Medhavi Chhatra Protsahan Chatravriti Yojana – उत्तराखंड सरकार ने बच्चों को आर्थिक रूप से सशकत वनाने के लिए मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना को शुरू किया है| इस योजना के माध्यम से राज्य के मेधावी वच्चों को सरकार दवारा हर महीने स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी, ताकि उन्हे अपनी पढ़ाई जारी रखने मे मदद मिल सके| क्या है Medhavi Chhatra Protsahan Chatravriti Yojana, कैसे मिलेगा इसका लाभ और इसके लिए आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी हम आपको इस लेख के जरिए उपलवध करवा रहे हैं|

Medhavi Chhatra Protsahan Chatravriti Yojana

Uttarakhand Medhavi Chhatra Protsahan Chatravriti Yojana

उत्तराखंड राज्य मे शिक्षा का विस्तार करने के लिए राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत की है| इस योजना के माध्यम से 6वीं से 12वीं तक के मेधावी छात्र व छात्राओं को 800 से 1200/- रुपए तक प्रतिमाह स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। ये छात्रवृत्ति राजकीय या राजकीय सहायता प्राप्त कर रहे शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत कर रहे बच्चों को मिलेगी। राज्य सरकार द्वारा ब्लॉक स्तर पर प्रतियोगी परीक्षा के आधार पर कक्षा 5वीं पास करने वाले बच्चों को यह छात्रवृत्ति प्रदान करेगी। राज्य के 95 विकास खंडों में कक्षा 5 पास करने वाले विद्यार्थियों की कुल संख्या 79532 है जिनमें से इस छात्रवृत्ति के लिए पात्र 10% छात्रों की संख्या लगभग 7953 तय की गई है। इस योजना का लाभ लेने के लिए कक्षा 5 में प्रतियोगी परीक्षा आयोजित कराई जाएगी जिसमें से श्रेष्ठ 10% छात्र-छात्राओं को 6वीं, 7वीं और 8वीं कक्षा में स्कॉलरशिप दी जाएगी। इसी तरह 08 वीं कक्षा में प्रतियोगी परीक्षा होगी जिसमें से पास हुए शेष 10% छात्र छात्राएं 9वीं और कक्षा 10वीं में स्कॉलरशिप प्राप्त कर सकेंगे। यह पात्रता छात्र-छात्रा की 75% की उपस्थिति वाली शर्त के आधार पर प्रदान की जाएगी। छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन SCERT उत्तराखंड देहरादून करेगी|

Key Highlight Medhavi Chhatra Protsahan Chatravriti Yojana

योजना का नाम मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना
किसके दवारा शुरू की गई उत्तराखंड सरकार दवारा
लाभार्थी प्रदेश के मेधावी छात्र-छात्राएं
प्रदान की जाने वाली सहायता स्कॉलरशिप प्रदान करना 
आवेदन प्रक्रिया ऑफ़लाइन

 

Medhavi Chhatra Protsahan Chatravriti Yojana

मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना – स्कॉलरशिप व योग्यता

कक्षा

स्कॉलरशिप

योग्यता

06

600/- रुपए (प्रतिमाह)

ब्लॉक स्तर पर कक्षा 5 वीं पास छात्र-छात्राओं के बीच प्रतियोगी परीक्षा के आधार पर श्रेष्ठ 10% को स्कॉलरशिप का लाभ देना 

07

700/- रुपए (प्रतिमाह)

कक्षा 6 वीं में 75% उपस्थिति के साथ ही 60% अंक होने चाहिए

08

800/- रुपए (प्रतिमाह)

कक्षा 7 वीं में 75% उपस्थिति एवं 60% अंक होने चाहिए

09

900/- रुपए (प्रतिमाह)

ब्लॉक स्तर पर कक्षा 8 वीं पास छात्रों के बीच प्रतियोगी परीक्षा के आधार पर श्रेष्ठ 10% को स्कॉलरशिप का लाभ दिया जाएगा|

10

900/- रुपए (प्रतिमाह)

कक्षा 9 वीं में 75% उपस्थिति एवं 70% अंक लाभार्थी के होने चाहिए

11

1200/- रुपए (प्रतिमाह)

उत्तराखंड बोर्ड की कक्षा 10 वीं परीक्षा में 80% अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं योजना का लाभ ले सकेंगे|

