झारखंड के राजस्व और भूमि सुधार विभाग ने NIC (National Informatics Center) के सहयोग से राज्य की भूमि रिकॉर्ड प्रणाली (Land Records) को डिजिटाइज करने के लिए एमआईएस पोर्टल http://jharbhoomi.nic.in विकसित किया है। इस पोर्टल को वसुधा नाम से भी जाना जाता है | इस Online service के माध्यम से नागरिकों को झारखंड भूमि अभिलेख (खेसरा, खाता) के बारे में ऑनलाइन जानकारी उपलब्ध कराना एक प्रमुख लक्ष्य है |

भूमि अभिलेखों की आवश्यकता के विभिन्न कारण (खसरा, खाता और रजिस्टर- II विवरण)

कई कारणों की वजह से आपको लैंड रिकॉर्ड की जानकारी चाहिए हो सकती है, कुछ प्रमुख कारण हैं :

  1. Mutation Status देखने के लिए।
  2. खेत के लिए बैंक ऋण/ऋण प्राप्त करना।
  3. बैंक खाता खोलने के उद्देश्य से।
  4. अचल संपत्ति की बिक्री और पंजीकरण के दौरान भूमि के मालिकाना हक की वैधता सुनिश्चित करना।
  5. भूमि विभाजन के प्रयोजन के लिए।
  6. व्यक्तिगत उद्देश्य।
  7. कानूनी कारण।

Jharkhand में Apna Khata कैसे देखें

अपना खाता या ROR (Record of Rights), एक दस्तावेज होता है जिसमें आपकी जमीन की तमाम जानकारी उपलब्ध रहती है। झारखण्ड सरकार झारभूमि पोर्टल ले माध्यं से यह जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध करवाती है| आईये जानते हैं ऑनलाइन कैसे निकालें अपना खाता :

  • सबसे पहले अपना खाता पेज पर पहुंचें, https://jharbhoomi.jharkhand.gov.in/MISROR/ROR
  • इसके बाद अपने जिले का चुनाव करें
  • इसके बाद अंचल, हल्का और किस्म जमीन चुनें
apna khata jharkhand
  • इसके उपरान्त मांगी गई अन्य जानकारी भरकर “खाता खोजें” ऑप्शन पर क्लिक करें

Jharbhoomi Portal पर खतियान का विवरण ऑनलाइन निकालें

आप बड़ी ही आसानी से खेसरा या खतियान का ऑनलाइन विवरण निकाल सकते हैं और चाहें तो ऑनलाइन प्रिंट या डाउनलोड भी कर सकते हैं | यह है प्रक्रिया:

  • सबसे पहले Khatian Register Report पेज पर जाएँ
  • जिला,अंचल,मौजा और हलके का नाम दर्ज करें
jharkhand khatian details
  • मांगी गई अन्य जानकारी भी सही से भर के सर्च ऑप्शन पर क्लिक करें
  • आप एक अन्य पेज में खतियान विवरण खुल जायेगा
Screenshot 2022 03 02 at 11.34.58 AM

Jharkhand Land Records : Register 2 ऑनलाइन कैसे निकालें

  • सम्बंधित पेज पर पहुंचें https://jharbhoomi.jharkhand.gov.in/MISRegister2/frmRegister2Report
  • जिला,अंचल,मौजा और हलके का नाम दर्ज करें
  • सर्च ऑप्शन पर क्लिक करें
  • अब नए पेज पर पंजी II प्रति देख पाएंगे
prati 2
  • इसे चाहें तो प्रिंट या डाउनलोड कर सकते हैं

Jharbhoomi पोर्टल पर Online Registration कैसे करें

हालांकि आधिकारिक पोर्टल पर अधिकतम सुविधाओं का इस्तेमाल करने के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य नहीं है, किन्तु कुछ सर्विसेज जैसे Online Mutation, DCLR अपील और जमीन मापी के लिए केवन रजिस्टर्ड व्यक्ति ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बहुत ही सरल है जो इस प्रकार है :

  • सबसे पहले रजिस्ट्रेशन पेज पर जाएँ https://jharbhoomi.jharkhand.gov.in/Operater/UserRegister
jharbhoomi login registration
  • सही से रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें और “Register Now” पर क्लिक करें
  • वेरिफिकेशन के बाद आप रजिस्टर्ड हो जायेंगे और Jharbhoomi Login करके सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं

आवेदन की स्तिथि कैसे देखें – Jharbhoomi Mutation/Demarcation Application Status

अगर आपने म्युटेशन या फिर जमीन मापी के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है तो आप आवेदन की स्तिथि ऑनलाइन ही जांच सकते हैं | यह है प्रक्रिया:

  • आवेदन स्टेटस पेज पर जाएँ https://jharbhoomi.jharkhand.gov.in/ApplicationStatus/DistrictMap
  • अपने जिले और ब्लॉक का चुनाव करें
jharbhoomi mutation
  • जिस सर्विस के लिए आवेदन स्तिथि देखना चाहते हैं उसका चुनाव करें
  • मांगी गई अन्य जानकारी भर के सर्च ऑप्शन पर क्लिक कर दें

सम्बंधित प्रश्नोत्तर

झारभूमि पोर्टल क्या है?

राज्य सरकार और NIC ने मिलकर प्रदेश में लैंड रिकॉर्ड ऑनलाइन कर दिए हैं जिनको झारभूमि पोर्टल की मदद से कोई भी ऑनलाइन देख सकता है|

झारखण्ड लैंड रिकॉर्ड पोर्टल पर क्या क्या प्रमुख सुविधाएं उपलब्ध है?

Online Mutation, जमीन मापी, खसरा खतौनी विवरण, पंजी २, भू नक्शा इत्यादि सुविधाएं इस पोर्टल पर उपलब्ध हैं|

क्या प्रत्येक सुविधा के लिए लॉगिन करना अनिवार्य है?

जी नहीं, केवल Online Mutation and Land Demarcation के लिए पंजीकृत होना व् लॉगिन करना अनिवार्य है|