One State One Uniform Yojanaमहाराष्ट्र सरकार ने सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए एक राज्य एक वर्दी योजना को शुरू करने का ऐलान किया है| इस योजना के माध्यम से प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों के बच्चों को एक जैसी वर्दी दी जाएगी| बच्चों को एक जैसी वर्दी मिलने से सरकारी स्कूलों की पहचान वढेगी और दूसरे बच्चों का रुझान सरकारी स्कूलों मे पढने की ओर अग्रसर होगा| क्या है One State One Uniform Yojana, कैसे मिलेगा इसका लाभ और इसके लिए आवेदन प्रक्रिया क्या होगी| ये सारी जानकारी हम आपको इस लेख के जरिए उपलवध करवा रहे हैं|

Maharashtra One State One Uniform scheme

Maharashtra One State One Uniform Yojana

महाराष्ट्र सरकार ने प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में पढने वाले बच्चों के लिए एक राज्य एक यूनिफॉर्म योजना को शुरू किया है। इस योजना के जरिए सभी सरकारी स्कूलों के बच्चों को एक जैसी स्कूल यूनिफ़ॉर्म प्रदान की जाएगी| ये योजना इसी शैक्षणिक वर्ष से लागू की जाएगी। One State One Uniform Yojana के लागु होने से हर सरकारी स्कूल के छात्र एक जैसी यूनिफॉर्म में नजर आएंगे। राज्य के छात्र-छात्राएं 03 दिन सरकारी योजना की यूनिफॉर्म और 03 दिन स्कूल द्वारा निर्धारित यूनिफॉर्म को पहन कर आएंगे| यूनिफॉर्म के साथ-साथ इन बच्चों को जूते भी उपलब्ध करवाए जाएंगे।

Key Highlight One State One Uniform Yojana

योजना का नामएक राज्य एक वर्दी योजना
किसके दवारा शुरू की गईमहाराष्ट्र सरकार दवारा
लाभार्थीसरकारी स्कूलों मे पढने वाले छात्र-छात्राएं
प्रदान की जाने वाली सहायतास्कूल की ड्रेस एक जैसी प्रदान करना
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन

 

 Maharashtra One State One Uniform

महाराष्ट्र एक राज्य एक वर्दी योजना के लिए पात्रता

  • लाभार्थी को महाराष्ट्र राज्य का निवासी होना चाहिए|
  • सरकारी स्कूलों मे पढने वाले बच्चे योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे|  

One State One Uniform Yojana के लाभ व विशेषताएं 

  • एक राज्य एक वर्दी योजना की शुरुआत महाराष्ट्र के सरकारी स्कूलों मे पढने वाले बच्चों के लिए की गई है|
  • इस योजना के जरिए सरकारी स्कूलों मे पढने वाले छात्रों को एक जैसी स्कूल यूनिफॉर्म प्रदान की जाएगी|
  • छात्रों के लिए ये स्कूल यूनिफॉर्म पहने के लिए अलग-अलग दिन निधारित किए गए हैं|
  • छात्र 03 दिन सरकारी योजना की यूनिफॉर्म और 03 दिन स्कूल द्वारा निर्धारित यूनिफॉर्म पहनकर स्कूल आएंगे|
  • यूनिफ़ॉर्म के साथ-साथ इन बच्चों को पुस्तके व जूते भी प्रदान किए जाएंगे|
  • बच्चों को एक जैसी ड्रेस मिलने से उनके रहन सहन मे काफी वदलाब आएगा|
  • इस योजना से प्रेरित होकर दूसरे बच्चे भी सरकारी स्कूलों मे पढ़ने के लिए आएंगे|
  • इस योजना को पूरे राज्य मे शैक्षणिक वर्ष से लागू कर दिया जाएगा|
  • इस योजना से सरकारी स्कूलों मे पढ़ने वाले बच्चों को दूसरे स्कूलों की तरह वेहतर सुविधाएं प्रदान कि जाएगी, ताकि वे स्कूल को वदल न सके|

एक राज्य एक वर्दी योजना का उद्देश्य 

सरकारी स्कूलों मे पढ़ने वाले बच्चों को एक जैसी यूनिफॉर्म प्रदान कर शिक्षा के स्तर मे सुधार लाना है|

Maharashtra One State One Uniform Yojana – Registration

  • एक राज्य एक वर्दी योजना के तहत बच्चों को एक जैसी स्कूल ड्रेस सरकारी स्कूलों से प्राप्त होगी|
  • स्कूल ड्रेस वनाने के लिए बच्चे के लिए कपडे का आर्डर दिया जाएगा|
  • फिर इसे टेलर दवारा सिला जाएगा|
  • जब टेलर वर्दी वनाने का कार्य कर लेगा, तो वह इसे स्कूल को सौंप देगा|
  • इसके बाद जो ड्रेस सिल जाएगी, उसे कक्षा के अनुसार बच्चों को प्रदान की जाएगी|
  • बच्चों को ये ध्यान रखना होगा कि – 03 दिन उन्हे सरकारी योजना की यूनिफॉर्म और 03 दिन स्कूल द्वारा निर्धारित यूनिफॉर्म मे स्कूल आना होगा|

One State One Uniform Scheme – Helpline Number

  • योजना के सवंध मे अधिक जानकारी आवेदक दवारा स्कूल से प्राप्त की जा सकती है|