पशु उपचार पशुपालकों के द्वार योजना उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के पशुओं के लिए पशु उपचार पशुपालकों के द्वार योजना की शुरुआत की है| इस योजना के माध्यम से राज्य के जिन किसानों व पशुपालको के पशु बिमार होंगे, उन्हे एंबुलेंस की सेवा प्रदान कर उनके स्वास्थ्य का ख्याल रखा जाएगा| क्या है – Pashu Upchar Pashupalko ke Dwar Yojana, कैसे मिलेगा इसका लाभ और इसके लिए आवेदन कैसे होगा| ये सारी जानकारी हम आपको इस आर्टीकल के जरिए प्रदान करवा रहे हैं|

pashu upchar scheme

Uttar Pradesh Pashu Upchar Pashupalko ke Dwar Yojana

उत्तर प्रदेश के बिमार पशुओं के उपचार के लिए राज्य सरकार ने पशु उपचार पशुपालकों के द्वार योजना को शुरू करने की घोषणा की है| इस योजना के जरिए पशुपालको व किसानों के पशुओं के बिमार होने पर उनके उपचार के लिए मोबाइल वेटरनरी यूनिट के जरिए एंबुलेंस सेवा प्रदान की जाएगी| पशुओं को मिलने वाली इस सुविधा से उनके स्वास्थ्य को वेहतर वनाने मे मदद मिलेगी|  Pashu Upchar Pashupalko ke Dwar Yojana से पशुओं का इलाज उनके घर पर ही किया जा सकेगा| (जहाँ पर पशुपालको ने अपने पशुओं को रखा है)

key Highlight – Pashu Upchar Pashupalko ke Dwar Yojana

योजना का नाम पशु उपचार पशुपालकों के द्वार योजना
किसके दवारा शुरू की गई उत्तर प्रदेश सरकार दवारा
लाभार्थी राज्य के बिमार पशु
प्रदान की जाने वाली सहायता पशुओं के उपचार के लिए घर पर इलाज की सुविधा देना 
आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन
हेल्पलाइन नम्वर   1962

पशु उपचार पशुपालकों के द्वार योजना – Mobile Veterinary Unit के लिए निर्धारित वजट

उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने Mobile Veterinary Unit (MVUs) के लिए 201 करोड़ रुपए का निवेश किया है। जिसके जरिए ही राज्य के बिमार पशुओं के उपचार हेतु आर्थिक राशि खर्च की जाएगी|

pashu upchar

UP पशु उपचार पशुपालकों के द्वार योजना के लिए आवेदन शुल्क

पशुओं के उपचार के लिए आवेदन फीस ज्यादा नही रखी गई है, ताकि आर्थिक रूप से कमजोर आवेदक भी अपने बिमार पशुओं के उपचार के लिए आवेदन कर सकेंगे| पशु उपचार पशुपालकों के द्वार योजना के लिए आवेदन शुल्क विवरण – 

  • गाय भैस के लिए 5 रुपए
  • पालतू बिल्ली और कुत्ते के लिए 10 रुपए

Pashu Upchar Pashupalko ke Dwar Yojana – एंबुलेंस की संख्या 

राज्य सरकार ने मोबाइल वेटरनरी यूनिट (MVUs) के माध्यम से 520 एंबुलेंस को पूरे प्रदेश में चलाया है। जिस जोन का क्षेत्र बड़ा होगा वहां पर ज्यादा एंबुलेंस और छोटे क्षेत्र के लिए कम एंबुलेंस को भेजा जाएगा|

पशु उपचार पशुपालकों के द्वार योजना के लिए निर्धारित जोन क्षेत्र 

एंबुलेंस सेवा उपलब्ध करवाने के लिए पूरे प्रदेश को 5 जोन मे बांटा गया है। जिसके लिए इन 5 जोनों में अलग-अलग 05 निजी कंपनियां मोबाइल वेटरनरी यूनिट का संचालन करेगी। इन 5 जोन के नाम वाराणसी, लखनऊ, मेरठ, आगरा एवं गोरखपुर है। आपको वता दें कि – 75 जनपदों को इन 5 जोन में समान तरीके से बांटा गया है। इन क्षेत्र से अगर कोई भी नागरिक अपने पशुओं के इलाज के लिए 1962 नंबर पर कॉल करता है, तो वहाँ पे एंबुलेंस को विना किसी देरी के भेजा जाएगा|

उत्तर प्रदेश पशु उपचार पशुपालकों के द्वार योजना के लिए पात्रता

  • लाभार्थी को उत्तर प्रदेश राज्य का निवासी होना चाहिए|
  • केवल पशुपालक व किसानों के बिमार पशु योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे|

पशु उपचार पशुपालकों के द्वार योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • घर का पता
  • मोबाइल नम्वर

Pashu Upchar Pashupalko ke Dwar Yojana का उद्देश्य 

बिमार पशुओं का उपचार के लिए वताएग गए पते पर एंबुलेंस को भेजना है|


पशु उपचार पशुपालकों के द्वार योजना के लाभ व विशेषताऐं 

  • पशु उपचार पशुपालकों के द्वार योजना का लाभ पशुओं को प्रदान किया जाएगा|
  • इस योजना के माध्यम से राज्य के जो भी पशु बिमार होंगे उनके इलाज के लिए एंबुलेंस भेजी जाएगी|
  • इस सेवा का लाभ उठान के लिए आवेदक 1962 नम्वर पर फोन कर सकते हैं| ये नमवर टोल फ्री है|
  • जब आवेदक फोन करेंगे तो उन्हे अपना स्थायी पता वताना होगा| उसके बाद वताए गए पते पर एंबुलेंस को भेजा जाएगा|
  • जब एंबुलेंस वताए गए पते पे पहुंच जाएगी, तो बिमार पशुओं का उपचार समय रहते किया जा सकेगा|
  • पशु की हालत ज्यादा गंभीर होने की सिथति मे उसे पशु अस्पताल पहुचाया जाएगा| जहाँ पर बिमार पशु का अच्छे से इलाज होगा|
  • इस सुविधा से पशुओं का सही समय पर त्वरित इलाज संभव हो सकेगा।
  • इस योजना के लिए आवेदन ऑफ़लाइन मोड के जरिए किया जाएगा|

Pashu Upchar Pashupalko ke Dwar Scheme के लिए कैसे करे आवेदन

  • पशुपालको को दिए गए नम्वर पर फोन करना है और उन्हे अपना पता वताना है|
  • उसके बाद आवेदक के वताए गए पते पर एंबुलेंस को भेजा जाएगा|
  • फिर लाभार्थी को आवेदन शुल्क का भुगतान करना है| ये भुगतान क्रेडिट कार्ड/ डेविट कार्ड या केश ऑन के जरिए किया जा सकता है|
  • जब भुगतान कर दिया अजाएगा, तो एंबुलेंस मे मौजूद डॉक्टर की टीम बिमार पशुओं का उपचार करेगी|

UP Pashu Upchar Pashupalko ke Dwar Yojana – Helpline Number 

  • 1962