Nand Baba Milk Mission Yojanaउत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के किसानों को सशक्त वनाने के लिए नंद बाबा दुग्ध मिशन योजना को शुरू किया है| इस योजना के माध्यम से दूध उत्पादन करने वाले किसानों की आय मे वढोतरी लाई जाएगी, जिससे उनकी आर्थिक सिथति वेहतर वनेगी | क्या है Nand Baba Milk Mission Yojana, कैसे मिलेगा इसका लाभ और इसके लिए रजिस्ट्रेशन कैसे की जाएगी| ये सारी जानकारी हम आपको इस लेख के जरिए उपलवध करवा रहे हैं|

Nand Baba Milk Mission

UP Nand Baba Milk Mission Yojana

उत्तर प्रदेश के पशुधन और दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह जी ने दुग्ध मिशन योजना की शुरुआत की है| इस योजना के जरिए राज्य के पशुपालकों को उनके दूध की उचित कीमत प्रदान की जाएगी और जो भी किसान पशुपालन व्यवसाय से जुड़े होंगे, उनकी आय मे वढोतरी लाई जाएगी। Nand Baba Milk Mission Yojana से किसानों को देसी नस्ल की गाय खरीदने के लिए भी प्रोत्साहन दिया जाएगा। इसके साथ ही योजना का लाभ उन किसानो को भी प्रदान किया जाएगा, जो पशुओं के लिए चारा और पशु आहार बनाने की व्यवस्था करते हैं|

Key Highlight Nand Baba Milk Mission Yojana

योजना का नामनंद बाबा दुग्ध मिशन योजना
किसके दवारा शुरू की गईपशुधन और दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह जी दवारा
लाभार्थीराज्य के पशुपालक व किसान 
प्रदान की जाने वाली सहायता

दुग्ध उत्पादन करने वालों की आय में वढोतरी लाना

आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन / ऑफ़लाइन
आधिकारिक वेबसाइटजल्द शुरू की जाएगी

 

Nand Baba Milk Mission Yojana

प्रदेश के 05 जिलों में डेयरी किसान उत्पादक संगठन की होगी स्थापना 

नंद बाबा दुग्ध मिशन योजना के लिए वर्ष 2023-24 के पहले प्रोजेक्ट के रूप में उत्तर प्रदेश के 05 जिलों में 05 डेयरी किसान उत्पादक संगठन को स्थापित किया जाएगा। राज्य मे जहाँ भी इन डेयरी उत्पादक संगठन कि स्थापना होगी, वहाँ पे महिलाओं की अहम भूमिका रहेगी। आपको वता दें कि इस योजना के लिए सरकार ने 1000 करोड रुपए का निवेश किया है जिसका उपयोग किसानों व पशुपालकों को अनुदान देने के रूप मे किया जाएगा।

Nand Baba Milk Mission Yojana के लिए होगा समिति का गठन 

नंद बाबा मिल्क मिशन योजना के संचालन के लिए प्रदेश और जनपद स्तर पर समितियां बनाई जाएगी| जिसमें से प्रदेश स्तर पर मुख्य सचिव और जनपद स्तर पर DM की अध्यक्षता में समितियों का गठन किया जाएगा। इस मिशन के माध्यम से राज्य दूध उत्पादन के क्षेत्र में आने वाले वर्षों में 25% से अधिक वार्षिक वृद्धि के साथ प्रमुख स्थान पर आ जाएगा|

नंद बाबा दुग्ध मिशन योजना के लिए पात्रता-मानदंड 

  • आवेदक को उत्तर प्रदेश राज्य का निवासी होना चाहिए|
  • पशुपालक व किसान योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे|

Nand Baba Milk Mission Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पता
  • राशन कार्ड
  • बैंक खाता विवरण 
  • मोबाइल नम्वर
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटोग्राफ 

UP नंद बाबा दुग्ध मिशन योजना के लाभ व विशेषताऐं 

  • उत्तर प्रदेश सरकार ने नंद बाबा दुग्ध मिशन योजना की शुरुआत की है|
  • इस योजना के माध्यम से किसानों को उनकी दूध की उचित कीमत प्रदान की जाएगी|
  • जो लोग पशुपालन के व्यवसाय से जुडे हैं , उन्हे उन्नत नस्ल की गाय खरीदने पर राज्य सरकार दवारा प्रोत्साहन के साथ-साथ अनुदान भी प्रदान करने का प्रावधान है|
  • Nand Baba Milk Mission Yojana का लाभ पशुधन के लिए चार और पशु आहार बनाने वालों को भी मिलेगा, और उन्हें अनुदान के रूप मे सहायता भी प्रदान की जाएगी|
  • इस योजना के लिए राज्य सरकार दवारा जनपद और प्रदेश स्तर पर समिति का गठन किया जाएगा, ताकि योजना की निगरानी करना आसान हो सके|
  • वर्ष 2023-24 के जरिए प्रदेश के 05 जनपदों में पांच डेयरी किसान उत्पादक संगठन बनाए जाएंगे|
  • आपको वता दें कि नंद बाबा मिल्क मिशन के लिए सरकार ने 1000 करोड़ रूपए का बजट निर्धारित किया है|
  • इस योजना के लिए पात्र किसानों का डाटाबेस तैयार किया जाएगा, जिससे उन्हे योजनाओं का लाभ लेने मे आसानी होगी|
  • ये योजना पूरे राज्य मे चलाई जाएगी|
  • इस योजना का लाभ पाकर किसान आत्म-निर्भर वनेगे|

नंद बाबा दुग्ध मिशन योजना का उद्देश्य 

किसानों की आमदनी मे सुधार लाना है, ताकि पात्र लाभार्थीयों को योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया जा सके|

How to Apply Online for the Nand Baba Milk Mission Yojana

लाभार्थीयों की सुविधा के लिए Nand Baba Milk Mission Yojana के लिए लिंक सक्रिय कर दिया जाएगा, उसके बाद आवेदक इस लिंक पे क्लिक करके घर बैठे आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

UP Nand Baba Milk Mission Yojana Download to Application Form PDF

जब आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी तो आवेदक को साइट के होम पेज मे “Nand Baba Milk Mission Yojana Application Form Download” करने का लिंक मिलेगा| इस लिंक पे किलक करते ही आपके सामने Application Form PDF मे खुल जाएगा| जिसे आपको Download कर लेना है|

Nand Baba Milk Mission Scheme – Helpline Number

जल्द ही लाभार्थीयों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नमवर भी शुरू किए जाएंगे, ताकि आवेदक दिए गए नम्वर पर फोन करके योजना के वारे मे जानकारी प्राप्त कर सके|