Earned Salary Advance Withdrawal Access Yojana – राजस्थान सरकार ने प्रदेश के कर्मचारियों के लिए अर्जित वेतन अग्रिम आहरण पहुंच योजना की शुरुआत की है| इस योजना के माध्यम से कर्मचारियों को मासिक वेतन देने से पहले एडवांस विड्रोल की सुविधा का लाभ दिया जाएगा, ताकि आपात सिथति पर कर्मचारियों को आर्थिक विपदा का सामना न करना पडे| क्या है Earned Salary Advance Withdrawal Access Yojana, कैसे मिलेगा इसका लाभ और इसके लिए आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी हम आपको इस लेख के जरिए उपलवध करवा रहे हैं|
Rajasthan Earned Salary Advance Withdrawal Access Yojana
राजस्थान सरकार ने राज्य के कर्मचारियों के लिए अर्जित वेतन अग्रिम आहरण पहुंच योजना को शुरू किया है| इस योजना के जरिए प्रदेश के कर्मचारियों को अपना मासिक वेतन निश्चित समय से पहले एडवांस विड्रोल करने की सुविधा मिलेगी| इस सुविधा से नागरिको को आपात सिथति या अचानक किसी भी खर्चे की पूर्ति के लिए मदद मिलेगी| जो भी कर्मचारी एडवांस विड्रोल करेंगे, वे इस पैसे का भुगतान अगले महीने में कर सकेंगे।
Key Highlight Earned Salary Advance Withdrawal Access Yojana
योजना का नाम | अर्जित वेतन अग्रिम आहरण पहुंच योजना |
किसके दवारा शुरू की गई | राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी दवारा |
लाभार्थी | राज्य के कर्मचारी |
प्रदान की जाने वाली सहायता | आपात सिथति मे पैसे के भुगतान की सुविधा देना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन / ऑफ़लाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | जल्द शुरू की जाएगी |
अर्जित वेतन अग्रिम आहरण पहुंच योजना के तहत पड़ने वाली पैसे की जरूरत
अर्जित वेतन अग्रिम आहरण पहुंच योजना के माध्यम से पैसे की जरूरत लाभार्थी को निम्न सिथति मे पड सकती है, जिसका विवरण इस प्रकार है –
- जरूरी सामान की खरीददारी करना
- प्रसंग के दौरान
- आपातकालीन चिकित्सा
- परिवार को सपोर्ट करना
- एजुकेशन फीस की भरपाई
- अन्य
अर्जित वेतन अग्रिम आहरण पहुंच योजना के लिए पात्रता-मानदंड
- आवेदक को राजस्थान राज्य का निवासी होना चाहिए|
- स्थायी कर्मचारी योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे|
Earned Salary Advance Withdrawal Access Yojana के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- कर्मचारी ID
- मोबाइल नम्वर
- बैंक खाता विवरण
राजस्थान अर्जित वेतन अग्रिम आहरण पहुंच योजना के लाभ व विशेषताएं
- अर्जित वेतन अग्रिम आहरण पहुंच योजना को राजस्थान राज्य के कर्मचारियों के कर्मचारियों के लिए शुरू किया गया है|
- इस योजना के माध्यम से प्रदेश के कर्मचारियों को एंडवास भुगतान की सुविधा दिए जाने वाले वेतन से पहले जरूरत पडने पर दी जाएगी|
- एंडवास भुगतान की सुविधा मिलने से कर्मचारी जरूरत पडने पर होने वाले खर्चे की पूर्ति आसानी से कर सकेंगे|
- राजस्थान फाइनेंस सर्विस डिलीवरी लिमिटेड द्वारा Earned Salary Advance Withdrawal Access Yojana का संचालन किया जाएगा।
- इस योजना से राज्य के कर्मचारियों को “एनी टाइम सैलरी ऑन हैंड” का लाभ दिया जाएगा|
- राज्य के कर्मचारियों को एडवांस सैलरी उपलब्ध करवाने की योजना शुरू करने वाला राजस्थान देश का दूसरा राज्य वन गया है|
- इस योजना से अब कर्मचारियों को आर्थिक खर्चों की पूर्ति के लिए न तो बैंकों से लोन लेना पडेगा और न ही किसी से उधार लेना होगा|
- अर्जित वेतन अग्रिम आहरण पहुंच योजना से प्रदेश के कर्मचारी आर्थिक रूप से सशकत वनेगे|
राजस्थान अर्जित वेतन अग्रिम आहरण पहुंच योजना का उद्देश्य
राज्य के कर्मचारियों को अग्रिम वेतन भुगतान की सुविधा उपलब्ध करवाना है, ताकि उन्हे जरूरत पडने पर आसानी से पैसे मिल सके |
How to Apply Online for the Earned Salary Advance Withdrawal Access Yojana
लाभार्थीयों की सुविधा के लिए Earned Salary Advance Withdrawal Access Yojanaa के लिए लिंक सक्रिय कर दिया जाएगा, उसके बाद आवेदक इस लिंक पे क्लिक करके घर बैठे आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
Rajasthan Earned Salary Advance Withdrawal Access Yojana Download to Application Form PDF
जब आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी तो आवेदक को साइट के होम पेज मे “Earned Salary Advance Withdrawal Access Yojana Application Form Download” करने का लिंक मिलेगा| इस लिंक पे किलक करते ही आपके सामने Application Form PDF मे खुल जाएगा| जिसे आपको Download कर लेना है|
Mukhyamantri Earned Salary Advance Withdrawal Access Yojana – Helpline Number
जल्द ही लाभार्थीयों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नमवर भी शुरू किए जाएंगे, ताकि आवेदक दिए गए नम्वर पर फोन करके योजना के वारे मे जानकारी प्राप्त कर सके|