Resham Keet Bima Yojana उत्तराखंड सरकार ने राज्य के किसानों के कल्याण के लिए रेशम कीट बीमा योजना को शुरू करने की घोषणा की है| इस योजना के माध्यम से रेशम की खेती करने वाले किसानों को फसल बीमा प्रदान किया जाएगा। जिससे किसानों की सिथति मे सुधार आएगा| क्या है Resham Keet Bima Yojana का लाभ और इसका लाभ किसानों को कैसे मिलेगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा|

Resham Keet Bima

उत्तराखंड रेशम कीट बीमा योजना

रेशम कीट बीमा योजना को उत्तराखंड सरकार ने राज्य मे रेशम की खेती करने वाले किसानों को लाभ पहुचाने के लिए शुरू किया है| इस नई योजना के जरिए रेशम की खेती करने वाले किसानों को फसल बीमा प्रदान करने की सुविधा दी जाएगी। जिससे इन किसानों को कुदरती आपदाओं के कारण फसलों के नुकसान की भरपाई हेतु सहायता मिलेगी| Resham Keet Bima Yojana के लिए जो राशि किसानों के लिए खर्च की जाएगी, उसका भुगतान सरकार दवारा किया जाएगा| आपको वता दें ये योजना पायलट प्रोजेक्ट के रूप मे 04 जनपदो हरिद्वार, देहरादून, उधम सिंह नगर और नैनीताल मे शुरू की गई है| जब इन जनपदो मे इस योजना के लिए किसानों को वेहतर रिजल्ट मिलेंगे, तो इसे पूरे राज्य मे शुरू कर दिया जाएगा| आने वाले दिनों मे इस योजना से किसान आर्थिक रूप से सशकत वनेगे इसके साथ ही राज्य मे रेशम के उत्पादन को भी वढावा मिलेगा|

रेशम कीट बीमा योजना के शुरू होने से राज्य को मिलेगा पहला स्थान 

इस योजना के प्रारम्भ होने से उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन गया है। मंत्री गणेश जोशी ने कहा वर्तमान समय में पूरे प्रदेश में रेशम के कार्यों से लगभग 12000 कृषक परिवार जुड़े हैं जिनमें से गतवर्ष 6691 किसानों द्वारा शहतूती रेशम का कीटपालन कार्य करते हुए लगभग 300 मी०टन रेशम कोये का उत्पादन किया है। आने वाले समय मे इस योजना से राज्य के सभी पात्र किसानों को जोड़ने का प्रयास रहेगा, ताकि रेशम कीट बीमा योजना का लाभ विना किसी भेदभाव के किसानों को मिल सके|

About of the Resham Keet Bima Yojana

योजना का नामरेशम कीट बीमा योजना
किसके दवारा शुरू की गईउत्तराखंड सरकार दवारा
लाभार्थीरेशम की खेती करने वाले किसान
प्रदान की जाने वाली सहायताफसल का बीमा प्रदान करना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन / ऑफ़लाइन
आधिकारिक वेबसाइटजल्द शुरू की जाएगी

Uttarakhand Resham Keet Bima Yojana

  • रेशम की खेती करने वाले किसानों को सरकार दवारा सहायता प्रदान करना
  • पात्र किसानों को फसल बीमा प्रदान करने की सुविधा देना 
  • किसानों की आर्थिक सिथति मे सुधार लाना 
  • योजना को पूरे राज्य मे लागु करना 

Uttarakhand Resham Keet Bima Yojana

उत्तराखंड रेशम कीट बीमा योजना का उद्देश्य 

रेशम की खेती करने वाले किसानों को प्राकृतिक कारणों की वजह से बर्बाद हो रही फसल के लिए बीमा प्रदान करना है, ताकि राज्य में रेशम के उत्पादन को वढावा दिया जा सके|

रेशम कीट बीमा योजना के लिए पात्रता 

  • आवेदक को उत्तराखंड का निवासी होना चाहिए |
  • रेशम की खेती करने वाले किसान योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे|
  • जिन किसानों की फसले प्राकृतिक आपदा के कारण बर्बाद हुई है उन्हे इस योजना के तहत लाभ प्रदान किया जाएगा|
  • लाभार्थी का आधार बैंक के साथ लिंक होना चाहिए|

Resham Keet Bima Yojana के लिए जरूरी दस्तावेज 

  • आधार कार्ड 
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • आय प्रमाण पत्र 
  • बैंक खाता 
  • जमीनी दस्तावेज 
  • प्राकृतिक कारणों से फसल की बर्बादी के पुख्ता सबूत
  • प्रधान, सरपंच या पटवारी के हस्ताक्षर
  • मोबाइल नमवर 
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ 

उत्तराखंड रेशम कीट बीमा योजना के लाभ 

  • उत्तराखंड सरकार ने रेशम की खेती करने वाले किसानों के कल्याण के लिए उत्तराखंड रेशम कीट बीमा योजना की शुरुआत की है|
  • इस योजना के जरिए रेशम की खेती करने वाले किसानों को फसल बीमा प्रदान करने की सुविधा दी जाएगी|
  • ये योजना शुरुआती दौर मे 04 जनपदों में शुरू की गई है| उसके बाद इसे पूरे राज्य मे लागु कर दिया जाएगा|
  • कृषि संबद्ध के अन्य क्षेत्रों से जुड़े किसानों जैसे- रेशम, मत्स्य, पशुपालन का व्यवसाय करने वालो को भी  योजना का लाभ मिलेगा|
  • प्राकृतिक कारणों से जिन किसानों की फसले बर्बाद हो चुकी हैं, उन्हे नुकसान की भरपाई हेतु सरकार दवारा मदद प्रदान की जाएगी|
  • Resham Keet Bima Yojana से किसानों को योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा|
  • इस योजना के शुरू होने से किसानों की फसले सुरक्षित रहेगी|
  • ये योजना देश की पहली रेशम कीट योजना है, जो राज्य मे चलाई जा रही है|

Resham Keet Bima Yojana के लिए आवेदन कैसे करे 

अभी योजना को शुरू किया गया है| रेशम कीट बीमा योजना के लिए आवेदन करने के वारे मे अभी आधिकारिक रूप से पुष्टि नही की गई है| योजना के लिए ऑनलाइन व ऑफ़लाइन मोड के जरिए  जैसे ही आवेदन किए जाएंगे, तो हम आपको इस आर्टीकल के जरिए सूचित कर देंगे|

UK Resham Keet Bima Scheme – Helpline Number

रेशम कीट बीमा योजना से जुड़ी सारी जानकारी या समाधान लेने हेतु हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके प्राप्त की जा सकती है| ये हेल्पलाइन सेवा राज्य सरकार द्वारा बहुत जल्द शुरू की जाएगी। इस सेवा के शुरू होने के बाद ही आवेदक दवारा योजना का लाभ प्राप्त किया जा सकेगा|