12

1200/- रुपए (प्रतिमाह)

कक्षा 11 वीं में 75% उपस्थिति एवं 75% अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं योजना का लाभ प्राप्त करेंगे|

 

मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना के लिए प्रतियोगी परीक्षा के जरिए किया जाएगा चयन

  • मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना के लिए यह स्कॉलरशिप योग्य चयनित छात्रों को प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना के लिए छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन SCERT उत्तराखंड देहरादून द्वारा आयोजित किया जाएगा|
  • प्रतियोगी परीक्षा के आधार पर कुल प्रतिभागी बच्चों में से 10% श्रेष्ठ छात्र-छात्राओं को योजना का लाभ मिलेगा|
  • लाभार्थी छात्र-छात्राओं को अधिकतम 1 साल तक राज्य सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से हर महीने स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी|
  • इस योजना के लिए छात्र-छात्राओं को सरकारी शिक्षा संस्थानों में कक्षा 5 वीं संस्थागत रूप से पास करना अनिवार्य होना चाहिए|
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षा में 5% की छूट का लाभ मिलेगा|

Medhavi Chhatra Protsahan Chatravriti Yojana के लिए पात्रता

  • लाभार्थी को उत्तराखंड राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • राज्य के सरकारी शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत विद्यार्थी ही योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे|
  • कक्षा 6वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राएं इस योजन का लाभ प्राप्त कर सकेंगे|
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्र-छात्राओं को भी योजना के दायरे मे रखा गया है|

मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड (बच्चे का)
  • आधार कार्ड (माता-पिता का )
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • शैक्षिक योग्यता दस्तावेज
  • बैंक खाता विवरण 
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ 
  • मोबाइल नंबर
उत्तराखंड मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना के लाभ व विशेषताएँ 
  • मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत राज्य के छात्रों को वेहतर भविष्य की प्राप्ति के लिए उत्तराखंड सरकार ने की है|
  • इस योजना के माध्यम से कक्षा 6वीं से 12वीं तक के बच्चों को 75% उपस्थिति के आधार पर स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी|
  • इस योजना के दवारा हर महीने 600 से 1200 रुपए तक की स्कॉलरशिप पात्र बच्चों को  प्रदान की जाएगी।
  • स्कॉलरशिप की राशि को लाभार्थी के बैंक खाते मे स्थानातरित किया जाएगा|
  • प्रदेश के लगभग 55000 बच्चे इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। जिनमें से कक्षा 6 से 8 वीं तक के बच्चों की संख्या 24000 निर्धारित की गई है|
  • इसके अलावा 9वीं से 10वीं तक के 15000 विद्यार्थी स्कॉलरशिप का लाभ लेंगे और 11वीं व 12वीं के 16000 से अधिक छात्र पात्रता के आधार पर स्कॉलरशिप ले सकेंगे|
  • छात्र-छात्राओं की उपस्थिति के आधार पर ही उन्हे इस योजना का लाभ मिलेगा।
  • अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्र छात्राओं के लिए प्रतियोगी परीक्षा में 5% अंक की छूट का प्रावधान रखा गया है|
  • Medhavi Chhatra Protsahan Chatravriti Yojana बच्चों के भविष्य को वेहतर वनाएगी|
  • उन बच्चों को भी इस योजना का लाभ लेने मे प्रेरणा मिलेगी, जो पढाई मे कमजोर हैं|
  • इस योजना के शुरू होने से अब बच्चों को अपनी पढाई आर्थिक तंगी के चलते अधूरी नही छोड़नी पडेगी|
मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना का उद्देश्य 

मेधावी छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान कर उन्हे आगे की पढ़ाई करने मे सहायता प्रदान करना है|

Application for the Medhavi Chhatra Protsahan Chatravriti Yojana 

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को अपने स्कूल के प्रधानाचार्य से संपर्क करना है|
  • योजना के लिए आवेदन स्कूल दवारा ही किया जाएगा|
  • योजना का लाभ लेने वाले छात्रों से आवेदन फॉर्म स्कूल दवारा ही भरवाएं जाएंगे|

UK Medhavi Chhatra Protsahan Chatravriti Scheme – Helpline Number

  • इस योजना के सवंध मे अधिक जानकारी आवेदक दवारा स्कूल से ही प्राप्त की जा सकती है|