|| पत्रकार गृह निर्माण ऋण अनुदान योजना | CG Patrakar Grah Nirman Anudan Yojana | Journalist House Construction Grant Scheme Online Registration & Application Form | Helpline  Number|| छत्तीसगढ सरकार ने राज्य के पत्रकारो के लिए एक नई योजना शुरू की है, जिसका नाम है – पत्रकार गृह निर्माण ऋण अनुदान योजना| इस योजना को लागु करने की घोषणा मुख्यमंत्री जी दवारा बजट के दौरान की गई है| पत्रकार गृह निर्माण ऋण अनुदान  का लाभ कैसे प्राप्त करे और इसके लिए क्या पात्रता व मानदंड है और Patrakar Grah Nirman Anudan Yojana के लिए आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी आपको इस आर्टीकल के जरिए मिलेगी| 

patarkaar yojana

PATRAKAR GRAH NIRMAN ANUDAN SCHEME

पत्रकार गृह निर्माण ऋण अनुदान योजना वह योजना है, जिसमे छत्तीसगढ सरकार राज्य के पत्रकारों को निजी आवास निर्माण के लिए ऋण प्रदान करती है| जिसकी सहायता से पत्रकारों को 2500000 रुपए तक के आवास ऋण पर ब्याज का अनुदान दिया जाएगा| सरकार दवारा मिलने वाली इस आर्थिक मदद से अब पत्रकारों को घर वनाने मे आसानी होगी|

छत्तीसगढ पत्रकार गृह निर्माण ऋण अनुदान योजना – बजट 2023-24 

छत्तीसगढ पत्रकार गृह निर्माण ऋण अनुदान योजना के लिए बजट 2023-24 के लिए 50 लाख रुपए का प्रावधान रखा गया है|  जिसकी घोषणा छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री जी ने योजना को शुरू करते समय की है|

Chhattisgarh Patrakar Grah Nirman Anudan

Overview of the CG Patrakar Grah Nirman Anudan Scheme

योजना का नाम पत्रकार गृह निर्माण ऋण अनुदान योजना
किसके दवारा शुरू की गई छत्तीसगढ सरकार दवारा 
लाभार्थी पत्रकार
योजना के जरिए मिलने वाली सहायता

घर निर्माण के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना

सहायता राशि 2500000 रुपए
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन / ऑफ़लाइन
आधिकारिक वेबसाइट जल्द शुरू की जाएगी

CG पत्रकार गृह निर्माण ऋण अनुदान योजना की मुख्य विशेषताएं

  • पत्रकारों को घर वनाने के लिए सहायता प्रदान करना
  • योजना का लाभ लेने वाले पत्रकारों के जीवन स्तर मे सुधार लाना 
  • पत्रकारों को इस योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा|
  • लाभार्थी पत्रकारों को योजना का लाभ उनकी योग्यता व पात्रता के आधार पर प्रदान करना 

CG Journalist House Construction Grant Scheme के लिए पात्रता

  • योजना का लाभ लेने वाले आवेदक को छत्तीसगढ राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • लाभार्थी पत्रकार होना चाहिए|
  • लाभार्थी का बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए|

छत्तीसगढ पत्रकार गृह निर्माण ऋण अनुदान योजना के लिए दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • पत्रकारिता प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता
  • मोबाइल नम्वर
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटो

CG Journalist House Construction Grant Scheme के लाभ

  • पत्रकार गृह निर्माण ऋण अनुदान योजना छत्तीसगढ राज्य के पत्रकारों के लिए शुरू की गई है|
  • इस योजना के माध्यम से राज्य के पत्रकारों को गृह निर्माण के लिए सरकार दवारा सहायता राशि प्रदान की जाती है|
  • सरकार से मिलने वाली सहायता राशि 2500000 रुपए होगी, जिसमे से पत्रकारों को निजी गृह का निर्माण करने पर ऋण में अनुदान प्रदान किया जाएगा।
  • इस योजना के लिए 50 लाख रुपए का प्रावधान रखा गया है|
  • पत्रकारों को मिलने वाली ऋण राशि उनके बैंक अकाउंट मे DBT मोड के जरिए भेजी जाएगी|
  • ऋण राशि बैंक खाते मे आने के बाद पत्रकार बिना किसी परेशानी के घर वना सकेंगे|
  • CG Patrakar Grah Nirman Anudan Scheme के लिए आवेदन ऑनलाइन व ऑफ़लाइन मोड के जरिए किया जाएगा|

How to Apply for the CG Patrakar Grah Nirman Anudan Yojana 

अभी योजना को शुरू किया गया है| पत्रकार गृह निर्माण ऋण अनुदान योजना के लिए आवेदन करने के वारे मे अभी आधिकारिक रूप से पुष्टि नही की गई है| योजना के लिए ऑनलाइन व ऑफ़लाइन मोड के जरिए  जैसे ही आवेदन किए जाएंगे, तो हम आपको इस आर्टीकल के जरिए सूचित कर देंगे|

छत्तीसगढ पत्रकार गृह निर्माण ऋण अनुदान योजना – Helpline Number

पत्रकार गृह निर्माण ऋण अनुदान योजना से जुड़ी सारी जानकारी या समाधान लेने हेतु हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके प्राप्त की जा सकती है| ये हेल्पलाइन सेवा छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा बहुत जल्द ही शुरू की जाएगी। इस सेवा के शुरू जोने के बाद ही आवेदक दवारा इस योजना का लाभ प्राप्त किया जा सकेगा|