चुनाव से पहले आदित्यनाथ जी के एक भाषण को आधार मानकर कुछ लोग गलत जानकारी देकर असमंजस की स्थिति बना रहे है | उत्तर प्रदेश मुफ्त लैपटॉप योजना (Free laptop scheme up) के नाम की एक योजना के बारे में इंटरनेट पर तरह-तरह की आवाज सुनने को मिल रही है कुछ वेबसाइट में तो यहां तक लिखा जा रहा है कि मुफ्त लैपटॉप योजना की लिस्ट जारी की जा चुकी है और जल्द ही लैपटॉप वितरित किए जाएंगे |

क्या है UP Free Laptop Yojana

कुछ वेबसाइट के मुताबिक उत्तर प्रदेश सरकार मुफ्त में विद्यार्थियों को लैपटॉप (Free Laptop) बांटने जा रही है| कहा तो यहां तक जा रहा है की बहुत ही आधुनिक लैपटॉप अच्छे अंक लाने वाले छात्र और छात्राओं को दिए जाएंगे | कई जगह तो लैपटॉप की पूरी specifications भी दी गई है यानी लैपटॉप में रैम कितनी होगी, स्क्रीन साइज क्या होगा डिस्क कितनी होगी, प्रोसेसर कौन सा होगा और बैटरी बैकअप की जानकारी भी दी गई है|

यह जानकारी योगी आदित्यनाथ जी के एक भाषण को आधार मानकर दी जा रही है लेकिन अगर आप उस भाषण को ध्यान से सुने तो उसमें योगी आदित्यनाथ जी ने लैपटॉप का जिक्र एक बार भी नहीं किया हां यह जरूर कहा गया है कि मुफ्त फोन और टेबलेट दिए जाएंगे लेकिन जैसा आप जानते हैं टेबलेट और लैपटॉप में काफी अंतर होता है |

आपसे आग्रह है कि नीचे दी गई वीडियो को ध्यान से देखें

नहीं जारी होगी UP Free Laptop List, न करें इंतज़ार

इस वीडियो को देखकर आप समझ गए होंगे टेबलेट और स्मार्टफोन की की गई है ना की लैपटॉप की इसीलिए किसी भी ऐसी खबर पर विश्वास करना जिसमें कहा जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में लैपटॉप वितरित किए जाएंगे सही नहीं होगा | हद तो तब होगी जब के लोगों ने यह तक प्रकाशित कर दिया की मुफ्त लैपटॉप लिस्ट (Beneficiary List) जारी हो चुकी है और जिलेवार लाभार्थियों के नाम सूची में आ चुके हैं | अगर आपने भी ऐसी किसी खबर का विश्वास कर लिया है से आग्रह है की मुफ्त लैपटॉप वाली जानकारी को अपने दिमाग से निकाल दें और जो कोई भी इस बारे में बात करता है उसे भी सही जानकारी बताएं |

Fake है मुफ्त लैपटॉप वितरण योजना

तो दोस्तों अभी तक तो आप यह समझ गए होंगे की मुफ्त लैपटॉप वितरण की योजना केवल एक झूठ है और इसमें कोई भी सच्चाई नहीं है | अगर भविष्य में सरकार मुफ्त लैपटॉप वितरण करने का मन बनाती है तो जरूर सरकारी सूत्रों के हवाले से या फिर न्यूज़ पोर्टल के हवाले से आधिकारिक जानकारी निकलकर सामने आएगी | आप सभी से आग्रह है किस तरह की बातों पर विश्वास करके भ्रमित ना हो और अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भी सही जानकारी बताएं |

उत्तर प्रदेश में मुफ्त लैपटॉप योजना की घोषणा कब की गई?

आधिकारिक रूप से इस योजना की घोषणा अभी तक नहीं की गई है?

UP laptop yojana list ऑनलाइन कैसे देखें?

आपको यह जानना होगा की इस योजना के बारे में सरकार ने आधिकारिक घोषणा नहीं की है यानी अभी तक इस योजना का कोई नामोनिशान तक ही नहीं है तो सूची की बात करना बेवकूफी होगी |