MP Awas Sahayata Yojana – मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य मे शिक्षा का विस्तार करने के लिए आवास सहायता योजना की शुरुआत की है| इस योजना के जरिए प्रदेश मे अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के मैट्रिक पास छात्र- छात्राओं को पढाई करने के लिए हर महीने सरकार दवारा आवास के लिए भत्ता प्रदान किया जाएगा, ताकि छात्र विना किसी आर्थिक परेशानी के अपनी पढ़ाई कर सके| क्या है Awas Sahayata Yojana, कैसे मिलेगा इसका लाभ और इसके लिए रजिस्ट्रेशन कैसे की जाएगी| ये सारी जानकारी हम आपको इस लेख के जरिए उपलवध करवा रहे हैं|

awas sahayta

Madhya Pradesh Awas Sahayata Yojana

मध्य प्रदेश सरकार दवारा राज्य मे SC / ST के गरीब छात्रो के जीवन स्तर को वेहतर वनाने के लिए आवास सहायता योजना को शुरू किया गया है| इस योजना के माध्यम से उन छात्रों को आवास भत्ता प्रदान किया जाएगा, जिन्हें अध्ययन करने के लिए किराए के मकान मे रहना पड़ता है। अब राज्य सरकार ऐसे सभी छात्रों को 1000/- रूपए से 2000/- रूपए तक की भत्ता राशि प्रदान करेगी, जो पढाई करने के लिए घर से वाहर जाते हैं| लाभार्थी छात्र-छात्राओं को दी जाने वाली ये सहायता राशि सीधे उनके बैंक अकाउंट मे DBT मोड के जरिए भेजी जाएगी| Awas Sahayata Yojana का लाभ पाकर अब छात्र आर्थिक तंगी का सामना किए विना अपनी पढ़ाई पूरी कर सकेंगे|

Key Highlight Awas Sahayata Yojana

योजना का नामआवास सहायता योजना (आवास भत्ता योजना)
किसके दवारा शुरू की गईमध्य प्रदेश सरकार दवारा
विभागअनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग
लाभार्थीअनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग से सवन्ध रखने वाले छात्र-छात्राएं 
प्रदान की जाने वाली सहायताकिराए के मकान मे रहने वाले छात्रों को आवास भत्ता प्रदान करना 
आवास भत्ता राशि1000/- से 2000/- रूपए
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन / ऑफ़लाइन 
आधिकारिक वेबसाइटClick Here

 

आवास भत्ता योजना के तहत निर्धारित राशि 

राज्य सरकार द्वारा मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर एवं उज्जैन जैसे नगरों में पढाई करने वाले SC/ ST छात्रों को हर महीने 2000/- रूपए की दर से आवास भत्ता राशि प्रदान की जाएगी। जिले में रहकर पढ़ने वाले छात्रों को 1250/- रूपए एवं तहसील/ विकासखंड स्तर पर अध्ययन करने वाले छात्रों को 1000/- रूपए आवास भत्ता दिए जाने का प्रावधान है। 

Awas Sahayata Yojana क्यों शुरू की गई 

गरीब वर्ग से सवंध रखने वाले उन सभी परिवारों को लाभ प्रदान किया जाएगा, जिन्होंने 10 वीं और 12 वीं की पढाई पूरी कर ली है और वे आगे की पढाई करने के लिए कॉलेज मे एडमिशन लेते हैं| आपको वता दें कि राज्य मे कुछ क्षेत्र ऐसे हैं, पर जहाँ पर कॉलेज नहीं है और वहां पर छात्रों को रहने के लिए किराए का रूम लेना पड़ता है| ऐसे मे घर की आर्थिक सिथति अच्छी न होने के चलते इन छात्रों को अपनी पढाई वीच मे छोड़नी पडती है और ऐसे मे आगे की पढाई करने का सपना उनका मात्र सपना ही रह जाता है| इस समस्या को देखते हुए अब राज्य सरकार ऐसे छात्रों को हर महीने आवास भत्ता प्रदान करेगी, ताकि ये छात्र अपनी पढाई पूरी कर सकें|

MP आवास सहायता योजना के लिए पात्रता-मानदंड 

  • आवेदक को मध्य प्रदेश राज्य का निवासी होना चाहिए|
  • अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग से सवंध रखने वाले छात्र योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे|
  • आवेदक दवारा शासकीय अथवा मान्यता प्राप्त अशासकीय महाविद्यालयों में नियमित विद्यार्थी के रूप में प्रवेश लिया होना चाहिए|
  • छात्र किराए के कमरे या प्राइवेट छात्रावास में निवास कर रहा होना चाहिए|
  • परिवार की वार्षिक आय 6 लाख प्रतिवर्ष या इससे कम होनी चाहिए|

आवास सहायता योजना के लिए जरूरी दस्तावेज 

  • आधार कार्ड
  • शैक्षिक योग्यता दस्तावेज
  • विद्यार्थी जिस कक्षा में पढ़ रहा है उसका प्रमाण पत्र
  • मकान मालिक शपथ पत्र एवं एग्रीमेंट
  • SC/ ST का प्रमाण पत्र 
  • बैंक खाता विवरण 
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ 
  • मोबाइल नम्वर

MP आवास सहायता योजना के लाभ व विशेषताऐं 

  • आवास भत्ता योजना को मध्य प्रदेश सरकार ने SC/ ST वर्ग के छात्र-छात्राओं के के लिए शुरू किया है|
  • इस योजना के माध्यम से किराए पर रहने वाले उन सभी पात्र छात्रों को1000 से ₹2000 की दर से नियमानुसार आवास भत्ता प्रदान किया जाएगा|
  • आवास भत्ता राशि आवेदक के बैंक खाते मे DBT मोड के जरिए भेजी जाएगी|
  • Awas Sahayata Yojana का संचालन अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा किया जाएगा|
  • विद्यार्थी को इस योजना का लाभ लेने के लिए प्रतिवर्ष अपना आवेदन नवीनीकरण करना होगा|
  • इस योजना का लाभ पाकर छात्र आर्थिक रूप से मजबूत वनेगे|
  • ये योजना पूरे राज्य मे चलाई गई है|
  • आवास भत्ता योजना का लाभ लाभार्थी छात्रों को विना किसी भेदभाव के प्रदान किया जाएगा|
  • इस योजना से कॉलेज छोड़ने वाले विद्यार्थियों की दर में भी कमी देखने को मिलेगी|
  • ये योजना लाभार्थी छात्रों को आत्म-निर्भर वनाएगी|

Online Registration for the Awas Sahayata Yojana

  • सवसे पहले आवेदक को अधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा| 
  • अब आपके सामने होम पेज खुल जाएगा|
  • इस पेज मे आपको Awas Sahayta Yojana के लिंक पे किलक करना होगा|
  • इसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा|
  • इसमे आपको पुछी गई आवश्यक जानकारी भरनी होगी और मांगे गए दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे|
  • फिर आपको अंत मे Submit के बटन पे किलक कर देना होगा|
  • इस तरह आप योजना के अंतर्गत सफलतापूर्वक आवेदन कर सकोगे|

Offline Registration for the MP Awas Sahayata Yojana

  • सवसे पहले आवेदक को अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के ऑफिस मे जाना होगा|
  • उसके बाद आपको वहाँ से “Awas Sahayata Yojana” का आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा|
  • फिर आपको ये फार्म ध्यान से भरना है और इस फॉर्म के साथ जरूरी दस्तावेज अटैच कर देने हैं|
  • इस प्रक्रिया के बाद आपको ये फार्म वहाँ पे जमा करवा देना है, जहाँ से आपने इसे प्राप्त किया था|