HP Vidyarthi Protsahan Scheme – हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य के गरीब बच्चों के कल्याण के लिए विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना को शुरू किया है| इस योजना के जरिए बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए सरकार ऋण प्रदान करती है, ताकि आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को पढ़ाई हेतु सहायता मिल सके| क्या है Vidyarthi Protsahan Yojana, कैसे मिलेगा इसका लाभ और इसके लिए आवेदन प्रक्रिया क्या होगी| ये सारी जानकारी हम आपको इस लेख के जरिए प्रदान करवाएंगे|

vidyarthi protsahn hp

Himachal Pradesh Vidyarthi Protsahan Yojana

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जी ने प्रदेश के गरीब बच्चों का शैक्षिक विकास करने के लिए विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना की शुरुआत की है| इस योजना के जरिए आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए मात्र 1% ब्याज दर पर एजुकेशन ऋण प्रदान किया जाएगा। ये ऋण लाभार्थी छात्रों को सहभागिता संस्थानों और बैंको के जरिए उपलवध करवाया जाएगा| इस ऋण का इस्तेमाल लाभार्थी छात्र-छात्राएं – ट्यूशन, आवास, किताबें और शिक्षा से जुड़े अन्य खर्चों को कवर करने के लिए कर सकेंगे|

HP विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना मे शामिल पाठ्यक्रम

  • ITI
  • PhD
  • पॉलिटेक्निक,
  • बीफार्मेसी,
  • इंजीनियरिंग,
  • चिकित्सा,
  • प्रबंधन,
  • नर्सिंग,
  • जनरल नर्सिंग
  • मिडवाइफरी(GNM)

Key Highlight Vidyarthi Protsahan Yojana

योजना का नामविद्यार्थी प्रोत्साहन योजना
किसके दवारा शुरू की गईहिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जी दवारा
लाभार्थीआर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्र- छात्राएं
प्रदान की जाने वाली सहायताउच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए ऋण उपलवध करवाना 
ब्याज दर1%
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन / ऑफ़लाइन
आधिकारिक वेबसाइटजल्द शुरू की जाएगी

मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के लिए निर्धारित बजट  

सरकार ने विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के लिए 200 करोड़ रूपए का बजट निर्धारित किया है| बजट के तहत इस तय राशि को छात्रों को उच्च शिक्षा उपलवध करवाने के लिए खर्च किया जाएगा| 

vidyarthi protsahn

हिमाचल विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के लिए पात्रता मानदंड 

  • आवेदक को हिमाचल प्रदेश का निवासी होना चाहिए|
  • गरीब परिवार के छात्र-छात्राएं ही योजना का लाभ ले सकेंगे|
  • आवेदनकर्ता के परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रूपए से अधिक नही होनी चाहिए|

Vidyarthi Protsahan Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटोग्राफ 
  • शैक्षिक योग्यता दस्तावेज
  • मोबाइल नम्वर

विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना का उद्देश्य

राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए सरकार दवारा ऋण की व्यवस्था करना है, ताकि इन छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए आर्थिक तंगी का सामना न करना पडे|

मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के लाभ व विशेषताएं 

  • हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं के लिए विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना को शुरू किया है|
  • इस योजना के माध्यम से इन छात्रो को उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए ऋण प्रदान किया जाएगा|
  • ऋण राशि आवेदक के बैंक खाते मे जमा की जाएगी|
  • इस योजन के जरिए गरीब छात्रों को ये ऋण 1% ब्याज दर पर उपलवध करवाया जाएगा| मान लीजिए अगर छात्र 1 लाख रुपए का ऋण लेत है तो उन्हे केवल 1% यानी 1000 रुपए का ही ब्याज भरना होगा।
  • विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के जरिए लाभार्थी छात्र सवंधित संस्थान और बैंको के माध्यम से ऋण ले सकेंगे|
  • ये योजना ये सुनिश्चित करेगी कि वित्तीय संसाधनों के अभाव में राज्य में कोई भी गरीब बच्चा उच्च और व्यवसायिक शिक्षा से वंचित न रहे|
  • Vidyarthi Protsahan Yojana से गरीब विद्यार्थियों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक पहुंच और उनकी क्षमता का सही उपयोग सुनिश्चित हो सकेगा|
  • ये योजना छात्रो का शैक्षिक विकास करेगी|
  • अब कोई भी छात्र आर्थिक तंगी के चलते अपनी पढ़ाई अधूरी नही छोड़ेगा|
  • पात्र छात्रों को योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा|
  • ये योजना छात्रों की शिक्षा सतर को वेहतर वनाएगी|
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्र-छात्राएं ऑनलाइन व ऑफ़लाइन मोड के जरिए आवेदन कर सकेंगे|

How to Apply Online for the Vidyarthi Protsahan Yojana

जो लाभार्थी योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन मोड के जरिए करना चाहते हैं, उन्हें अभी थोड़ा इंतजार करना होगा। क्योंकि अभी आधिकारिक वेबसाइट को शुरू नहीं किया गया। जब वेबसाइट लॉन्च होगी, तो आवेदक के लिए Vidyarthi Protsahan Yojana के लिए लिंक सक्रिय कर दिया जाएगा, उसके बाद आवेदक इस लिंक पे क्लिक करके घर बैठे आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

Himachal Pradesh Vidyarthi Protsahan Yojana Download to Application Form PDF

आधिकारिक वेबसाइट के शुरू होने के बाद आवेदक को “Vidyarthi Protsahan Yojana Application Form Download” करने का लिंक मिलेगा| इस लिंक पे किलक करते आपके सामने Application Form PDF मे खुल जाएगा| जिसे आपको Download कर लेना है|

HP Vidyarthi Protsahan Scheme – Helpline Number

आधिकारिक वेबसाइट शुरू होने के बाद जल्द ही लाभार्थीयों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नमवर भी शुरू किए जाएंगे, ताकि आवेदक दिए गए नम्वर पर फोन करके योजना के वारे मे जानकारी प्राप्त कर सके|