Jokhim Bhatta – मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य मे आउट सोर्स पर काम करने वाले लाइनमैन के लिए जोखिम भत्ता योजना को शुरू किया है| इस योजना के माध्यम से राज्य के सभी लाइनमैन को सुरक्षा प्रदान करने के लिए आर्थिक सहायता राशि हर महीने प्रदान की जाएगी| इससे लाभार्थी के जीवन स्तर मे सुधार आएगा| क्या है Jokhim Bhatta Yojana, कैसे मिलेगा इसका लाभ और इसके लिए आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी हम आपको इस लेख के जरिए उपलवध करवा रहे हैं|

jokhim bhatta Scheme

Madhya Pradesh Jokhim Bhatta Yojana

मध्य प्रदेश के लाइनमैन के हितों का ध्यान रखते हुए ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने जोखिम भत्ता योजना को शुरू करने की घोषणा की है| इस योजना के माध्यम से प्रदेश की विद्युत वितरण कंपनियों में आउटसोर्स मे नियोजित आई. टी. आई. उत्तीर्ण श्रमिक, जो कंपनी में लाइनमेन का कार्य कर रहे हैं, उन्हें वेतन के अलावा अतिरिक्त 1000 रूपये का जोखिम भत्ता प्रदान किया जायेगा। जोखिम भतते की राशि आवेदक के बैंक खाते मे जमा की जाएगी| आउट सोर्स पर काम कर रहे अगर लाइनमैन की किसी भी तरह की इंजरी हो जाती है तो वह इस राशि का उपयोग करके अपना इलाज करवा सकेंगे| इस योजन से लाइनमैनो को वेहतर सुरक्षा मिलेगी |

About of the Jokhim Bhatta Yojana

योजना का नामजोखिम भत्ता योजना
किसके दवारा शुरू की गईऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर दवारा  
लाभार्थीआउट सोर्स पर काम करने वाले  लाइनमैन
प्रदान की जाने वाली सहायताजोखिम भत्ता प्रदान करना
जोखिम भत्ता राशि1000/- रुपए 
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन / ऑफ़लाइन
आधिकारिक वेबसाइटजल्द शुरू की जाएगी

jokhim bhatta

जोखिम भत्ता योजना के लिए पात्रता मानदंड 

  • आवेदक को मध्य प्रदेश राज्य का निवासी होना चाहिए|
  • आउटसोर्स पर कार्य करने वाले लाइनमैन योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे|
  • सभी जाति व धर्म के लाभार्थी योजना का लाभ ले सकेंगे|

Jokhim Bhatta Yojana के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता विवरण 
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  • मोबाइल नम्वर

मध्य प्रदेश जोखिम भत्ता योजना के लाभ व विशेषताएं 

  • जोखिम भत्ता योजना मध्य प्रदेश के आउट सोर्स पर काम कर रहे लाइनमैनो को लाभ पहुचाने के लिए की गई है|
  • इस योजना के माध्यम से आउटसोर्स पर काम कर रहे लाइनमैनो को वेतन के अलावा जोखिम भत्ता प्रदान किया जाएगा|
  • जोखिम भत्ता राशि 1000/- रुपए निर्धारित की गई है|
  • जोखिम भतते की राशि आवेदक के बैंक खाते मे DBT मोड के जरिए भेजी जाएगी| 
  • ये राशि का लाभार्थीयों को शारीरिक हानि के नुकसान की भरपाई करने मे मदद करेगी|
  • इस योजना का लाभ पाकर लाभार्थी आर्थिक रूप से मजबूत वनेगे|
  • ये योजना लाभार्थीयों को विना किसी भेदभाव के लाभ प्रदान करेगी|

MP जोखिम भत्ता योजना का उद्देश्य

आउट सोर्स पर काम कर रहे लाइनमैन को दुर्घटना के समय शारीरिक हानि होने की सिथति मे हर महीने आर्थिक सहायता उपलवध करवाना है|

How to Apply Online for the Jokhim Bhatta Yojana

लाभार्थीयों की सुविधा के लिए Jokhim Bhatta Yojana के लिए लिंक सक्रिय कर दिया जाएगा, उसके बाद आवेदक इस लिंक पे क्लिक करके घर बैठे आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

Jokhim Bhatta Scheme Download to Application Form PDF

जब आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी तो आवेदक को साइट के होम पेज मे “Jokhim Bhatta Yojana Application Form Download” करने का लिंक मिलेगा| इस लिंक पे किलक करते आपके सामने Application Form PDF मे खुल जाएगा| जिसे आपको Download कर लेना है|

MP Jokhim Bhatta Yojana – Helpline Number

जल्द ही लाभार्थीयों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नमवर भी शुरू किए जाएंगे, ताकि आवेदक दिए गए नम्वर पर फोन करके योजना के वारे मे जानकारी प्राप्त कर सके|