभ उठा सकता है ।
  • एक ही परिवार के एक से अधिक सदस्यों को लाभ लेने के लिए अलग-अलग जगहों पर, अलग-अलग इकाइयों की स्थापना करनी होगी और दोनों के बीच की दूरी कम से कम आधा किलोमीटर होनी चाहिए।
  • एक व्यक्ति इस योजना के सभी भागों के लिए केवल एक बार योग्य होगा।

डेयरी फार्म लोन ऑनलाइन अप्लाई, nabard dairy subsidy 2022

  • आवेदन के लिए राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक/ नाबार्ड (National Bank for Agriculture & Rural Development/ NABARD) की आधिकारिक (official) वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के खुलने पर आपको नीचे दर्शाया गया होम पेज देखने को मिलेगा ।
nabard deds
  • इसमें मेनु पर क्लिक करने पर आपको Information Centre (सूचना केंद्र) का ऑप्शन दिखाई देगा।
dairy farming loan yojana 2021 nabard
  • सूचना केंद्र ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको नीचे दर्शाया गया पेज देखने को मिलेगा।
nabard dairy farm yojana online apply

  • इस पेज पर आपको परिपत्र आप्शन पर जाकर अपनी सुविधा के अनुसार pdf फार्म को डाउनलोड करके, चसमे माँगी गई जानकारी भरकर आपको वह फार्म सबमिट कर देना है|

योजना का ऑफलाइन आवेदन कैसे करे

इसके लिए आपको अपने नजदीकी बैंक या अपने जिले के नाबार्ड कार्यालय में संपर्क करना पड़ेगा। आपको अपने निवेश की पूरी जानकारी प्रस्तुत करना पड़ेगी और सब्सिडी फार्म भरकर जमा करवाना पड़ेगा।