Him Ganga Scheme हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्रदेश के किसानों और पशुपालको के कल्याण के लिए हिमगंगा योजना को शुरू करने की घोषणा की है| इस योजना के माध्यम से किसानों को दुग्ध का उचित मूल्य प्रदान करने में सहायता मिलेगी, जिससे किसानों व पशुपालको की सिथति मे सुधार आएगा| क्या है – Him Ganga Yojana, इसका लाभ लाभार्थीयों को कैसे मिलेगा और इसके लिए आवेदन ऑनलाइन व ऑफ़लाइन मोड के जरिए कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी आपको इस आर्टीकल के जरिए मिलेगी, जिसके लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा|

dudh ganga

Himachal Him Ganga Scheme

हिमाचल सरकार ने राज्य के पशुपालको व किसानों की आमदनी मे सुधार लाने के लिए हिमगंगा योजना की शुरुआत की है| इस योजना के माध्यम से राज्य में दूध आधारित अर्थव्यवस्था को विकसित किया जाएगा। इस सुविधा से किसानों व पशुपालको को दूध का सही मूल्य मिलेगा| जिससे दूध खरीद व विपणन की व्यवस्था में सुधार आएगा| लाभार्थीयों को मिलने वाली इस सुविधा से उनकी आय मे निरन्तरता के साथ वढोतरी होगी और उनका जीवन स्तर वेहतर वनेगा| हिम गंगा योजना की शुरुआत पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर राज्य के कुछ जिलों मे शुरू की जाएगी| जब बहाँ पे योजना को सफलता मिलेगी, तो इसे पूरे राज्य मे शुरू कर दिया जाएगा|

About of the Him Ganga Yojana

योजना का नामहिमगंगा योजना
किसके दवारा शुरू की गईहिमाचल प्रदेश सरकार दवारा
लाभार्थीकिसान व पशुपालक
प्रदान की जाने वाली सहायतालाभार्थीयों की आय मे सुधार लाना 
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन / ऑफ़लाइन
आधिकारिक वेबसाइटजल्द शुरू की जाएगी

HP हिमगंगा योजना के लिए निर्धारित बजट 

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमगंगा योजना का लाभ लाभार्थीयों को प्रदान करने के लिए 500 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित करने की घोषणा की है| जिसके आधार पर ही योजना की रूपरेखा को तैयार किया जाएगा| जिससे किसान व पशुपालको को हिमगंगा योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा|

हिमगंगा योजना के लिए प्रोसेसिंग यूनिट की होगी स्थापना

हिमगंगा योजना के तहत मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना की जाएगी और डेयरी प्रोडक्ट की टेक्नोलॉजी को विकसित किया जाएगा। इसके साथ ही प्रदेश में जो मौजूदा मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट होंगे उन्हे अपग्रेड किया जाएगा।

हिमाचल हिमगंगा योजना के लिए किया जाएगा सभाओं का गठन 

हिमगंगा योजना के लिए दूध उत्पादक सहकारी सभाओं का गठन में किया जाएगा। जिससे योजना को गतिशीलता प्रदान होगी और किसानों को दूध की उचित कीमत प्रदान की जा सकेगी|

हिमगंगा योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक को हिमाचल प्रदेश का निवासी होना चाहिए|
  • किसान व पशुपालक योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे|

HP हिमगंगा योजना के लिए जरूरी दस्तावेज 

  • आधार कार्ड 
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • आय प्रमाण पत्र 
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटो 
  • मोबाइल नम्वर 

हिमगंगा योजना की विशेषताएं 

  • राज्य मे किसानों व पशुपालको की धन से सवंधित परेशानी को दूर करने के लिए उनकी आय मे सुधार लाना 
  • योजना का लाभ लेने वाले लाभार्थीयों को मिलेगा दूध का उचित मूल्य 
  • हितग्राहियों को योजना के वारे मे जागरूक करना 
  • लाभार्थियों को योजना का लाभ लेने हेतु सक्षम वनाना 

Him Ganga Scheme का उद्देश्य 

पशुपालकों व किसानों को दूध की ट्रू कॉस्ट बेस्ड कीमत दिलाई जाएगी और दूध खरीद, प्रोसेसिंग और मार्केटिंग की व्यवस्था में गुणात्मक सुधार लाया जाएगा|

हिमाचल प्रदेश हिमगंगा योजना के लाभ 

  • हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने हिमगंगा योजना की शुरुआत करने की घोषणा की है|
  • ये योजना राज्य के पशुपालको व किसानों को लाभ प्रदान करेगी|
  • इस योजना के तहत किसानों से अच्छी कीमत पर दूध खरीदा जाएगा, ताकि प्रदेश के पशुपालक समृद्ध हो सके।
  • हिमगंगा योजना के तहत पशुपालकों को दूध की ट्रू कॉस्ट बेस्ड कीमत दिलाई जाएगी और दूध खरीद, प्रोसेसिंग और मार्केटिंग की व्यवस्था में गुणात्मक सुधार लाया जाएगा।
  • प्रथम चरण में, यह योजना प्रदेश के कुछ क्षेत्रों के किसानों व पशुपालकों को जोड़ कर पायलट आधार पर शुरू की जाएगी। इसके परिणाम के आधार पर इसका विस्तार प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में किया जाएगा।
  • इस योजना को सफल बनाने के लिए प्रदेश में नए मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित किए जाएंगे और वर्तमान में स्थापित प्लांट अपग्रेड किए जाएंगे।
  • सभी आवश्यक इन्फ्रास्टक्चर और सप्लाई चेन को योजनाबद्ध तरीके से विकसित किया जाएगा।
  • इस योजना से राज्य मे दूध का उत्पादन वढेगा|
  • दूध गंगा योजना से किसानों की आर्थिक दशा वेहतर वनेगी|

How to Online Registration for the Him Ganga Scheme 

जो लाभार्थी योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन मोड के जरिए करना चाहते हैं, उन्हें अभी थोड़ा इंतजार करना होगा। क्योंकि अभी आधिकारिक वेबसाइट को शुरू नहीं किया गया। जब वेबसाइट लॉन्च होगी, तो आवेदक के लिए Him Ganga Yojana के लिए लिंक सक्रिय कर दिया जाएगा, उसके बाद आवेदक इस लिंक पे क्लिक करके घर बैठे आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

Him Ganga Yojana Download to Application Form PDF

आधिकारिक वेबसाइट के शुरू होने के बाद आवेदक को “Him Ganga Yojana Application Form Download” करने का लिंक मिलेगा| इस लिंक पे किलक करते आपके सामने Application Form PDF मे खुल जाएगा| जिसे आपको Download कर लेना है| 

हिमगंगा योजना का आवेदन फॉर्म कहाँ सबमिट करे 

हिमगंगा योजना का आवेदन फॉर्म डाउनलोड हो जाने के बाद आपको इसका प्रिन्ट आउट लेना होगा| फिर आपको इस फॉर्म मे पुछी गई सारी जानकारी सही-सही भरनी होगी| उसके बाद आपको मांगे गए दस्तावेज फॉर्म के अटैच करने होंगे| सारी प्रक्रिया हो जाने के बाद आपको ये फॉर्म सवंधित विभाग मे जाकर जमा करवा देना है|

Him Ganga Scheme – Helpline Number

आधिकारिक वेबसाइट शुरू होने के बाद जल्द ही लाभार्थीयान की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नमवर भी शुरू किए जाएंगे, ताकि आवेदक दिए गए नम्वर पर फोन करके योजना के वारे मे जानकारी प्राप्त कर सके|