UP Apprenticeship Scheme – उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए अप्रेंटिसशिप योजना को लागु किया है| इस योजना के माध्यम से युवाओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि उन्हे रोजगार आसानी से मिल सके| क्या है – Apprenticeship Scheme, कैसे मिलेगा इसका लाभ और इसके लिए रजिस्ट्रेशन कैसे की जाएगी| ये सारी जानकारी हम आपको इस आर्टीकल के जरिए उपलवध करवा रहे हैं|

 UP Apprenticeship Yojana

Uttar Pradesh Apprenticeship Scheme

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने राज्य के युवाओं के लिए अप्रेंटिसशिप योजना की शुरुआत की है| इस योजना के माध्यम से स्नातक पास युवाओं को कंपनियों व प्रतिष्ठानों द्वारा अप्रेंटिसशिप करने के अवसर उपलवध करवाए जाएंगे और इन युवाओं को अप्रेंटिस भत्ता भी दिया जाएगा| इस योजना का लाभ तकनीकी विषयों से जुड़े युवाओं के साथ-साथ BA, BSc and B.Com करने वाले युवाओं को भी प्रदान किया जाएगा| 

अप्रेंटिसशिप योजना के मुख्य बिंदु

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने राज्य के 74वें स्थापना दिवस के अवसर पर गोमतीनगर स्थित अवध शिल्प ग्राम में अप्रेंटिसशिप योजना की शुरुआत की है| योजना को शुरू करते हुए मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि ये योजना प्रदेश के उन युवाओं को सशक्त वनाएगी, जो अप्रेंटिस करना चाहते हैं| अप्रेंटिस करके युवाओं के लिए रोजगार के अवसर प्रदान किए जा सकेंगे| इस योजना के लिए अगले साल में लगभग 7 लाख से ज्यादा युवाओं को जोड़ा जाएगा। उस संस्थान में जहां 30 से ज्यादा नागरिक काम कर रहे हैं, वहां कंपनी निश्चित संख्या के आधार पर छात्रों को नौकरी के लिए रखेगी। जिन युवाओ को नौकरी के लिए रखा जाएगा, वहाँ पे केंद्र और राज्य सरकार उन संस्थाओं को एक निश्चित मानदेय के रूप में भत्ता भी उपलब्ध करवाएगी। 

Key Highlight Apprenticeship Scheme 

योजना का नामअप्रेंटिसशिप योजना
किसके दवारा शुरू की गईउत्तर प्रदेश सरकार दवारा
लाभार्थीराज्य के युवा नागरिक 
प्रदान की जाने वाली सहायतारोजगार हेतु सहायता प्रदान करना  
वेतन भत्ता9,000/- रुपए (प्रति माह)
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटapprenticeshipindia.gov.in

 

उत्तर प्रदेश अप्रेंटिसशिप योजना के लिए पात्रता-मानदंड

  • आवेदक को उत्तर प्रदेश राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • तकनीकी विषयों, BA, BSc and BCom करने वाले छात्र-छात्राएं योजना का लाभ लेने के लिए पात्र हैं|

UP Apprenticeship Scheme के लिए जरूरी दस्तावेज 

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता विवरण 
  • मोबाइल नम्वर
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटोग्राफ 

UP अप्रेंटिसशिप योजना के लाभ व विशेषताएं 

  • अप्रेंटिसशिप योजना को उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के युवाओं के लिए शुरू किया है| 
  • इस योजना के जरिए राज्य के पात्र युवाओं को उनकी योग्यता के आधार पर ट्रेनिग दी जाती है, ताकि उन्हे रोजगार प्राप्त करने मे मदद मिल सके|
  • इस योजना के लिए युवाओं को सरकारी, गैर-सरकारी, सहकारी, निगम और निजी उद्योगों मे प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा|
  • युवाओं को दिया जाने वाला प्रशिक्षण निशुल्क होगा|
  • अप्रेंटिसशिप योजना के तहत ग्रेजुएट हुए युवाओं को कंपनियों व प्रतिष्ठानों द्वारा अप्रेंटिसशिप करने के अवसर मिलेंगे|
  • प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद इन युवाओं को 9000/- रुपए का वेतन भत्ता भी दिया जाएगा।
  • लाभार्थियों को दी जाने वाली भत्ता राशि सीधे उनके बैंक अकाउंट मे जमा की जाएगी|
  • इस योजना का लाभ टेक्नीकल विषयों से जुड़े युवाओं के साथ-साथ बीए, बीएससी और बीकॉम करने वाले युवाओं को भी मिलेगा। 
  • इस योजना से प्रदेश के युवाओं को रोजगार आसानी से मिल सकेगा|
  • युवाओं को इस योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा|
  • इस योजना से राज्य मे बेरोजगारी दर मे कमी आएगी|
  • UP Apprenticeship Yojana युवाओं को आत्म-निर्भर वनाएगी|
  • अप्रेंटिसशिप योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन मोड के जरिए किए जाएंगे|

Uttar Pradesh Apprenticeship Yojana का उद्देश्य 

राज्य के युवाओं को रोजगार उपलवध करवाने के लिए कंपनियों व प्रतिष्ठानों द्वारा अप्रेंटिसशिप करने के अवसर देना है, ताकि युवाओ को अपनी इच्छा अनुसार रोजगार मिल सके और उनकी आमदनी मे भी सुधार लाया जा सके|

Online Registration For the Uttar Pradesh Apprenticeship Yojana

  • सवसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा|
  • अब आपके सामने होम पेज खुल जाएगा|
  • इस पेज मे आपको Candidate Login/ Register के विकल्प पे किलक करना है|
  • फिर आपको Register as a Candidate वाले कॉलम पे टिक कर देना है|
  • इसके बाद आपको मोबाइल नम्वर और इमेल-आईडी दर्ज करके Register के बटन पे किलक करना होगा|
  • इस प्रक्रिया का पालन करके आप सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन कर सकोगे|

UP Apprenticeship Yojana Login Process

  • सवसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा|
  • अब आपको Candidate Login/ Register के विकल्प पे किलक करना है|
  • उसके बाद आपको Login as a Candidate वाले कॉलम पे टिक कर देना है|
  • फिर आपको E-mail दर्ज करके Submit के बटन पे किलक करना होगा|
  • इस तरह आपके दवारा सफलतापूर्वक Login कर दिया जाएगा|

How to Check Application Status

  • सवसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा|
  • अब आपको Apprentices के ऑपशन पे किलक करना है, फिर आपको Apprenticeship Status के लिंक पे किलक कर देना होगा|
  • इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा|
  • इस पेज मे आपको Register Number/ Date Of Birth/ Father/ Guardian Name/ UID जैसी जानकारी दर्ज करनी होगी|
  • फिर आपको Search के बटन पे किलक कर देना होगा|
  • इस बटन पे किलक करते ही Application Status से सवंधित जानकारी आपके कम्प्यूटर स्क्रीन पे आ जाएगी|