राजस्थान सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों के किसानों को ऑनलाइन गिरदावरी रिपोर्ट देखने व् डाउनलोड करने की सुविधा शुरू की है | आईये जानते हैं किसान घर बैठे ही कैसे जानकारी निकाल सकते हैं |
गिरदावरी रिपोर्ट क्या है
गिरदावरी रिपोर्ट एक आवश्यक दस्तावेज है जिसमें किसान की भूमि से संबंधित सभी जानकारियां, सिंचाई के स्त्रोत की जानकारी, रबी और खरीफ फसलों की जानकारी जैसे कि में किस प्रकार की फसलें उगाई जाएंगी व आदि जानकारियां दर्ज होती है। इस दस्तावेज को पटवारी द्वारा तैयार किया जाता है और जिसके माध्यम से शासन को कृषि संबंधित सभी जानकारियों के बारे में सूचित किया जाता है।
सरकार द्वारा वर्तमान स्थिति में सभी प्रकार की शासकीय सेवाओं को भारत सरकार की डिजिटल इंडिया योजना के माध्यम से ऑनलाइन उपलब्ध करवाया जा रहा है जिसके अंतर्गत कृषि व किसानों से संबंधित योजनाओं को भी सरकार शासकीय पोर्टल पर उपलब्ध करवाकर नागरिकों को अधिक से अधिक सुविधा प्रदान कर रही है। आज के समय में गिरदावरी रिपोर्ट निकालने नागरिकों को पटवारी केक कार्यालय मैं जाकर अपना समय खर्च करने की आवश्यकता नहीं है अब Rajasthan Girdavri report निकालने के लिए सरकार के ऑनलाइन पोर्टल की सेवाएं उपलब्ध है।
Girdawari Report Rajasthan ऑनलाइन कैसे निकालें
गिरदावरी रिपोर्ट के उपयोग
पटवारी द्वारा हर वर्ष गिरदावरी रिपोर्ट बनाई जाती है जिसके आधार पर किसानों को निम्नलिखित लाभ सरकार द्वारा प्रदान किए जाते हैं
- प्राकृतिक आपदा की स्थिति में सरकारी मुआवजा प्रदान करना
- मंडियों में किसानों को अपनी फसल बेचने
- फसल बीमा का लाभ लेने व आदि ।
गिरदावर रिपोर्ट में सम्मिलित मुख्य जानकारी
गिरदावर रिपोर्ट में निम्नलिखित मुख्य जानकारियां होती है:
- काश्तकार का विवरण
- खसरा नंबर
- क्षेत्रफल की जानकारी
- भूमि का प्रकार
- स्त्रोत की जानकारी
- सिंचित फसल
- असिंचित फसल
धरा पोर्टल व एप राजस्थान
राजस्थान सरकार ने अपने प्रदेश के किसानों को सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए अनेक प्रकार के डिजिटल पोर्टल बनाए हैं। जिसके द्वारा सरकार किसानों को समय-समय पर अनेक प्रकार की आर्थिक सहायता व अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवा रही है।
प्रदेश सरकार ने अपने प्रदेश के किसानों की सुलभता को देखते हुए किसानों को अपनी कृषि और भूमि से संबंधित दस्तावेजों के लिए धरा पोर्टल और धरा मोबाइल ऐप का निर्माण किया है जिसके उपयोग से किसान आसानी से ऑनलाइन गिरदावरी रिपोर्ट और अन्य दस्तावेज निकाल सकते हैं।
राजस्थान ऑनलाइन गिरदावरी रिपोर्ट – देखें व Download करें
- गिरदावरी रिपोर्ट निकालने के लिए सबसे पहले राजस्थान सरकार के धरा पोर्टल या धरा मोबाइल एप पर जाएं।
- दी गई लिंक के द्वारा भी राजस्थान सरकार के द्वारा पोर्टल पर पहुंच सकते हैं https://khasra.rbaas.in/#/
- होम पृष्ठ पर आवेदन करने की प्रक्रिया का नमूना दर्शाए गए हैं साथ ही यह भी उल्लेखित किया गया है कि वर्तमान स्थिति में पोर्टल पर केवल संवत 2077 की खरीफ फसलों की गिरदावरी रिपोर्ट ही उपलब्ध है
- अब होम पृष्ठ पर दिए गए ऑप्शंस में अपनी सुविधा अनुसार जिला, तहसील, गांव और खाते का चयन करें।
- अब आगे बढ़े ऑप्शन पर क्लिक करें अब आपके सामने दी गई जानकारी के अनुसार रिपोर्ट खुलकर आएगी अब दिए गए डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक करके इसे आप डाउनलोड करें और पटवारी से प्रमाणित करवाएं
वर्तमान समय में रिपोर्ट पर पटवारी के हस्ताक्षर व मुहर के लिए स्थान उपलब्ध करवाया गया है जो कि भविष्य में स्वतः ही पोर्टल के द्वारा प्रमाणित कर दिया जावेगा।अभी पोर्टल पर शासन द्वारा कार्य किया जा रहा है और अन्य डाटा भी भविष्य में पोर्टल पर उपलब्ध होगा।
वर्तमान समय में गिरदावरी रिपोर्ट पर किसी प्रकार का वेरीफिकेशन या ऑथेंटिकेशन नहीं रहता है। अभी इसके लिए नागरिकों को गिरदावरी रिपोर्ट डाउनलोड करने के पश्चात पटवारी से हस्ताक्षर करवाना और स्टाम्प लगवाना आवश्यक है।
इस प्रकार आप ऊपर बताई गई प्रक्रिया के द्वारा गिरदावरी रिपोर्ट निकाल सकते हैं। इसके अलावा धरा मोबाइल एप का उपयोग करके भी आप गिरदावरी रिपोर्ट निकाल सकते हैं। किसान नागरिक ईमित्र सेंटर के द्वारा भी गिरदावरी रिपोर्ट निकाल सकते हैं।