Nirman Majdoor Monthly Season Ticket Card Yojana – छत्तीसगढ सरकार ने राज्य के श्रमिकों के लिए निर्माण मजदूर मंथली सीजन टिकट कार्ड योजना को शुरू किया है| इस योजना के माध्यम से पंजीकृत श्रमिकों को बस या रेल के लिए मंथली सीजन टिकट उपलब्ध करवाई जाएगी, ताकि वे बस या रेल मे फ्री यात्रा का लाभ ले सके| क्या है – Nirman Majdoor Monthly Season Ticket Card Yojana, कैसे मिलेगा इसका लाभ और Monthly Season Ticket Card अप्लाई कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी हम आपको इस लेख के जरिए उपलवध करवा रहे हैं|

Nirman Majdoor Monthly Season Ticket Card Yojana CG

CG Nirman Majdoor Monthly Season Ticket Card Yojana

छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने प्रदेश के श्रमिकों के हितों का ध्यान रखते हुए निर्माण मजदूर मंथली सीजन टिकट कार्ड योजना को शुरू करने का ऐलान किया है| मुख्यमंत्री जी ने अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस पर इस योजना को शुरू करने की घोषणा की है| Nirman Majdoor Monthly Season Ticket Card Yojana के जरिए राज्य के पंजीकृत श्रमिकों को मंथली सीजन टिकट कार्ड यानी MST प्रदान किए जाएंगे। MST कार्ड के तहत राज्य के पात्र मजदूरों को 50 किलोमीटर तक की यात्रा का लाभ फ्री में उपलब्ध करवाया जाएगा| इस सुविधा के मिलने से श्रमिकों का सफर सुविधाजनक होगा और उन्हे किसी भी तरह का कोई भुगतान नही करना होगा|

Key Highlight Nirman Majdoor Monthly Season Ticket Card Yojana

योजना का नामनिर्माण मजदूर मंथली सीजन टिकट कार्ड योजना
किसके दवारा शुरू की गईमुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी दवारा
लाभार्थीराज्य के पंजीकृत श्रमिक
प्रदान की जाने वाली सहायताफ्री यात्रा का लाभ बस या ट्रेन मे सफर करने पर उपलवध करवाना 
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटजल्द शुरू की जाएगी|

Nirman Majdoor Monthly Season Ticket Card Yojana

निर्माण मजदूर मंथली सीजन टिकट कार्ड योजना के लिए पात्रता

  • लाभार्थी को छत्तीसगढ का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • केवल राज्य के श्रमिक ही योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे|
  • छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल में श्रमिक को पंजीकृत होना चाहिए|

Nirman Majdoor Monthly Season Ticket Card Yojana के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • श्रमिक कार्ड
  • राशन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नम्वर 
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटो

मुख्यमंत्री निर्माण मजदूर मंथली सीजन टिकट कार्ड योजना के लाभ व विशेषताएं 

  • निर्माण मजदूर मंथली सीजन टिकट कार्ड योजना की शुरुआत छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के पंजीकृत श्रमिकों के लिए की है|
  • इस योजना के माध्यम से जो भी पंजीकृत श्रमिक होंगे, उन्हे MST कार्ड प्रदान किए जाएंगे|
  • MST कार्ड के बनने से श्रमिक रेल या बस मे निशुल्क यात्रा कर सकेंगे|
  • मंथली सीजन टिकट कार्ड के जरिए आवेदक दवारा प्रतिदिन 50 किलोमीटर तक की यात्रा निशुल्क की जा सकेगी|
  • इस योजना से श्रमिकों का रेल या बस का किराया वचेगा, जिससे उन पर आर्थिक बोझ नही पडेगा|
  • ये योजना पंजीकृत श्रमिकों को बिना किसी भेदभाव के लाभ प्रदान करेगी|
  • Nirman Majdoor Monthly Season Ticket Card Yojana का लाभ उन श्रमिकों को ही प्रदान किया जाएगा, जिन्होंने MST कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है|
  • निर्माण मजदूर मंथली सीजन टिकट कार्ड योजना से श्रमिक आत्म-निर्भर वनेगे|
  • इस योजना को राज्य के हर हिस्से मे शुरू किया जाएगा|

How to Apply Online for the Nirman Majdoor Monthly Season Ticket Card Yojana

लाभार्थीयों की सुविधा के लिए Nirman Majdoor Monthly Season Ticket Card Yojana के लिए लिंक सक्रिय कर दिया जाएगा, उसके बाद आवेदक इस लिंक पे क्लिक करके घर बैठे आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

How to Make Apply Online for the Monthly Season Ticket Card 

सरकार द्वारा MST कार्ड जारी करने की प्रक्रिया जब ऑनलाइन शुरू की जाएगी, तो आवेदक दिए गए लिंक पे किलक करके MST Card के लिए आसानी से आवेदन कर सकेंगे|

CG Nirman Majdoor Monthly Season Ticket Card Yojana – Helpline Number

जल्द ही लाभार्थीयों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नमवर भी शुरू किए जाएंगे, ताकि आवेदक दिए गए नम्वर पर फोन करके योजना के वारे मे जानकारी प्राप्त कर सके|