Poshan Bhi Padhai Bhi Abhiyan – भारत सरकार ने आंगनवाड़ी केंद्रों मे जाने वाले बच्चों के लिए पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम को शुरू किया है| इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को वेहतर शिक्षा व उनके पोषण का भी खास ध्यान रखा जाएगा| क्या है Poshan Bhi Padhai Bhi Program, कैसे मिलेगा इसका लाभ और इसके लिए आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी हम आपको इस लेख के जरिए उपलवध करवा रहे हैं|

Poshan Bhi Padhai Bhi

Poshan Bhi Padhai Bhi Program

भारत सरकार के केंद्रीय महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रारंभिक बचपन देखभाल और शिक्षा के अंतर्गत (ECCE) पोषण भी पढ़ाई भी अभियान को शुरू किया है। इस अभियान के जरिए आंगनवाड़ी केंद्रों में जाने वाले 6 साल से कम आयु के बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ पोषण के बारे में जानकारी उपलवध करवाई जाएगी| जिसके लिए राष्ट्रीय जन सहयोग एवं बाल विकास संस्थान (NIPCCD) को आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग कराने का काम दिया गया है | ट्रेनिग खत्म होने के बाद आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बच्चों को खेल- खेल में रोचक तरीके से पढ़ाएंगे, ताकिओ बच्चों मे सीखने की भावना का विकास हो सके | 

इस अभियान के अंतर्गत देश के 14 लाख आंगनवाड़ी केंद्रों में बुनियादी ढांचे में बदलाव भी किए जाएंगे। जिसके लिए केंद्र सरकार द्वारा देश की मौजूदा 1400000 आंगनवाड़ी केंद्रों के बुनियादी ढांचे की मरम्मत करने का कार्य किया जाएगा। इसी के साथ जो भी आंगनवाड़ी शिक्षक और सहायिका है उनकी चाइल्ड केयर वर्कर के रूप में फिर से तैनाती की जाएगी|

Key Highlight Poshan Bhi Padhai Bhi Program

योजना का नामपोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम 
किसके दवारा शुरू की गईकेंद्रीय मंत्रि स्मृति ईरानी द्वारा
विभागमहिला एवं बाल बिकास विभाग
लाभार्थी0-6 वर्ष की उम्र वाले बच्चे
प्रदान की जाने वाली सहायता

बच्चों को वेहतर शिक्षा व उनके कहाँ-पान का ध्यान रखना 

आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन

Poshan Bhi Padhai Bhi

पोषण भी पढ़ाई भी अभियान के लिए पात्रता

  • लाभार्थी को देश का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • 0-6 साल की उम्र बच्चे इस कार्यक्रम का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे|

Poshan Bhi Padhai Bhi Program के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पता
  • मोबाइल नम्वर (अभिभावक का)
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटोग्राफ

पोषण भी पढ़ाई भी अभियान के लाभ व विशेषताएं 

  • पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम की शुरुआत आंगनवाड़ी केंद्रों मे जाने वाले बच्चों के कल्याण के लिए की गई है|
  • इस अभियान के माध्यम से आंगनवाड़ी केंद्रों मे जाने वाले बच्चे के भविष्य को वेहतर वनाया जाएगा|
  • पोषण भी पढ़ाई भी अभियान बच्चे को शिक्षा ग्रहण करने के साथ उन्हे पोषण भी उपलवध करवाएगा|
  • ये अभियान देश के हर हिस्से मे चलेगा, जहाँ पे आगंवाड़ी केंद्र हैं|
  • इस अभियान के लिए देश के 14 लाख आंगनवाड़ी केंद्रों में बुनियादी ढांचे में बदलाव किए जाएंगे|
  • जो भी आंगनवाड़ी के शिक्षक और शिक्षिकाए हैं उन्हें फिर से नियुक्त किया जाएगा।
  • इस अभियान के जरिए आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के दवारा शिक्षा प्रदान की जाएगी।
  • इस अभियान के तहत बच्चों का विकास आंगनवाड़ी केंद्रों में किया जाएगा।
  • पोषण भी पढ़ाई भी अभियान को प्रारंभिक बचपन देखभाल और शिक्षा (ECCE) के तहत शुरू किया गया है।
  • ये अभियान बचपन की देखभाल और एजुकेशन पर फोकस करता है।
  • इस अभियान के जरिए केंद्र सरकार ने 600 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है। जिसका उपयोग  आंगनवाड़ी केंद्रों की रीब्रांडिंग के लिए किया जाएगा|

Poshan Bhi Padhai Bhi Program – Registration

  • इस प्रोग्राम का लाभ लेने के लिए बच्चे के माता-पिता को आंगनवाड़ी केंद्र मे जाना होगा|
  • उसके बाद उन्हे बच्चे की रजिस्ट्रेशन करने के लिए आवेदन फॉर्म भरना होगा|
  • इस फॉर्म मे उन्हे सारी जानकारी सही-सही भरनी है और मांगे गए दस्तावेज फॉर्म के साथ अटैच करने हैं|
  • फिर आपको ये फॉर्म आगंनवाडी कार्यकर्ता को जमा करव देना है|
  • इस प्रक्रिया का पालन करके आप Poshan Bhi Padhai Bhi Program के लिए सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन कर सकोगे|

Poshan Bhi Padhai Bhi Program – Helpline Number

  • जल्द शुरू किए जाएंगे|