Pashu Upchar Ambulance Seva – हरियाणा सरकार ने राज्य मे पशुओं के उपचार के लिए पशु उपचार एंबुलेंस सेवा योजना की शुरुआत की है| इस योजना के माध्यम से राज्य के पशुओं की देखभाल के लिए एंबुलेंस को चलाया जाएगा| इस सेवा के मिलने से राज्य के बीमार पशुओं के स्वास्थ्य का खास ध्यान रखा जाएगा| क्या है – Pashu Upchar Ambulance Seva, कैसे मिलेगा इसका लाभ और इसके अंतर्गत रजिस्ट्रेशन कैसे की जाएगी| ये सारी जानकारी हम आपको इस लेख के जरिए उपलवध करवा रहे हैं|

PASHU UPCHAR

Haryana Pashu Upchar Ambulance Seva

पशुओं को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्रदान करने के लिए हरियाणा सरकार ने पशु उपचार एंबुलेंस सेवा योजना को शुरू किया है| इस योजना के जरिए राज्य मे जो भी बिमार पशु होंगे, उनके लिए एंबुलेंस चलाई जाएगी| इस सुविधा के मिलने से पशुओं का घर पर ही उपचार किया जा सकेगा| आपको वता दें कि – Pashu Upchar Ambulance Seva के लिए प्रदेश मे 200 एंबुलेंस की तैनाती की जाएगी| इस योजना को डायल 112 योजना की तर्ज पर प्रदेश मे शुरू किया जा रहा है। पशुपालन व्यवसाय में जोखिम को कम करने हेतु पशु उपचार एंबुलेंस सेवा प्रदेश मे केंद्रीकृत की जाएगी| इसके साथ ही पशुपालको के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए जाएंगे |

Key Highlight Pashu Upchar Ambulance Seva

योजना का नामपशु उपचार एंबुलेंस सेवा
किसके दवारा शुरू की गईहरियाणा सरकार दवारा
लाभार्थीबिमार पशु
प्रदान की जाने वाली सहायता

बिमार पशुओं के लिए एंबुलेंस की सुविधा प्रदान करना

आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटpashudhanharyana.gov.in

pashu upchar seva

हरियाणा पशु उपचार एंबुलेंस सेवा योजना – फीडबैक 

पशुपालक द्वारा हेल्पलाइन पर उपचार एंबुलेंस सेवा की मांग करने पर उसके नजदीकी स्थान की एंबुलेंस को मैसेज भेजा जाएगा। जिसके जरिए पशुपालक तक एंबुलेंस के पहुंचने में लगने वाले समय, उपचार गुणवत्ता तथा पशुपालक की फीडबैक आदि की मॉनिटरिंग की जाएगी।

पशु उपचार एंबुलेंस सेवा के लाभ व विशेषताएं 

  • पशु उपचार एंबुलेंस सेवा की शुरुआत हरियाणा सरकार दवारा की गई है|
  • इस योजना के जरिए बीमार पशुओं का सही समय पर उपचार करने के लिए एंबुलेंस को भेजा जाएगा|
  • इस सेवा का लाभ लेने के लिए पशुपालको व किसानों के लिए हेल्पलाइन नम्वर जारी किए जाएंगे|
  • आवेदक जब जारी किए गए नंबर पर फोन करेगा, तो एंबुलेंस उसके घर पे पहुंच जाएगी|
  • इन एंबुलेंस मे स्वास्थ्य अधिकारी के साथ-साथ दवाएं व अन्य जरूरी समान उपलव्ध रहेगा|
  • इस सुविधा के मिलने से राज्य के बीमार पशुओं को समय पर दवाई व उपचार की सुविधा मिल सकेगी|
  • जो पशु अधिक बीमार होगा उन्हे इन एंबुलेंस मे डालकर पशु स्वास्थ्य केंद्र पहुचाया जाएगा|
  • पूरे राज्य मे लगभग 200 एंबुलेंस चलाई जाएगी|
  • एंबुलेंस की सुविधा मिलने से पशुपालको व किसानों को अपने बीमार पशुओं को पशु चिकित्सा केंद्र के चक्कर नही काटने पडेंगे|
  • पशु उपचार एंबुलेंस सेवा से राज्य मे रोजगार के अवसर वढेंगे|

HR पशु उपचार एंबुलेंस सेवा योजना का उद्देश्य

राज्य के बिमार पशुओं का इलाज करने के लिए उन्हे घर पर ही एंबुलेंस की सुविधा देना है|

पशु उपचार एंबुलेंस सेवा योजना के लिए पात्रता

  • हरियाणा राज्य के बीमार पशु
  • राज्य के गाय, भैंस, भेड़ व वकरी इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र हैं|

पशु उपचार एंबुलेंस सेवा योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • पशुपालक / किसान का आधार कार्ड
  • स्थायी पता 
  • मोबाइल नम्वर

How to Registration For the Pashu Upchar Ambulance Seva

  • राज्य के पशुपालको व किसानों को हेल्पलाइन नम्वर दिए जाएंगे|
  • इन नमवर पर आवेदक को फोन करना है और अपने घर का पता वताना है, उसके बाद एंबुलेंस लाभार्थी के घर पे आएगी|
  • फिर एंबुलेंस मे मौजूद डॉक्टर बीमार पशुओं की जांच करेंगे, और उनका इलाज करने के लिए उन्हे दवाईयां उपलवध करवाएंगे | 
  • अगर पशु की हालत गंभीर है, तो उसे एंबुलेंस के जरिए नजदीकी पशु चिकित्सालय पहुचाया जाएगा| वहाँ पर उसका उपचार अच्छे से किया जाएगा|
  • इस तरह इस सुविधा से राज्य के बीमार पशुओं की अच्छे से देखभाल हो सकेगी और पशुपालक व किसान पशु चिकित्सालय के चककर नही काटने से वच सकेंगे|

Pashu Upchar Ambulance Seva – Helpline Number

लाभार्थीयों की सुविधा के लिए जल्द ही हेल्पलाइन नम्वर जारी किए जाएंगे| इन नम्वर पर फोन करके आवेदक Pashu Upchar Ambulance Seva का लाभ उठा सकेंगे|