Samsung Galaxy S22 series को हाल ही में ‘Galaxy Unpacked 2022′ इवेंट में लॉन्च किया गया है। वही हम भारतीय यूजर्स के लिए सैमसंग गैलेक्सी S22 को प्री बुकिंग के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। इस सीरीज के तहत Galaxy S22, Galaxy S22+, और Galaxy S22 Ultra स्मार्टफोन को बाजार में उतारा गया है। तीनों ही स्मार्टफोन कई शानदार फीचर से युक्त है और इनमें यूजर्स को बेहतरीन परफॉर्मेंस का अनुभव मिलेगा।

Samsung Galaxy S22 series

जाने Samsung Galaxy S22 series/ की Pre Booking प्रोसेस

सैमसंग गैलेक्सी S22 सीरीज को भारतीय बाजार में प्री बुकिंग के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। अगर आप भी इनमें से किसी स्मार्टफोन को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्री रिजर्व करा सकते हैं। प्री रिजर्वेशन के लिए यूजर्स को मात्र ₹1999 खर्च करने होंगे जो कि रिफंडेबल है। Pre-booking के बाद कस्टमर को ई-मेल के जरिए Pre Reserve VIP Pass प्राप्त होगा। जिसका उपयोग सेल के दौरान स्मार्टफोन खरीदने के लिए किया जाएगा।

Samsung Galaxy S22, Galaxy S22+ एवं Galaxy S22 ultra की क्या है कीमत (price)?

सैमसंग गैलेक्सी S22, गैलेक्सी S22 प्लस, एवं गैलेक्सी S22 अल्ट्रा की भारतीय कीमत की घोषणा कर दी गई है।

Samsung Galaxy S22- इसको 8GB+ 128GB और 8GB+256GB दो स्टोरेज मॉडल में पेश किया गया है और इसकी शुरुआती कीमत ₹72999  है।

Samsung Galaxy S22 plus – इसे भी 8GB+128GB एवं 8GB+256GB दो मॉडल्स में पेश किया गया है। और इसकी शुरुआती कीमत ₹84999 हैं।

Samsung Galaxy S22 Ultra- यह स्मार्टफोन 8GB+128GB, 12GB+256GB, 12GB+512GB एवं 12GB+1TB स्टोरेज मॉडल में उपलब्ध होगा जिस की शुरुआती कीमत ₹1,09,999 होगी।

सैमसंग गैलेक्सी S22 के फीचर्स-

Samsung Galaxy s22 में 6:1 इंच की फुल एचडी+Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दी गई है, जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इसमें फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रेयर कैमरा सेटअप मौजूद है का प्राइमरी सेंसर 50MP का  है जबकि 12MP कहां अल्ट्रा वाइड एंगल और 10MP का टेलीफोटो लेंस दिया गया है वही सेल्फी के लिए फोन में 10MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन में से 3700mAH की बैटरी दी गई है जो कि 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

सैमसंग गैलेक्सी S22+ के फीचर्स-

इस फोन में फोटोग्राफी के लिए तीन रेयर कैमरे दिए गए हैं और इसका मेन सेंसर 50MP का है जबकि 10MP का टेलीफोटो कैमरा और एक एआई लेंस मौजूद है। वीडियो कॉलिंग एवं सेल्फी के लिए इसमें 10MP का  फ्रंट कैमरा मिलेगा। एंड्राइड 12 ओ एस पर आधारित इस स्मार्टफोन मे 6:6 इन्च की फुल एचडी + Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दी गई है पावर बैकअप के लिए इसमे 4500MAH की बैटरी दी गई है।

Galaxy S22 Ultra के फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी S22 अल्ट्रा पहला S सीरीज का स्मार्टफोन है जिसमें S-Pen सपोर्ट दिया गया है जो कि फोन में इनबिल्ट है इसमे 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.8 इंच की Edge QHD + Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दी गई है। यह स्मार्टफोन octa -core 4nm प्रोसेस से लैस है इसमें पावर बैकअप के लिए 5000mAH की बैटरी दी गई है। फोन में क्वाड रियर कैमरा उपलब्ध है इसमें सेल्फी के लिए 40MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा।

Samsung Galaxy S22 Series में प्री बुकिंग कराने पर उपलब्ध ऑफर्स

  • कंपनी ने बताया कि सैमसंग गैलेक्सी S22 Ultra की प्री बुकिंग कराने पर ₹26999 की कीमत वाली गैलेक्सी वॉच 4 सिर्फ ₹2999 मिलेगी।
  • यह वॉच wear OS पर काम करती हैं और इसमें 90 से ज्यादा वर्कआउट मोड होते हैं। इसके अलावा यूजर्स को ₹8000 का अपग्रेड बोनस मिलेगा।
  • अपग्रेड बोनस का इस्तेमाल आप अपनी अगली खरीदी पर कर सकते हैं लेकिन इस डिस्काउंट ऑफर का उपयोग आप केवल सैमसंग फोन पर ही कर सकते हैं।
  • इसके साथ ही कुछ चुनिंदा यूजर्स  को गैलेक्सी S22 अल्ट्रा का लिमिटेड एडिशन गिफ्ट बॉक्स फ्री मिलेगा जिसमें ₹11999 के 2 गैलेक्सी बड्स फ्री है।
  • सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्न:

1) सैमसंग गैलेक्सी  S22 series के अंतर्गत कौन-कौन से फोन उपलब्ध है?

उ-Galaxy S22, Galaxy S22+, Galaxy S22 Ultra यह तीन तरह के फोन उपलब्ध है।

2)Samsung Galaxy S22 Series को किस इवेंट के अंतर्गत लॉन्च किया गया?

उ- इस सीरीज को Galaxy Unpacked 2022 इवेंट के अंतर्गत लांच किया गया ।

3) फ्री बुकिंग पर प्राप्त अपग्रेड बोनस का प्रयोग कहां किया जा सकता है?

उ- इस  बोनस का उपयोग आप केवल किसी भी प्रकार की सैमसंग फोन की खरीदी पर कर सकते हैं।